*चाकघाट में तेज रफ्तार बोलेरों वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर।*
चाकघाट के नेशनल हाइवे-30 चाकघाट थाने के समीप बोलेरों वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोक, वहीं बोलेरों सहित चालक मौके से हुआ फरार, घायल व्यक्ति को चाकघाट के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, बताया गया कि लगभग 3:30 पीएम के करीब बाइक क्रमांक- एमपी 19 एमएच 9958 में सवार व्यक्ति चाकघाट से होते हुए शंकरगढ़ प्रयागराज की ओर जा रहा था तभी प्रयागराज यूपी की तरफ से गलत साइड से आ रहीं बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए मौके से रफ्फूचक्कर हो गया, वहीं घटना के बाद घटना स्थल पर आस-पास लोग की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे बाद जागरूक व्यक्ति शिवा गुप्ता ने घटना की जानकारी तुरंत चाकघाट पुलिस को दी जहाँ सुचना पाते ही मौके पर पहुँची डायल 100 द्वारा घायल को तुरंत चाकघाट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और करवाया गया उपचार। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति मैहर हरदासपुर निवासी अनिवेश सिंह पिता इन्द्रभान सिंह उम्र 29 वर्ष जो हेलमेट पहने हुआ था जिससे उसे मामूली चोट आई हैं। चाकघाट पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही करीं जा रहीं हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें