देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर में पेट्रोल पंप संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रानिक सिस्टम से चलता
*_पेट्रोल टंकी 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ सुधार उपभोक्ता काफी है परेशान_*
*💥मऊगंज सीतापुर से बड़ी खबर💥*
देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर में पेट्रोल पंप संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रानिक सिस्टम से चलत है और यही मुख्य वजह है कि पेट्रोल पंप में उपभोक्ता कैसे परेशान हो रहे हैं।जी हा एक साल नही हुआ पेट्रोल टंकी खुले अभी से लोगों को उठानी पड़ती है परेशानिया 24 घंटे हुए डीजल टंकी बंद हुए लेकिन अभी तक नही पहुँचे इंजीनियर जो कि इसी भरोसे रहते उपभोक्ता जनता पर काफी आक्रोश देखने-सुनने को मिला रहा कहा छुपे बैठे संचालक ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें