कलेक्टर बसंत कुर्रे प्रत्येक गुरूवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे
*कलेक्टर गुरूवार को करेंगे विभिन्न विभागों की समीक्षा*
*कलेक्टर की विभागीय समीक्षा बैठकें होगी गुरूवार को*
कलेक्टर बसंत कुर्रे प्रत्येक गुरूवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंग।इन बैठकों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी बैठकें कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार तथा बाणसागर सभागार में आयोजित होंगी। *कलेक्टर माह के प्रथम गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक कृषि आदान की समीक्षा करेंगे।* इसके लिए उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में कृषि मछली पालन, सहकारिता, पशुपालन, कृषि उपज मंडी, एमपी एग्रो, उद्यानिकी तथा सहकारी बैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक होगी। इसके लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रथम गुरूवार को ही शाम 4 बजे से 6 बजे तक रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा होगी। इस बैठक के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस बैठक में उद्योग, अग्रणी बैंक, अंत्यावसायी, ग्रामोंद्योग, पिछड़ावर्ग कल्याण, आईटीआई तथा आजीविका मिशन के अधिकारी शामिल रहेंगे।
*कलेक्टर हर माह के दूसरे गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से 2 बजे तक राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे।* इसी दिन कलेक्टर दोपहर बाद 3 बजे से ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में कार्यपालन यांत्रिकी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय तथा जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी शामिल रहेंगे। *कलेक्टर माह के तीसरे गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करेंगे।* इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस बैठक में स्वास्थ्य आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, सिविल सर्जन तथा पीएचई विभाग शामिल रहेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शिक्षा विभाग की समीक्षा होगी। इस बैठक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, शिक्षा मिशन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, प्राचार्य डाइट, जिला खेल अधिकारी, नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर तीसरे गुरूवार को ही शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित बैठक में शहरी विकास की समीक्षा करेंगे। इसके लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में नगर निगम, नगर परिषदों, अग्रणी बैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे।
*कलेक्टर माह के चौथे गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित बैठक में शिकायत शाखा को प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगे।* इसके लिए कलेक्ट्रेट की शिकायत शाखा के प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में ई-गवर्नेंस, लोक सेवा गारंटी, एनआईसी, सीएम हेल्पलाइन, सीएम मानिट तथा आधार पंजीयन से जुड़े अधिकारी शामिल रहेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आधोसंरचना विकास की समीक्षा की जायेगी। इसके लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग पीआईयू, नेशनल हाइवे, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सड़क विकास निगम, बाणसागर परियोजना, जिला योजना तथा सांख्यकी विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। *चौथे गुरूवार को ही शाम 4 बजे से आयोजित बैठक में वन, परिवहन, जिला पंजीयक, आबकारी, वाणिज्यकर तथा श्रम विभाग की समीक्षा की जायेगी।* इसके लिए जिला श्रमपदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके बाद पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी। सभी नोडल अधिकारियों को निर्धारित तिथि से पूर्व बैठक के एजेंडा बिन्दुओं से संबंधित जानकारी कलेक्ट्रेट में उपलब्ध कराने तथा निर्धारित तिथि में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें