सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया

 


 *पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश* 
 *स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक – कमिश्नर डॉ. भार्गव* 


 *संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न* 


  *रीव



 कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक आयोजित की गई। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने त्योंथर तहसील के बसहट गांव में पशुओं की मौत हो जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के त्योंथर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त दल बनाकर गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान का परिवहन समय पर कराने एवं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा से किसी भी हालत में धान खराब नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग करें। उन्होंने शहर को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के लिए सभी अधिकारियों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में ही अधिकारियों को स्वच्छता एप डाउनलोड कराया और एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी यह एप डाउनलोड करायें। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई में अच्छा कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी 5 फरवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आयेगी। 


 *कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कहा कि जनता के सहयोग के बिना साफ-सफाई का कार्य संभव नहीं है।* 


 *शहर को साफ-सुथरा रखना केवल नगरीय निकाय की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सभी के सहयोग से ही शहर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है।* 



  कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। 
 कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि शत-प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के लिए खनिज विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने पेंशन प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग में चल रहे पुल निर्माण के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...