रीवा जिले से बड़ी खबर पत्रकार अरुण तिवारी की कलम से
*शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सुबह होते ही लूट के आरोपी को धर दबोचा*
*रीवा- शाहपुर*
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोपाल खण्डेल के निर्देश पर मऊगंज एसडीओपी एस.के. निगम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक वीरेद्र सिंह परिहार हमराह स्टाप के साथ आज सुबह होते ही बड़ी तत्परता के साथ एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गए आपको बता दें कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे मोबाइल के लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था प्रकरण दर्ज होने के बाद आज सुबह शाहपुर थाना प्रभारी के द्वारा बड़ी ही तत्परता से मुख्य आरोपी जुबेद अंसारी पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मऊगंज चक्रभाठी को पलसर वाहन क्रमांक mp17 mw1253 के साथ गिरफ्तारी करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गयाहै वहीं दूसरे फरार आरोपी रज्जन पिता बाबा खान निवासी मऊगंज की तलाश बड़े सर गर्मी से पुलिस द्वारा की जा रही है जिसमें अभी पीड़िता का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें