सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्य प्रदेश में पंचायतों का चुनाव प्रथम चरण 26 फरवरी , द्वितीय चरण 1 मार्च तृतीय चरण 5 मार्च

*पंचायत चुनाव की संभावित चुनाव सारणी 26 फरवरी 1 मार्च और 5 मार्च को हो सकता है पंचायत चुनाव* मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की बिगुल बजने वाला है जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया जारी है पर विशेष सूत्रों से खबर आ रही है की मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायतों का चुनाव होगा! जिसमें प्रथम चरण 26 फरवरी 2020, द्वितीय चरण 1 मार्च 2020,वा तृतीय चरण 5 मार् 2020, को चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है! अभी चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर इन तारीखों को चुनाव आयोग ने बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी शुरू कर दिया है !वैसे भी अधिसूचना से पहले जो भी चुनाव संबंधी कार्य थे यहां तक आरक्षण प्रक्रिया भी पूर्ण होने जा रही है! पंच सरपंच के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है कल यानी  30 जनवरी  को जनपद और जिला पंचायत के वाडो का आरक्षण होना है! वहीं 3 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का भोपाल मे आरक्षण होगा है!संभावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण बाद किसी भी दिन पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी हो सकती है आचार संहिता!

स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत और भृष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ ने अपने विचार व्यक्त किये।

*नेहरू युवा केंद्र दमोहतत्वाधान में  संकल्प से सिद्धि की ओर-नये भारत के लिये युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन * --------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता!* नेहरू युवा केंद्र दमोह के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के द्वारा  मंगलवार  को शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी विद्यालय तेन्दूखेड़ा में  संकल्प से सिद्धि की ओर-नये भारत के लिये युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम पर एक  दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई,जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत और भृष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पं.रमेश तिवारी(रिटायर्ड उप संचालक उद्यानिकी), डॉ.ओ.पी.अवस्थी(रिटायर्ड आयुष अधिकारी एवं अध्यक्ष पेंशनर एसोशियसन),सौरभ श्रीवास्तव (जिला युवा समन्यवक नेहरू युवा केंद्र) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.पी.ठाकुर(वि.खं.शिक्षा अधिकारी),संजय अग्रवाल(प्राचार्य कन्या हायर सेंकण्डरी स्कूल),रजनी जैन(छात्रावास अधीक्षक) की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल स्कूल के प्राच...

इंडिया पब्लिक स्कूल में आजादी का सबसे बड़ा पर्व

*इंडिया पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस* ---------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा!* नगर के इंडिया पब्लिक स्कूल में आजादी का सबसे बड़ा पर्वगणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया देशभक्ति गीतों पर विद्यालय  में आये गणमान्य लोग झूम उठे प्राचार्य जितेंद्र बिल्थेर ने बताया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था हमारे देश का संविधान 26 जनवरी1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है इस दौरान तेन्दूखेड़ा नगर के जनप्रतिनिधि पंडित रामेश तिवारी शोभाराम नामदेव स्कूल संचालक देवेंद्र राय राकेश जायसवाल कमलेश जायसवाल बृजेश नामदेव आशीष नामदेव बलराम यादव (बल्लू दादा) कुलदीप उपाध्याय दीवाकर खरे  एवं नगर के लोगों के साथ बच्चों के परिजन मौजूद थे

नर्मदा नदी में डूब रही एक ही परिवार की तीन लड़कियों की नदी में कूद कर जान बचाई थी

*तीन लड़कियों की जान बचाने वाले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव का वित्त मंत्री ने किया सम्मान* ---------------------------------------- *मानवता का संदेश देकर समाज का नाम रोशन करते हुए बल्ली रजक* ---------------------------------------- *विशाल रजक भोपाल - गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश शासन केबिनेट वित्त मंत्री तरुण भनोट जी द्वारा रजक समाज की आन बान शान एवं रजक महासंघ मध्यप्रदेश एबीआरएम के प्रदेश महासचिव बल्ली रजक (रामभरत) के द्वारा विगत 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर भेड़ाघाट जबलपुर के सरस्वतीघाट नर्मदा नदी में डूब रही एक ही परिवार की तीन लड़कियों की नदी में कूद कर जान बचाई थी इस सराहनीय कार्य करने पर बरगी विधाय संजय यादव द्वारा बधाई दी थी। इस घटना की जानकारी जब मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री तरुण भनोट एवं जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव एसपी अमित सिंह को लगी तो उन्होंने सराहना करते हुए बल्ली रजक को पहले बधाई दी एवं देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वित्त मंत्री तरुण भनोट कलेक्टर भरत यादव एसपी अमित सिंह द्वारा बल्ली रजक को प्रशस्ति पत्र देकर पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम मे...

प्रतियोगिता का फाइनल मैच अमन यंग क्लब तेजगढ़ ओर मां शारदा क्लब पतलोनी के मध्य

*अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने जीता संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट* ---------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता! * अमन यंग स्टेडियम  तेजगढ़ में विगत 12 जनवरी से चल रही स्व. विभांशु दीक्षित स्मृति संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ । प्रतियोगिता का फाइनल मैच अमन यंग क्लब तेजगढ़ ओर मां शारदा क्लब पतलोनी के मध्य खेला गया । इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं की दर्शकों को मैदान के बाहर जहां जगह मिली वहां बैठ गया मैदान के चारों ओर दर्शक दिख रहे थे इसमें तेजगढ़ क्षेत्र के समीपस्थ गाँवो के अलावा बाहर से भी दर्शक मैच देखने के लिए आये ।इस फाइनल मैच में टॉस प्रक्रिया तेजगढ़ थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने सम्पन्न कराया जिसमे अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ , निर्धारित पंद्रह ओवर मैं तेजगढ़ की ओर से सचिन ने 28 , हेमंत ने 69 रन , गौरी शोऐब पठान ने कम गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 रनों के योगदान से 172 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया । जबाब में उतरी पतलोनी टीम की शुरआत अच्...

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज 11:00 बजे रीवा पहुंचें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय

अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के 2020 दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न   रीवा मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज 11:00 बजे रीवा पहुंचें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्याल रीवा के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल  हुए दीक्षांत समारोह के दौरान 72 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया  27 पीएचडी धारकों को भी मेडल प्रदान किया अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में आज दिनाँक 28/01/2020 को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाकर शुरू किया गया  विश्विद्यालय की छात्रों ने सुनहरा गीत गाया इसके बाद कुलपति पियूष रंजन के द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का फूल माला के साथ स्वागत किया गया । दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के अगली कड़ी में सभी phd के छात्रों को पीएचडी का प्रमाण पत्र राज्यपाल के द्वारा सभी छात्रों को  दिया गया । इसके बाद सभी phd उपाधि बाले छात्रों  सपथ दिलाई गई। वही उच्च शिक्षा मंत्री जितू पटवारी के द्वारा लगभग 100 से ज्यादा विज्ञान, हिंदी , अंग्रेजी , गणित , संस्कृ...

स्थापना के बाद आज तक हर छात्र के दिल मे राज करती गुरुजनों की शिक्षा

       पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर हमेशा अपने प्रयासों से अग्रसर रहा है, स्थापना के बाद आज तक हर छात्र के दिल मे राज करती गुरुजनों की शिक्ष , कैम्पस में छात्रों की अलग-अलग प्रतिभाएं एक-दूसरे को दिल के करीव जोड़ती यादें,और उन्हीं यदों को एक-दूसरे के साथ ताजी करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे के द्वारा साल के फरवरी माह में रविवार के दिन एल्युमनी मीट की घोषणा कर दी गई थी। जिससे दिनांक 09 फरवरी 2020 रविवार के दिन  पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के छात्र एक बार पुनः अपने अपनों से मिलकर अपनी वर्षों की यादों को ताजी करेंगे।

तेज रफ्तार मिनी ट्रक जो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया , जिस घटना मे चालक की मौके पर ही मौत हो गई , 

🔥 *सीधी -  ब्रेकिंग न्यूज़* सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के चिलरी गाँव के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक जो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया , जिस घटना मे चालक की मौके पर ही मौत हो गई , सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची, मृतक चालक प्रमोद द्विवेदी उम्र 26 वर्ष आम्हा गाँव का निवासी बताया जा रहा है, घटना की वजह मिनी ट्रक के तेज रफ्तार और स्टेरिंग फेल हो जाना बताया जा रहा हैं, फिलहाल कमर्जी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच कर रही है।

एस ए एफ ग्राउंड रीवा में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई

*_रीवा जनपद सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी प्रभारी मंत्री के हाथों हुए सम्मानित_* *रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री एवं रीवा कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर  किया सम्मानित*     एस ए एफ ग्राउंड रीवा में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ग ।प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने  वाले प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी को कर्मकार मंडल के पात्र हितग्राहियों को समय सीमा के भीतर लाभ  दिलाने आदि कार्यों  को समय सीमा पर पूरा करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के प्रशंसा पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री एवं रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।रीवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी के इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के कारण रीवा जनपद पंचायत अन्य जनपद...

*अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया उसी पर खूब सुर्खियां बटोर रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल*

  *अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया उसी पर खूब सुर्खियां बटोर रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल *♦बड़ी खबर रीवा मऊगंज* हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद की बड़ी बड़ी बातें करने वाली भारतीय जनतापार्टी के विधायक खुद पार्टी की नीतियों और सिद्ध्यंतो का माखौल उड़ा रहे है।  इससे भाजपा के औरों से अलग पार्टी होने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।  गौ रतलब है की भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेसा ही भगवान राम को अपनी आस्था से जुड़ा बताते रहे हैं किन्तु उसकी ही पार्टी के विधायको के क्रिया कलापो से इस पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। मामला रीवा जिले के मऊगंज विधान सभा का है जहाँ से भाजपा के ही विधायक प्रदीप पटेल हनुमना मे आयोजित किसान संघ के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे जूते पहन कर रामायण गाते और पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।   विपक्ष ने इस पर विधायक की भगवान राम के प्रति आस्था और श्रद्धा पर सवाल उठाते हुये उन्हे उपदेश दे डाला।विपक्ष पूर्व मे भी विधायक के धरने को नौटंकी बताता रहा है।ये वही प्रदीप पटेल हैं जो जभी बसपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है और भाजपा को हमेसा मनुवादी पार्टी कहते आये हैं।  सू...

देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पति-पत्नी के बीच त​करार की अजीबोगरीब वजह सामने आई

*पत्नी बनाती थी टिकटॉक पर वीडियो, पति ने दी तलाक की अर्जी*   देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पति-पत्नी के बीच त​करार की अजीबोगरीब वजह सामने आ है। पति अपनी पत्नी के टिकटॉक पर वीडियो बनाने की लत से परेशान हो गया । नौबत यहां तक आ गई कि पति ने कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी दी है। बता दें, दोनों की शादी फरवरी 2019 में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में रहने वाले एक बिजनेसमैन की शादी की पिछले साल फरवरी में दिल्ली में रहने वाली युवती से हुई थी। पति ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि पत्नी शादी से पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी । शादी के बाद भी उसने वीडियो बनाने बंद नहीं किए। उसने इस बारे में पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई।   पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने अब अपनी ननद और देवर को भी टिकटॉक के वीडियो बनाने में शामिल कर लिया। इस वजह से घर के काम और परिवार की शांति भंग होने लगी। उसने कहा कि पत्नी के घरवालों से शिकायत की गई उन्होंने भी उसी का पक्ष लिया। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी वीडियो बनाने के चक्कर में घर के काम छोड़ देती है...

चाकघाट के नेशनल हाइवे-30 चाकघाट थाने के समीप बोलेरों वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर

*चाकघाट में तेज रफ्तार बोलेरों वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर।*  चाकघाट के नेशनल हाइवे-30 चाकघाट थाने के समीप बोलेरों वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोक, वहीं बोलेरों सहित चालक मौके से हुआ फरार, घायल व्यक्ति को चाकघाट के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, बताया गया कि लगभग 3:30 पीएम के करीब बाइक क्रमांक- एमपी 19 एमएच 9958 में सवार व्यक्ति चाकघाट से होते हुए शंकरगढ़ प्रयागराज की ओर जा रहा था तभी प्रयागराज यूपी की तरफ से गलत साइड से आ रहीं बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए मौके से रफ्फूचक्कर हो गया, वहीं घटना के बाद घटना स्थल पर आस-पास लोग की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे बाद जागरूक व्यक्ति शिवा गुप्ता ने घटना की जानकारी तुरंत चाकघाट पुलिस को दी जहाँ सुचना पाते ही मौके पर पहुँची डायल 100 द्वारा घायल को तुरंत चाकघाट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और करवाया गया उपचार। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति मैहर हरदासपुर निवासी अनिवेश सिंह पिता इन्द्रभान सिंह उम्र 29 वर्ष जो हेलमेट पहने हुआ था जिससे उसे मामूली चोट आई हैं। चाकघाट पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही करीं जा रहीं हैं।

*प्रदेश की 1148 पंचायतों में 300 करोड़ 80 लाख के  कराधान राशि घोटाले के जांच की माग*_

*(MP BREAKING) प्रदेश की 1148 पंचायतों के 300 करोड़ कराधान की राशि घोटाले की होगी जांच, मप्र राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एसीएस पंचायत मनोज श्रीवास्तव को लिखा पत्र (मामला मप्र में 14 वें वित्त आयोग की परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले की जिसमें जिला रीवा में अब तक 7 करोड़ से अधिक के सिद्ध घोटाले के बाद सम्पूर्ण मप्र में पंचायतों में कराधान घोटाले की जांच के आदेश हो चुके हैं)*     मप्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा 14 वें वित्त आयोग अन्तर्गत प्रदेश को जारी किए गए परफॉर्मेंस या निष्पादन ग्रांट में व्यापक अनियमितता प्रकाश में आयी है जिसके विषय में मप्र शासन के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की माग की गई है. इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश की 1148 पंचायतों में 300 करोड़ 80 लाख से अधिक के कराधान की राशि मे गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया है। जिस पर मप्र राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह को प्राप्त हुई शिकायत पर सूचना आयुक्त ने पंचायत मंत्रालय बल्लभ को पत्र लिखकर जांच के लिए कहा है।       ...

मध्य प्रदेश देश के बेहतर राज्यों में से एक होगा ---

कमलनाथ सरकार का एक वर्ष शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा एवं तकनीक व रोजगार की दृष्टि से शानदार है जिस प्रकार से पिछले 15 वर्षों में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा हर स्तर पर पिछड़ता जा रहा था एवं प्रदेश की स्थिति नाजुक बन गई थी पिछले 1 वर्षों मे जब से कांग्रेस की सरकार बनी है देश की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और माफियाओं एवं बलात्कारियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जा रहे हैं निश्चित ही मध्यप्रदेश बढ़ते कदम की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में हमारा मध्य प्रदेश देश के बेहतर राज्यों में से एक होगा -- --आशीष तिवारी( प्रदेश प्रभारी सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश)

यह सरकार प्रदेश की जनता को शराब मे डुबा कर मार डालेगी...

भोपाल आबकारी नीति पर शिवराज का आरोप... सरकार का फैसला एमपी को मदिरा प्रदेश बना देगा... तत्कालीन सरकार ने शराब दुकानें कम की थी. .. उप दुकानें खुलने से तिगनी और पांच गुना होगी... यह सरकार प्रदेश की जनता को शराब मे डुबा कर मार डालेगी.. रेप की घटनाएं नशे मे धुत होकर ही होती हैं... नशे के कारण अपराध बढ़ते हैं... सरकार प्रदेश को कहां ले जाना चाहती है... एक तरफ माफियाओं पर दंभ भरते है दूसरी तरफ शराब माफियों के हवाले प्रदेश को कर रहे हैं... सीएम को पत्र भी लिख रहा हूं... शराब की उप दुकानें खोलने के फैसले को सरकार वापस ले... यह राजनैतिक नही जनता और महिलाओं की भलाई के लिए है.. शिवराज सिंह चौहान।।।

राजश्री, कमलापसंद और ब्लैक लेबल गुटखा कंपनियों के ठिकानों पर छापे

  ईओडब्ल्यू का तीन गुटखा कंपनियो पर छापा ईओडब्ल्यू की गुटखा कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।  ईओ डब्ल्यू ने तीन गुटखा कंपनियों के गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्रियों पर मारा छापा। देर रात शुरू की कार्यवाही अब भी जारी।  राजश्री, कमलापसंद और ब्लैक लेबल गुटखा कंपनियों के ठिकानों पर छापेछापे के दौरान कारखानों में बाल श्रम और करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है ।  ईओडब्लू बीते 1 महीने से कर रहा था इन कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी ।  मुख्यमंत्री कमलनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने की कार्यवाही।  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही l एमपी ई बी  स्टेट जीएसटी  खाद्य विभाग और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्यवाही  गोविंदपुरा में चल रही कार्यवाही  तीनों कंपनियों के यहां छापे में मिले हैं 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला।  भारी मात्रा में गुटका में मिलावट भी पाई गयी।  शुरुआती अनुमान के अनुसार 400 से 500 करोड़ रूपए का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है  मौके पर जो मशीनें लगाई गई है उन मशीनों से कई ज्यादा...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की

*मऊगंज / सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन* _------------------------- मऊगंज से दीपक गुप्ता की कलम _       कड़ाके की ठंड और ठंड के मौसम में हो रही बरसात के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया केंद्र बंद कर स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में एकत्र हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी क अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही कार्यकर्ताओं ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया उनका वादा याद दिलाते हुए समान वेतनवृद्धि और नियमितीकरण करने की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा वेतन में कटौती किये जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहीं अल्का मिश्रा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई वेतनवृद्धि में पंद्रह सौ रुपये की कटौती को संविधान के विपरीत बताया उन्होंने मुख्यमंत्री...

गंगेव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 30 पंचायतों की रिकवरी

     📰*आस्था की शक्ति न्यूज़ पेपर*📰 *संजीव कुमार की कलम से*🖊️ गंगेव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 30 पंचायतों की रिकवरी बाबू राजेश सोनी के द्वारा गंगेव ब्लॉक में हुए भ्रष्टाचार का हुआ उजागर जिसमे 8 कऱोड का घपला हुआ था जिसकी रिकवरी के लिए  जिला सीईओ ने दिया सरपंच व सचिव को थमाया रिकवरी नोटिस जिसमे आने वाली पंचायत बेलवा पैकान ,बांस,लौरी खुर्द,क्योटी,रगुनाथगंज,देवास,कदैला,मदरी, सिरसा,तेंदुआ कोठार, दुबहा खुर्द,पनगड़ी कला,परासी, चौरी,कटहा, औकारी, चन्देह,बेला ,टिकुरी32,अकडल, संसारपुर,दुबगांव, सिसवा,पचोखर, बसौली2,बेलवा कुर्मियान,पूर्वा310,हीरुडीह इन सभी पंचायतो में आई 7 करोड़ की रिकवरी  आई यह RIT एक्टिविस्ट के द्वारा पता चला और इन पंचायतो में रिकवरी के साथ उन पर कानूनन कार्यवाही नही हुई जबकि शासन की संपत्ति का दुरुपयोग करना कानूनन अपराध माना जाता है लेकिन यहां पर कोई भी इन पर कार्यवाही नहीं हुई और ना ही शासन प्रशासन कोई कार्यवाही की ऐसा लगता है कि सभी आला अधिकारी एक ही जैसे हो गए हैं जो कि सभी भ्रष्टाचार की श्रेणी में लगातार आते जा रहे हैं

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज ने GRS को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त का आदेश जारी किया

*🛑*रोजगार सहायक ग्राम पंचायत राजिगवां वित्तीय प्रभार सचिव की संविदा सेवा समाप्त* **मुख्यालय से नदारद रहने के साथ ही समस्त योजनाओं में लापरवाही बरतने का पाये गये दोषी* मऊगंज- ग्राम पंचायतों में अनियमितता को लेकर दोषियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही जारी है उसी कड़ी में आज मऊगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रजिगवां के रोजगार सहायक वित्तीय प्रभार सचिव पबन दुबे को शासन की मनरेगा, आवास एवं नदी पुनर्जीवन जैसी कई हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक अनियमितता पाए जाने का दोषी पाया गया है जिसमेंं सी ई ओ द्वारा कई बार पंचायत के निरीक्षण दौरान  अनुपस्थित पाया जाना रीवा में निवास करना कारण बताओ सूचना पत्रों का जबाब नही देना उक्त कृत्यों में दोषी मानते हुए रोजगार सहायक पवन दुबे की संविदा सेवा मध्यप्रदेश राज्य रोजगार परिषद भोपाल के पत्र क्रमांक 3728 दिनांक 03/07/17की कंडिका 01 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त का आदेश जारी किय है।

 *संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न*    

   *पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश*   *स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक – कमिश्नर डॉ. भार्गव*   *संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न*     कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक आयोजित की गई। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने त्योंथर तहसील के बसहट गांव में पशुओं की मौत हो जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के त्योंथर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त दल बनाकर गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान का परिवहन समय पर कराने एवं उपार्जन केन्द्रों का ...

कलेक्टर बसंत कुर्रे प्रत्येक गुरूवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे

   *कलेक्टर गुरूवार को करेंगे विभिन्न विभागों की समीक्षा*   *कलेक्टर की विभागीय समीक्षा बैठकें होगी गुरूवार को*           कलेक्टर बसंत कुर्रे प्रत्येक गुरूवार को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंग ।इन बैठकों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी बैठकें कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार तथा बाणसागर सभागार में आयोजित होंगी। *कलेक्टर माह के प्रथम गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक कृषि आदान की समीक्षा करेंगे।* इसके लिए उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में कृषि मछली पालन, सहकारिता, पशुपालन, कृषि उपज मंडी, एमपी एग्रो, उद्यानिकी तथा सहकारी बैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक होगी। इसके लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रथम गुरूवार को ही शाम 4 बजे से 6 बजे तक रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा होगी। इस बैठक के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया ह...

गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य करने वाली मास कंपनी नियम विरुद्ध तरीके

*नियम विरुद्ध तरीके से गैस पाइपलाइन  डालने मांस कंपनी कर रही थी खुदाई* *एनएचआई ने रोका कार्य कहा बिना अनुमति के कंपनी कर रही खुदाई* *हाईवे के किनारे पाइपों के डंपिंग से दुर्घटनाओं का खतरा* मन गवां लोगों के घरों तक एलपीजी गैस कनेक्शन की केंद्र सरकार की महती योजना को मास कंपनी  द्वारा पलीता लगाया जा रहा जहां एक और पाइप लाइन डालने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने नियम और शर्तें रखी है उसके विपरीत मास कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है पथरहा  से लेकर रीवा तक एलपीजी पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसको कार्य करने वाली मास कंपनी ने जहां एक और बेतरतीब ढंग से पाइप डालने का कार्य शुरू किया है वही शासन की गाइडलाइन को दरकिनार कर हाईवे के किनारे ही पाइप को डंप किया जा रहा है जबकि हाईवे पर लाखों वाहनों का आवागमन रहता है बड़ी दुर्घटना घट सकती है फिर भी हाईवे की पटरी से सटाकर पाइप लाइनों का लंबा कतार लगा दिया है हाईवे से उतरने के लिए पटरी तक नहीं बची है जबकि पूर्व  के अनुबंध के अनुसार लास्ट के 3 मीटर  गैस पाइपलाइन बिछाने और रखरखाव करने के लिए ही निर्देश दिए गए थे फिर भी मास कंपनी क...

रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में

*लूट के तीन आरोपी पकड़ाए सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व मे शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने मुखबिर से सूचना मिली अलग-अलग क्षेत्रों से तीन लूट के आरोपी को पकड़ा आरोपी कमल सिंह पिता गोरेलाल उम्र 18 निवासी कबाड़ी मोहल्ला नीरज साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 18 वर्ष निवासी कटरा सुमित जैसवाल पिता यज्ञ सेन उम्र 18 वर्ष निवासी करहीया आरोपियों से लूटी गई रकम एवं मोबाइल बरामद आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 जनवरी 2020 को सुबह 6:00 बजे पड़रा रहा में लूट की घटना को अंजाम दिया था वही 12:30 बजे रात ढेकहा में एक मिस्त्री को निशाना बनाकर 35 सो रुपए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिए थे सिविल लाइन पुलिस द्वारा सिविल लाइन पुलिस द्वारा दोनों लूट की घटना का खुलासा किया

*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा अतरैला पुलिस के हत्थे में*

 मध्य प्रदेश के रीवा जिले से क्राइम की बड़ी खबर   काफी समय से नजर गड़ाए बैठे थे जैसे ही आवाज की चाहल पहल हुई  तो बिना समय गवाए ही धर दबोचे *नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा अतरैला पुलिस के हत्थे में  पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश में डभौरा SDOP डीपी सिंह के मार्गदर्शन में अतरैला थाना प्रभारी आर एस सिंह बागरी को मिली बड़ी सफलता मुखीबर की सूचना पर 19 माह से फरार आरोपी सुरेश तिवारी उर्फ महाराज निवासी हरदहन को  अतरैला थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अ.क्र.61/18 ,धारा376A.B. भ.द वि. एवं 3/4 पास्को एक्ट और SC. ST के तहत था मामला दर्ज उक्त कार्यवाही में स.उनि  आर पी पांडेय , आर मनीष सेन का रही अहम भूमिका

sc-st और सेक्सुअल हरासमेंट मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई*

  *पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर के कड़े तेवर से महकमे में मचा हड़कंप, तो वही आम जनता में पुलिस कार्रवाई का जागा विश्वास * * रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने बड़ी कार्यवाही की है। sc-st और सेक्सुअल हरासमेंट मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई रीवा। पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2017 को सिरमौर थाना क्षेत्र में दैहिक शोषण एवं अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की कार्यवाही की जानी थी किंतु तत्कालीन थाना प्रभारी राम सिंह कंजर द्वारा मारपीट की साधारण धारा लगाकर 2 दिन के अंदर ही चालान पेश कर कार्यवाही मे लीपा-पोती की गई थी,, ,जिस पर तत्कालीन एसपी द्वारा विभागीय जांच बिठाई गई जि सकी रिपोर्ट विगत दिवस पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर वर्तमान थाना प्रभारी डभौरा रामसिंह कंजर पर 10000 का जुर्माना के आर्थिक दंड एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह गहरवार व प्रधान आरक्षक लाल शाह सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई।  वहीं दूसरा मामले वर्ष 2015 में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में शोधकर्ता छात्रा श्वेता पांडेय  और उसके...

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया

   *पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश*   *स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक – कमिश्नर डॉ. भार्गव*   *संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न*    *रीव  कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक आयोजित की गई । कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने त्योंथर तहसील के बसहट गांव में पशुओं की मौत हो जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के त्योंथर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त दल बनाकर गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान का परिवहन समय पर कराने एवं उपार्जन केन्द्रो...

महिला एवं बाल विकास जिला रीवा के निर्देशन में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित  किया गया बाालिका संवाद कार्यक्रम* सेमरिया, महिला एवं बाल विकास जिला रीवा के निर्देशन में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्र अन्तर्गत *बालिका संवाद* कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान ज्योति हाई स्कूल सेमरिया में किया गया।  कार्यक्रम में बालिकाओं के मध्य प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती हसीना खान के साथ-साथ समस्त पर्यवेक्षक एवं स्व सहायता समूहों के प्रतिनिधि व विद्यालय के प्राचार्य श्री रमाकान्त द्विवेदी व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमाकान्त द्विवेदी द्वारा की गयी । बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ थीम पर प्रतियोगिताओं जेैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें समस्त बाालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने-अपने व्यक्तव उतधृत किये। परियोजना अधिकारी द्वारा बालिकाओं का समाज में स्थान एवं उनके भविष्य की महत्ता को समझाते हुए वुमन हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य आवश्यक हेल्पलाइन नम्बर बालिकाओं को दर्ज करा कर बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया।  *बालिका संवाद* कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्...

*रीवा जिले के हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बलभद्र गढ़ सरपंच भ्रष्टाचार में लिप्त*

  *ग्राम पंचायत सरपंच के नए-नए भ्रष्टाचार से परेशान है ग्रामवासी प्रशासन है मौन* *ग्राम पंचायत बलभद्र गढ़ का विकास कागज के पन्नों में सीमित विकास के नाम से लाखों के फर्जी बिल भुगतान* *ग्रा म पंचायत बलभद्र गढ़ के सरपंच सचिव ग्राम वासियों को कर रहे खोखला * *रीवा जिले के हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बलभद्र गढ़ सरपंच भ्रष्टाचार में लिप्त *सचिव एवं उपयंत्री कि मिली भगत से सरकारी खजाने का खूब किया जा रहा बंदरबांट*  हम आपको बता दें कि पीसीसी सड़क एवं सौचालय तथा हैंडपंप के संधारण के नाम पर मनमानी तरीके से फर्जी बिल लगा कर सरकारी राशि का मनमानी तरीके से आहरण किया जा रहा है   *इस ग्राम पंचायत की कहानी  कुछ ऐसी है जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा*  आप लोग भी सुने होगे अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी है ठीक वही स्थिति सामने नजर आ रही है देखा गया है कि सरपंच  सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा बेफिक्र होकर मनमानी तरीके से सरकारी खजाने की राशि को 4 चौपट कर करते जा रहे है जो भी कार्य ग्राम पंचायत में कराएं जा रहे हैं उसमें शासन के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां  *...

गिरफ्तारी करते हुए  प्रकरण पंजीबद्ध  कर  न्यायालय में पेश किया गया

री वा जिले से बड़ी खबर पत्रकार अरुण तिवारी की कलम से               *शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता   सुबह होते ही  लूट के आरोपी को धर दबोचा* * रीवा- शाहपुर* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोपाल खण्डेल के निर्देश पर मऊगंज एसडीओपी एस.के. निगम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक वीरेद्र सिंह परिहार हमराह स्टाप  के साथ आज सुबह होते ही बड़ी तत्परता के साथ एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गए आपको बता दें कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे मोबाइल के लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था प्रकरण दर्ज होने के बाद आज सुबह शाहपुर थाना प्रभारी के द्वारा बड़ी ही तत्परता से  मुख्य आरोपी जुबेद अंसारी पिता मोहम्मद हुसैन  निवासी मऊगंज चक्रभाठी   को पलसर वाहन  क्रमांक mp17 mw1253 के साथ गिरफ्तारी करते हुए  प्रकरण पंजीबद्ध  कर  न्यायालय में पेश किया गयाहै वहीं दूसरे फरार आरोपी रज्जन  पिता  बाबा खान निवासी  मऊगंज की तलाश  बड़े सर गर्मी से  पुलिस द्वारा की जा र...

नपद पंचायत हनुमना से मुख्य कार्यपालन  अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही जिसमें 2 रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्त

*हनुमना रीवा से बड़ी खबर*  *रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के लेवर बजट कम होने के कारण दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है* ,    * जिसके जबाव में हनुमना जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक जनपद हनुमना पहुंच कर सीईओ एम. आर. मेेेेहरा व एपीओ पुनीत दुुुवेदी को ज्ञापन सौंपा**   *हनुमना रीवा*   जनपद पंचायत हनुमना से मुख्य कार्यपालन  अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही जिसमें 2 रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्तका आदेश जारी कीजाए जिसमें ग्राम पंचायत अटरिया के रोजगार सहायक मिथिलेश पटेल और चरैया ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक जीतेंद्र दुबे जिसके कारण हनुमना जनपद पंचायत के सभी रोजगार सहायक एक साथ समूह सामूहिक ज्ञापन सीईओ और एपीओ को  सौंपा  जबकि कब काम ऑनलाइन आप लायन जिसमें रोजगार सहायकों  का कहना है कि केवल रोजगार सहायकों के ऊपर कार्यवाही की गई लेकिन यह दायित्व पंचायत के सरपंच सचिव एवं इंजीनियर की भी होती है  साथ ही मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले समस्त निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी  पंचायत सरपंच सचिव ...

रीवा विंध्या हॉस्पिटल में दिनांक 4 को भर्ती किए

*⚫*से.नि.सहायक प्राध्यापक रवि द्विवेदी के शिक्षक पुत्र का दुखद निधन** *हनुमना में शोक की लहर*  ह नुमना- नगर परिषद हनुमना भाठी निवासी शिक्षक ओकेश्वर द्विवेदी उम्र 42 वर्ष का विंध्या हॉस्पिटल रीवा में उपचार के दौरान कल दिनांक 5 जनवरी सायं 7:00 बजे निधन हो गया। विदित हो कि श्री द्विवेदी देवसर जिला सिंगरौली विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थ थे।  और वही उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था घरवालों को जब जानकारी हुई।  तब आनन-फानन में देवसर सीधी होते हुए रीवा विंध्या हॉस्पिटल में दिनांक 4 को भर्ती कि उन्हें हाई डायबिटीज एवं लो ब्लड प्रेशर की बीमारी डॉक्टरों ने बताया और उसी का इलाज कर रहे थे। परन्तु कंट्रोल न कर पाने के कारण कल सायं दिनांक 5 सायं 5:00 बजे जबलपुर के लिए डॉक्टरों ने रिफर किए एंबुलेंस से कुछ दूर ले जाने पर स्थित और और गंभीर देखते हुए डॉक्टर पुनः वापस लाएं और हॉस्पिटल में इलाज करना प्रारंभ किए लेकिन नियती के सामने ओकेश्वर द्विवेदी सायं 7:00 बजे सांस थम गई। उनके निधन का समाचार सुनकर  कर उनके परिजनों और शुभचिंतकों में कोहराम मच गया आज दिनांक 6 जनवरी दिन सोमवार को उनके पैत...

श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था वहां कुंज लताओं के नीचे बैठ

नव वर्ष  2020  की प्रथम वैकुंठ एकादशी के पावन अवसर पर गिरिराज पर्वत को अपनी उंगली पर धारण करने वाले भगवान श्री कृष्ण के जागृत स्वरूप श्री गिरिराज भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया व उन्हें वस्त्र समर्पित कर नव वर्ष में सभी के कल्याण की प्रार्थना की तथा उस कुंज वन में जहां भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था वहां कुंज लताओं के नीचे बैठमाननीय मदन मोहन गुप्त ने प्राणायाम कर ध्यान साधना की और विश्व कि पीड़ित मानवता के कल्याण की प्रार्थना की-- निजी सचिव

भारत सोने की चिड़िया था यह काल महाराजा चंद्रगुप्त से लेकर समुद्रगुप्त और विक्रमादित्य गुप्त का कार्य का काल था।

मुरैना नगर में अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का 5 जनवरी 2020 को मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया एवं वैश्य समाज को उसका भूला हुआ गौरव पूर्ण अतीत अपने उद्बोधन में याद दिलवाया कि यह समाज साधारण व्यापारियों का समाज भर नहीं है बल्कि वाह महाराजा अग्रसेन के वंशज हैं महाराजा अग्रसेन  ने 1 ईट और एक रुपया उनके राज्य में आने वाले हर नागरिक को प्रदान कर उसे पहले ही दिन लखपति बनवा दिया था वैश्य समाज जब भारत पर शासन करता था तब भारत सोने की चिड़िया था यह काल महाराजा चंद्रगुप्त से लेकर समुद्रगुप्त और विक्रमादित्य गुप्त का कार्य का काल था ऐसे तेजस्वी विचार श्री मदन मोहन गुप्त ने व्यक्त किए जिसका स्वागत सम्मेलन में मौजूद सैकड़ों बंधुओं ने करतल ध्वनि से किया-- निजी सचिव

पुलिस अधीक्षक की बेटी अंबावीर हर दिन स्कूल जाती है। और मिड-डे का खाना भी खाती है। स्कूल के हर बच्चे के साथ वो खेलती है।

* 🛑*आईपीएस अफसर ने अपनी बेटी का आंगनबाड़ी में कराया एडमिशन बड़ी मिसाल पेश किए देश भर में हुई तारीफ** चकाचौंध की इस दुनिया मे हम देखे तो हर कोई अपने बच्चों का एडमिशन बड़े स्कूलों में कराने के सपने देखते हैं। पर सरकारी स्कूलों की तरफ वही इंसान देखता है जिसकी आर्थिक स्थिति इसके लायक नही होती है। लेकिन इस दिखावटी दुनिया से काफी दूर एक आईपीएस अफसर ने एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की है। वे अपने बेटी का एडमिशन आंगनबाड़ी में करवाया है। जी हां आईपीएस गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने अपनी बेटी का एडमिशन किसी बड़े प्ले स्कूल में नहीं बल्कि आंगनबाड़ी में कराया है। आईपीएस अफसर की बेटी अभी दो साल की है जिसका नाम अंबावीर है। वो शहर के ही विशेश्वरगंज स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जाती है। पुलिस अधीक्षक की बेटी अंबावीर हर दिन स्कूल जाती है। और मिड-डे का खाना भी खाती है। स्कूल के हर बच्चे के साथ वो खेलती है।अंबावीर को स्कूल की तरफ से कोई अलग से ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता। हर कोई अंबावीर को स्कूल मे देखकर ताज्जुब करता है। अंबा आंगनबाड़ी के हर बच्चे के साथ घुलमिलकर रहती है। वो सुबह समय से स्कूल जाती है...

देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर में पेट्रोल पंप संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रानिक सिस्टम से चलता

  *_पेट्रोल टंकी 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ सुधार उपभोक्ता काफी है परेशान_* *💥मऊगंज सीतापुर से बड़ी खबर💥*    देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर में पेट्रोल पंप संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रानिक सिस्टम से चलत है और यही मुख्य वजह है कि  पेट्रोल पंप में उपभोक्ता कैसे परेशान हो रहे हैं।जी हा एक साल नही हुआ पेट्रोल टंकी खुले अभी से लोगों को उठानी पड़ती है परेशानिया  24 घंटे हुए डीजल टंकी  बंद हुए लेकिन अभी तक नही पहुँचे इंजीनियर जो कि इसी भरोसे रहते उपभोक्ता जनता पर काफी आक्रोश देखने-सुनने को मिला रहा कहा छुपे बैठे संचालक ।

कराधान महा घोटाला कि बू पूरे प्रदेश में, 12 करोड़ की राशि का अंतरण शिवशक्ति ट्रेडर्स नामक वेंडर्स को एक ही दिन में

* म.प्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा 14 वें वित्त आयोग अन्तर्गत प्रदेश को परफॉर्मेंस या निष्पादन ग्रांट में व्यापक अनियमितता प्रकाश में आयी है.जिसके विषय में मप्र शासन के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की माग की गई है.*  *सम्पूर्ण मप्र की समस्त पंचायतों में कराधान घोटाले के जांच की माग*    रीवा जिले में 75 पंचायतों में 14 वें वित्त आयोग की परफॉरमेंस ग्रांट में कराधान घोटाले की जांच के बाद गंगेव से आये खुलासों के बाद यह प्रश्न उठना लाजमी है की आखिर जब एक जिले के यह हालात हैं तो शेष अन्य जिलों का क्या होगा. स्वाभाविक तौर पर जिस प्रकार से रीवा जिले की पंचायतों में बिना कार्ययोजना और मापदंडों की अनदेखी की गई है वैसे ही जाहिर है की पूरे प्रदेश के अन्य शेष जिलों और पंचायतों में भी यही हाल होंगे.    इसी तारतम्य में सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मप्र राज्य सूचना आयुक्त सहित आयुक्त मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद नर्मदा भवन भोपाल, लोकायुक्त भोपाल, ईओडब्ल्यू भोपाल, चीफ सेक्रेटरी मप्र शासन भोपाल, एडिशनल चीफ सेक्रेटर...

2स्वर्ण पदक एवं 1रजत पदक हासिल कर अपने प्रदेश और जिले नाम रोशन किया मध्यप्रदेश की बिटिया

*मंडला जिले की वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने जम्मू में लहराया अपनी जीत का परचम* ---------------------------------------- *रजक समाज की बेटी पूर्णिमा रजक ने 28 वीं जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर जीता* ---------------------------------------- *विशाल रजक भोपाल-9630278207!* मध्यप्रदेश के मंडला जिला वूश संघ सचिव माया रजक ने बताया कि 28 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैम्पियनशिप जो कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में भारत से सभी राज्य एवं भारतीय फोर्स ने भाग लिया था प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के मंडला जिले से पूर्णिमा रजक व संदीप वर्मन ने मध्यप्रदेश की टीम से भाग लिया था जिसमें पू्र्णिमा रजक ने अपने इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत को बरकरार रखते हुए 2स्वर्ण पदक एवं 1रजत पदक हासिल कर अपने प्रदेश और जिल एवं अपनी रजक समाज का नाम रोशन किया पूर्णिमा रजक ने राष्ट्रीय स्तर पर 16 पदक पहले ही हासिल कर चुकी है पूर्णिमा रजक मध्यप्रदेश के मंडला जिले की इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल में  16 पदक प्राप्त किए हैं व...

       *12 करोड़ की राशि रीवा की गंगेव जनपद के लिए हुई थी जारी*

*म.प्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा 14 वें वित्त आयोग अन्तर्गत प्रदेश को परफॉर्मेंस या निष्पादन ग्रांट में व्यापक अनियमितता प्रकाश में आयी है.जिसके विषय में मप्र शासन के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की माग की गई है.*        *12 करोड़ की राशि रीवा की गंगेव जनपद के लिए हुई थी जारी     मप्र की ऐसी पंचायतें जिन्होंने फर्जी तरीके से ही सही लेकिन स्वकराधान अथवा करारोपण द्वारा अपने पंचायत के विकाश के लिए राजस्व एकत्रित होना बताया उनके लिए शासन द्वारा पंचायत राज संचालनालय के माध्यम से 14 वें वित्त आयोग की परफॉरमेंस ग्रांट से कुछ राशि कराधान नाम से जारी की गई थी. इस विषय में शासन स्तर से पंचायत राज संचालनालय मप्र भोपाल द्वारा पत्राचार करते हुए अर्हता और योग्यता की जानकारी संबंधित जिला सीईओ से माँगी गयी थी जिसके आधार पर प्रत्येक जिले की कुछ चुनी हुई पंचायतों के लिए राशि जारी हुई थी. इसी तारतम्य में रीवा जिले की 75 पंचायतें जिनमे से 38 ग्राम पंचायतें मात्र गंगेव जनपद में ही सम्मिलित थें उनके लिए 12 करोड़ ...

रीवा शहर को मिली नवीन थाना की सौगात

रीवा शहर को मिली नवीन थाना की सौगात ------------------------------------------------------- आमजन को सहज, सरल व सुगम न्याय दिलाने तथा शहर में आपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा स्वीकृत शहर को नवीन थाने की आज सौगात मिली। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने रीवा शहर के सातवें थाने के रूप में अमहिया थाना का फीता काटकर शुभारंभ किया।           उल्लेखनीय है कि नवीन अमहिया थाना का कार्यक्षेत्र सिविल लाइन, हेडगेवार नगर, जानटावर, मानस भवन, बधान मोहल्ला, नरेन्द्र नगर, विकास कालोनी, दीप काम्पलेक्स, कला मंदिर, प्रकाश चौक, मुरलीधर कालोनी, सुभाष चौक, सिरमौर चौराहा, मुन्नू डेयरी अमहिया, पीली कोठी, छोटी दरगाह, क्षीर सागर काम्पलेक्स, अंगूरी बिÏल्डग, दैनिक जागरण मोड़, बड़ा पोस्ट ऑफिस, पी.के. स्कूल के पीछे, बाल भारती स्कूल, फैजुल्ला धर्मशाला, बड़ी दरगाह, अर्जुन नगर, शास्त्री नगर, एमपीईबी, गल्ला मंडी, रिफ्यूजी कालोनी, एसजीएमएच कैम्पस, अस्पताल चौक, डॉक्टर कालोनी, धोबिया टंकी, कमसरियत मोहल्ला, अनाथालय, गुढ़ चौक, नेहरू...

अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा था साथ ही साथ नगर के सुन्दर तालाब की मेढ़ पर भी

गोविंदगढ़ में वार्ड 12 व 13 (पीपल चौराहे )में हटाया गया अतिक्रमण  गोविंदगढ़ ब्यूरो- गोविंदगढ़ के पीपल चौराहे में  काफी दिनों से अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा था साथ ही साथ नगर के सुन्दर तालाब की मेढ़ पर भीअतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसके चलते  आवागमन प्रभावित होने के साथ साथ कई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही थीं , उक्त अतिक्रमण को आज नायब तहसीलदार  निवेदिता त्रिपाठी, द्वारा cmo सुषमा मिश्रा व पुलिस बल की मौजूदगी में जे सी बी के माध्यम से हटाकर शासन का निर्देश पालन किया गया, अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान  अतिक्रमणकारियों द्वारा कई बार विरोध जताया गया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते  प्रशासन अतिक्रमण हटाने व शासन प्रशासन के निर्देश पालन में हुआ कामयाब, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान  अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर परिषद से व्यवसाय हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग अवश्य की गयी जिस पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी सुषमा मिश्रा द्वारा राजस्व अधिकारियों से बात कर मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन अवश्य दिया गया  |

रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के प्रतापगंज पंचायत में बढ़ता भ्रष्टाचार

*भ्र स्टाचार का गढ बना प्रतापगंज ग्राम पंचायत आलाधिकरी मौन* *सरपंच सचिव की मिलीभगत खूब ला रही रंग लुट रहा ग्रामीण* *▶रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के प्रतापगंज पंचायत में बढ़ता भ्रष्टाचा * ▶ पी सी सी रोड एवं चबूतरा  निर्माण में लाखों का घोटाला प्रशासन की नहीं खुल रही नीद   ▶सरपंच के पी सिंह एवं सचिव  और सहायक सचिव के द्वारा  S D O और  इंजीनियर से सांठगांठ कर किया जा रहा भ्रष्टाचार  ▶ शासन की मंशा अनुसार एक भी कार्य की स्थिति जमीन पर नजर नहीं आई अधिकारियों से सेटिंग बनाकर कागज पर हुआ विकास कार्य ▶ रपटा और पुलिया निर्माण में भी में किया गया मिलावट कार्य गिट्टी बालू की जगह राखड का किया गया उपयोग  ▶ग्राम पंचायत प्रतापगंज में सरपंच सचिव द्वारा किया गया भ्रष्टाचार । पर आज तक शासन प्रशासन की पैनी नजर तक नहीं पड़ी है देखा जाए कि जनपद पंचायत के आला अधिकारियों के द्वारा अपने हिस्से की काली कमाई करके आंखें बंद करते हुए शासन के खजाना को लूटने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते अगर बात करें की बिना स्थल पर काम हुए राशि कैसे हड़प ली जाती है तो उपयंत्री के द्वारा अपने...

अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नियत समय के करीब 1 माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद

*जनपद उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता नृपेंद्र सिंह पिंटू की मेहनत लाई रंग।* *अंततः बहुती धान उपार्जन केन्द्र किसान हित में किया गया चालू।* प्रशासनिक स्तर पर नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के पूर्वी अंचल में निवास करने वाले किसानों के हित के लिए प्रशासन द्वारा बहुती ग्राम पंचायत स्थित सेवा सहकारी समिति में पूर्व में ही धान खरीदी केंद्र खोले जाने के आदेश थे । लेकिन विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नियत समय के करीब 1 माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बा भी धान खरीदी केंद्र न चालू हो पाने से परेशान क्षेत्र के किसान बीते दिवस अपने युवा कांग्रेस नेता जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू से मिलकर अपनी परेशानी सुनाई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जनपद उपाध्यक्ष द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों से मिलकर किसान हित में बहुती धान उपार्जन केंद्र यथा स्थान पर खोले जाने का आग्रह किया गया था। अंततः जनपद उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू की किसान हित की मेहनत रंग लाई और उनके आग्रह पर कलेक्टर( खाद्य) रीवा द्वारा आदेश जारी कर विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आदेशित किया गया कि नईगढ़ी ...

माघ मेले में स्थापित किए गए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां मैं तैनात पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने हेतु उनकी समस्याएं सभी संबंधित विभागों के संज्ञान में लाना था

माघ मेला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न   प्रयागराज  दस जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में पुलिस विभाग की स्थापना से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु बृहस्पतिवार को मेला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक का लक्ष्य माघ मेले में स्थापित किए गए 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां मैं तैनात पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने हेतु उनकी समस्याएं सभी संबंधित विभागों के संज्ञान में लाना थ। इस बैठक में इन मूलभूत सुविधाओं में पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की व्यवस्था कराना, पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना, बिजली तथा अन्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं का संयुक्त रूप से निराकरण किया गया।  साथ ही माघ मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत साइनेज और घाट एरिया पर भी निर्णय लिए गए। इस वर्ष श्रद्धालुओं की मदद हेतु 400 से अधिक साइनेज की व्यवस्था की गई है। इसमें 70 फ़ीसदी दिशात्मक साइनेज और 30 फ़ीसदी सूचनात्मक साइनेज होंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सेक्टरों में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं जो कि लगभग 10000 स्क्वायर फीट के एरिया में होंगे।इस वर्ष माघ मेले क...

प्रधानमंत्री डिजिटल  साक्षरता मिशन का एक दिवसीय आयोजन    देवतालाब विधानसभा के देवगांव में

*#प्रधानमंत्री डिजिटल  साक्षरता मिशन का एक दिवसीय आयोजन    देवतालाब विधानसभा के देवगांव में * #आज विधानसभा देवतालाब के देवगांव मेCSC E गवर्नेंस रीवा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा.गिरीश गौतम जी विधायक देवतालाब,रविशंकर मिश्रा जी जिला प्रबंधक रीवा, बिक्रम पांडेय जी, बिसिष्ठ अतिथि सुनील पांडेय जी अध्यक्ष भाजपा मंडल लालगांव,गौरव शुक्ला जी अध्यक्ष भा.ज.युवा.मोर्चा,शोनू सत्येन्द्र शुक्ला जी मण्डल संयोजक भाजपा मीडिया विभाग,कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील अग्निहोत्री जी, द्वारा किया गया कार्यक्रम में CSC के बारे में सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जिला प्रबंधक द्वारा  अवगत कराया गया और प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत हितग्राहियों को माननीय विधायक जी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया,कार्यक्रम में मन्नूलाल गुप्ता जिला कार्य समिति सदस्य, सरपंच सत्यदेव पटेल,राजेश तिवारी,नागेश्वर बिस्वकर्मा, सनत पटेल विधायक प्रतिनिधि, सिद्धमुनि तिवारी खैरा,स्वतंत्र शुक्ला, ओम शुक्ला, लल्लन पांडेय,गुड्डू पांडेय,दीपक सोनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे कार्य...

राज्य शासन ने समाप्त किए कार्यकाल नियुक्त हुए प्रशासक

      आवश्यकता है  सभी जिलों में  ब्यूरो चीफ एवं  तहसील स्तर पर  रिपोर्टर्स  नियुक्त  करने कि , आस्था की शक्ति ,समाचार एवं ,वेब पोर्टल ,तथा यूट्यूब पर प्रकाशित ,समाचार न्यूज़ ,क्राइम रिपोर्टर, एवं एडवर्टाइज के लि ए  इच्छुक  व्यक्ति  संपर्क  करें  9424  9928 46 भोपाल|  मध्य प्रदेश के 18 नगरीय निकायों में राज्य शासन ने प्रशासक नियुक्त कर दिये गये हैं। इन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिये नियुक्त किये गये हैं।  नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना-इटावा, खुरई के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, रहली के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहली, गढ़ाकोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गढ़ाकोटा , नगरपालिका परिषद देवरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी, नगर परिषद राहतगढ़ के लिये अनुविभा...

कमलनाथ सरकार के वादे ना जाने कब पूरे होंगे

*संजीव कुमार की कलम से*🖊️ कमलनाथ सरकार के वादे ना जाने कब पूरे होंगे 🛑 लगातार भ्रष्टाचार की सीमा पार कर रहा रीवा जिला 🛑यहां पर सभी कर्मचारी होते हैं भ्रष्ट 🛑जिन्हें बोलने वाला कोई नहीं ऊपर से लेकर नीचे तक सभी एक जैसे 🛑अगर कोई आवाज भी उठाए तो सुनने को कोई तैयार नहीं 🛑 लगातार पशु क्रूरता बढ़ता जा रहा है जिस पर ना ही कोई शासन और ना ही कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है आए दिन हम देख रहे हैं कि पशु क्रूरता दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है खासकर रीवा जिले में इसकी चरण सीमा पार हो चुकी है ना कोई पशुओं पर ध्यान देने वाला है और ना ही कोई इन्हें सुरक्षित करने वाला है और यहां पर कमलनाथ सरकार का वादा भी था कि 90 दिनों के अंदर गौशाला का निर्माण कराया जाएगा लेकिन अभी तक एक भी गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे मवेशियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और आए दिन मवेशी को गड्ढों में फेंका जा रहा है नहरों में उतार दिया जाता है या फिर गहरी खाई ऊपर भी धकेल दिया जाता है और उनके साथ लगातार अत्याचार किया जाता है यह हमारे मानव जीवन के लिए बहुत ही शर्मनाक बात होती है कि हम पशु की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं जिससे कमल...

सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते नजर आए मनचले इंडियन गैस एजेंसी के मालिक

♦ *उज्वला योजना  के नाम पर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी  गौरी में  मची लूट *     मध्य प्रदेश से रीवा जिले के अंतर्गत हनुमाना तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गवरी में इंडियन गैस एजेंसी का कारनामा आम नागरिक को गुमराह कर  कनेक्शन के नाम पर आधार कार्ड समग्र आईडी एवं खाता नंबर लेकर उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन करने के लिए दो , दो हजार रुपए लिए गये  इसके बाद यशवी में भी लोन कर दिया गया  और 3000 सिलेंडर फर्जी तरीके से ब्लैक कर दिया गया इसकी जानकारी तब लगी जब उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन होने के बाद लोगों को सिलेंडर प्राप्त नहीं हुआ  और हितग्राही एजेंसी का चक्कर लगाते रहे और बाद में बताया गया कि आपका कनेक्शन बंद हो गया है आपने रिफिल नहीं भरवाई अब मजे की बात तो यहां यह है कि जब एजेंसी के द्वारा कनेक्शन करने के बाद लोगों को सिलेंडर और चूल्हा नहीं दिया गया तो लोग रिफिल कहां से भरवा एंगे और वह कनेक्शन ऑटोमेटिक बंद ही हो जाएगा 2  वर्ष तक हितग्राही इधर से उधर भटकते रहे और 2 वर्ष के बाद एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए यह बता दिया...