मध्य प्रदेश के रीवा जिले से क्राइम की बड़ी खबर
काफी समय से नजर गड़ाए बैठे थे जैसे ही आवाज की चाहल पहल हुई तो बिना समय गवाए ही धर दबोचे
*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा अतरैला पुलिस के हत्थे में
पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश में डभौरा SDOP डीपी सिंह के मार्गदर्शन में अतरैला थाना प्रभारी आर एस सिंह बागरी को मिली बड़ी सफलता मुखीबर की सूचना पर 19 माह से फरार आरोपी सुरेश तिवारी उर्फ महाराज निवासी हरदहन को अतरैला थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अ.क्र.61/18 ,धारा376A.B. भ.द वि. एवं 3/4 पास्को एक्ट और SC. ST के तहत था मामला दर्ज उक्त कार्यवाही में स.उनि आर पी पांडेय , आर मनीष सेन का रही अहम भूमिका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें