माघ मेले में स्थापित किए गए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां मैं तैनात पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने हेतु उनकी समस्याएं सभी संबंधित विभागों के संज्ञान में लाना था
माघ मेला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न
प्रयागराज दस जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में पुलिस विभाग की स्थापना से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु बृहस्पतिवार को मेला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक का लक्ष्य माघ मेले में स्थापित किए गए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां मैं तैनात पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने हेतु उनकी समस्याएं सभी संबंधित विभागों के संज्ञान में लाना थ। इस बैठक में इन मूलभूत सुविधाओं में पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की व्यवस्था कराना, पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना, बिजली तथा अन्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं का संयुक्त रूप से निराकरण किया गया।
साथ ही माघ मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत साइनेज और घाट एरिया पर भी निर्णय लिए गए। इस वर्ष श्रद्धालुओं की मदद हेतु 400 से अधिक साइनेज की व्यवस्था की गई है। इसमें 70 फ़ीसदी दिशात्मक साइनेज और 30 फ़ीसदी सूचनात्मक साइनेज होंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सेक्टरों में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं जो कि लगभग 10000 स्क्वायर फीट के एरिया में होंगे।इस वर्ष माघ मेले क्षेत्र के 6 सेक्टरों को 3 जॉन और सात सर्किल में विभाजित किया गया है। हर जोन का इंचार्ज एक एडिशनल एसपी रैंक का अधिकारी होगा तथा हर सर्किल का इंचार्ज एक क्षेत्राधिकारी होगा।
पुलिस अथवा मेला प्रशासन के अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें