*अवैध रुप से खुलेआम डीजल पेट्रोल बेचने वालो के खिलाफ तबड़तोड कार्यवाही*
*अवैध डीजल पेट्रोल विक्रेताओं पर गिरेगी गाज*
*रीवा- शाहपुर*
जिले के शाहपुर थाना अन्तर्गत आने वाली खटखरी चौकी मे पदस्थ पीएसआई सुप्रिया जैन के आते ही अपराधियो मे खौफ का माहौल दिखने लगा है पीएसआई खटखरी चौकी का प्रभार लेते ही ताबडतोड कार्यवाही शुरु कर दी है बीती रात्रि चौकी प्रभारी के द्वारा अवैध रुप से डीजल बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की ग प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की बीतीरात्रि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाप के साथ चौहना मोड पर एक आटो मे 2 बड़ी गैलन एवं 2 छोटी गैलन मे कुछ ज्वलनशील पदार्थ जो की हनुमना से बिछरहटा की ओर ले जाया जा रहा था उसे पुलिस हिरासत मे ले लिया गया है एवं आटो चालक से पूछताछ कर धारा 91 cpc की नोटिस दी गई जिसमे उक्त व्यक्ति द्वारा डीजल रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया गया तथा जो आरोपियों का यह कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 285 ipc 66/192(A) 32(1) (32)/177 mv एक्ट तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से उक्त डीजल सक्षम गवाहो के जप्ती पत्रक जप्तकर पुलिस कब्जे मे लिया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे ले लिया गया।
*तथा खटखरी चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणो से अपील की गई की बिना किसी दस्तावेज के अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल ना बेचे।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें