मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर
आवश्यकता है
सभी जिलों में विज्ञापन प्रभारी एवं ब्यूरो चीफ तथा रिपोर्टरों की संपर्क करें 9424 9928 46 पर
आपको बता दें की
रीवा में।चोरहटा थाना पुलिस के संरक्षण में पल रहे शराब पैकारो ने 3 दिन पूर्व युवक की बाइक को किया था आग के हवाले अभी भी मौके पर पड़ी है बाइक लेकिन चोरहटा पुलिस ने नही लिया शिकायती आवेदन तक जिससे शराब पैकारो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह अब पीड़ित वाहन मालिक को गाली गलौज देते हुए घर मे घुसकर कर रहे हत्या करने का प्रयास पीड़ित शिकायती आवेदन लेकर लगा रहा वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर लेकिन नही हो रही कोई सुनवाई
सूत्रों की मानें तो घटना में शामिल एक आरोपी है यूपी का हिस्ट्री सीटर बदमाश जो चोरहटा थाना क्षेत्र में शराब पैकारी कर काट रहा फरार दिन भर आरोपी का थाने में बिना रोकटोक आना जाना लगा रहता है फिर भी पुलिस आरोपी के बिरुद्ध नही कर रही कार्यबाही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें