*इंडिया पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस*
----------------------------------------
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा!*
नगर के इंडिया पब्लिक स्कूल में आजादी का सबसे बड़ा पर्वगणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया देशभक्ति गीतों पर विद्यालय में आये गणमान्य लोग झूम उठे प्राचार्य जितेंद्र बिल्थेर ने बताया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था हमारे देश का संविधान 26 जनवरी1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है इस दौरान तेन्दूखेड़ा नगर के जनप्रतिनिधि पंडित रामेश तिवारी शोभाराम नामदेव स्कूल संचालक देवेंद्र राय राकेश जायसवाल कमलेश जायसवाल बृजेश नामदेव आशीष नामदेव बलराम यादव (बल्लू दादा) कुलदीप उपाध्याय दीवाकर खरे एवं नगर के लोगों के साथ बच्चों के परिजन मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें