*वेवस व लाचार गरीब महिला इंसाफ़ की लगा रही गुहार ||*
*पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||*
*रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||*
*रामपुर नैकिन सीधी ||*
*मालुम हो कि बीते कल दिनांक से सोसलमीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, पोर्टल ग्रुपो मे एक गरीब व लाचार महिला की वीडियो जमकर वायरल की जा रही है जिसमे उक्त वीडियो में गरीब महिला अशीष तिवारी का बार - बार नाम लेकर तरह - तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा ह एवं पुलिस महकमा के ऊपर भी कार्यवाही न करने का आक्षेप वीडियो में बोलती नज़र आ रही है पीड़ित गरीब महिला रामकली के नाम से जानी जाती है उस वीडियो में गुहार लगा - लगाकर आप बीती दुखड़ा सुनाया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत खड्डी चौकी सोन उस पार ग्राम कनकटी निवासी रामकली ने ग्राम के ही अशीष तिवारी का नाम लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है सच जो भी हो किन्तु गरीब महिला के साथ हुए अन्याय के खिलाफ जाँच स्पष्ट तौर पर होनी चाहिए जाँच उपरांत दोषी पाये जाने के ऊपर कानूनी कार्यवाही जो नियमन बनती है की जानी चाहिए यदि गरीब महिला के साथ घटित घटना की समुचित कार्यवाही नही होती तो कानून पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा ||*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें