*नियम विरुद्ध तरीके से गैस पाइपलाइन डालने मांस कंपनी कर रही थी खुदाई*
*एनएचआई ने रोका कार्य कहा बिना अनुमति के कंपनी कर रही खुदाई*
*हाईवे के किनारे पाइपों के डंपिंग से दुर्घटनाओं का खतरा*
मनगवां लोगों के घरों तक एलपीजी गैस कनेक्शन की केंद्र सरकार की महती योजना को मास कंपनी द्वारा पलीता लगाया जा रहा जहां एक और पाइप लाइन डालने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने नियम और शर्तें रखी है उसके विपरीत मास कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है पथरहा से लेकर रीवा तक एलपीजी पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसको कार्य करने वाली मास कंपनी ने जहां एक और बेतरतीब ढंग से पाइप डालने का कार्य शुरू किया है वही शासन की गाइडलाइन को दरकिनार कर हाईवे के किनारे ही पाइप को डंप किया जा रहा है जबकि हाईवे पर लाखों वाहनों का आवागमन रहता है बड़ी दुर्घटना घट सकती है फिर भी हाईवे की पटरी से सटाकर पाइप लाइनों का लंबा कतार लगा दिया है हाईवे से उतरने के लिए पटरी तक नहीं बची है जबकि पूर्व के अनुबंध के अनुसार लास्ट के 3 मीटर गैस पाइपलाइन बिछाने और रखरखाव करने के लिए ही निर्देश दिए गए थे फिर भी मास कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से गैस पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया जहां एक और लास्ट के मीटरों में किसानों की फसल बर्बाद होगी वही इसके पहले भी पथरहा में कंपनी ने सैकड़ों एकड फसल को बर्बाद कर दिया है ना तो किसानों का नुकसानी ही दिया और ना ही किसी प्रकार की मदद क्षेत्रीय जनों में आक्रोश है और यह आक्रोश किसी दिन सड़कों पर भी आ सकता है
*एनएचआई ने पाइपलाइन खुदाई का बंद करया कार्य*
गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य करने वाली मास कंपनी नियम विरुद्ध तरीक से हाईवे के ग्रीन बेल्ट पर ही पाइप लाइन डालने का कार्य कर रही थी जिसे एन एच आई के अधिकारियों ने मौके पर जाकर रुकवा दिया कहां हमारे यहां से किसी प्रकार की अनुमति नहीं है बिना अनुमति के ही आपके द्वारा कार्य किया जा रहा है और वह भी हाईवे की पटरी के किनारे ही पाइप लाइनों का डंपिंग कर दुर्घटना को खुला चैलेंज दिया जा रहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें