*फांसी के फंदे मे झूलती मिली युवती हत्या या आत्महत्या जाँच का विषय ||*
*मृतक लड़की के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पाई गई ||
*पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||*
*ग्रामीण आवाज़ व निर्भीक जनमत ||*
*रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||*
*रामपुर नैकिन सीधी ||*
*मालुम हो कि थाना अन्तर्गत ग्राम झाझ पंचायत निवासी कन्हैया लाल पटेल की पुत्री सरिता पटेल जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष बताई जा रही है जो आज दिनांक 27/12/19 की सुबह भोर में अपने घर से समय 4 से 5 बजे के आसपास हाथ में टार्च लेकर बाहर निकलने की जानकारी सुनने मे आ रही है जो घर से दूर यहा गड्डी मार्ग सड़क किनारे बने आधे - अधूरे बड़खड़ा निवासी पुष्पेन्द्र सोनी के मकान मे अंदर लगे लोहे की सरिया में सरिता पटेल झाझ की लास लटकती हुई देखी गई हो हल्ला के साथ डायल 100 नंबर पर सूचना दी गई उपरान्त घटना स्थल पर टीआई साहब रामपुर अपने पुलिस बल के साथ बिना देर लगाये सूचना पाकर घटना की जगह पहुंच अवलोकन किया गया इसके तुरंत बाद युवती को फांसी के फंदे से बाहर निकालकर स्थल पंचनामा तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन लाकर मेडिकल परीक्षण डाँ. प्रशान्त तिवारी के व्दारा किया गया पीएम करने के बाद युवती की लास उपस्थित परिजनों को सौपा गया जिसे वापस झाँझ लाकर अंतिम संस्कार किया गया मृतका के परिवार में घटना के दिन घर पर मौजूद माँ व भाई पिता बिलासपुर मे थे प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह भोर में पाँच बजे के आसपास लड़की अपने घर से हाथ में टार्च लिए डेढ़ किलोमीटर दूर निर्माणाधीन माकान में फांसी पर बाडी लटकी देखी गई उक्त घटना की जानकारी गाव के ही पुष्पराज पटेल दूरभाष के जरिए सुबह 9 बजे मुझे बताया गया वहा पहुंच घटना की जगह बारीकी से जब जाचा गया तो सामने गेट पर लेडीज जर्सी में प्रयोग होने वाली बटन गिरी पाई गई के साथ प्रकाश हेतु टार्च व स्लीपर चप्पल उतारी मिली घटना की जगह मे मौजूद सैकड़ों जनों के बीच अनेक तरह से बाते बोली जा रही थी जो जाँच का विषय है अब सवाल यह उठता है कि लड़की के साथ हत्या या फिर आत्महत्या की गई है अभी कह पाना जल्दबाजी के साथ - साथ बेईमानी होगी जबतक मेडिकल रिपोर्ट नही आ जाती तबतक आरोप प्रत्यारोप किसी पर लगाना नियम विरुद्ध होगा ||*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें