एस ए एफ ग्राउंड रीवा में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई
*_रीवा जनपद सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी प्रभारी मंत्री के हाथों हुए सम्मानित_*
*रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री एवं रीवा कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*
एस ए एफ ग्राउंड रीवा में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ग।प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी को कर्मकार मंडल के पात्र हितग्राहियों को समय सीमा के भीतर लाभ दिलाने आदि कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के प्रशंसा पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री एवं रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी के इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के कारण रीवा जनपद पंचायत अन्य जनपद पंचायतों से उत्कृष्ट माना गया है। रीवा जनपद पंचायत को नंबर 1 की स्थिति में लाने का पूरा श्रेय निरंतर व अथक प्रयासरत रहने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी को माना जा रहा है।यदि समस्त विभागों के उच्चाधिकारी इसी प्रकार कार्यरत हो जाएं तो विभागों का नाम रौशन किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें