सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मतदाता जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताएँ 5 जनवरी तक होगी आयोजित  

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय रीवा
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
--------
मतदाता जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताएँ 5 जनवरी तक होगी आयोजित

 रीवा 26 दिसंबर 2019. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जायेगा। इस क्रम में सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के संबंध प्रतियोगिताएं महाविद्यालय स्तर तथा विद्यालय स्तर पर 5 जनवरी तक आयोजित की जा रही हैं। इनमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरूकता नारा लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं। सभी प्राचार्य 5 जनवरी तक अपने शिक्षण संस्थान में प्रतियोगिता आयोजित करके प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालें विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत करें। इन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। 
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के लिए नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता एवं चुनाव में युवाओं की भागीदारी विषय निर्धारित किये गये हैं। ऑनलाइन वोटिंग एक बेहतर विकल्प, मतदान होना चाहिए अनिवार्य तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए, इन तीन विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए मतदान दिवस, आदर्श मतदान केन्द्र तथा चुनाव प्रचार एक दृश्य विषय निर्धारित किये गये हैं। नारा लेखन-स्लोगन के लिए चुनाव में महिलाओं की भागीदारी, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका तथा मतदाता सूची में नाम जरूरी कोई मतदाता न छूटे विषय निर्धारित किये गये हैं। विजेताओं को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। 


हनुमना में 30 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा 


 रीवा 26 दिसंबर 2019. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमना में 30 दिसंबर को विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। जिला क्षय अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में टी.बी. रोगियों, पुरानी खांसी, दमा, डायबिटीज रोगियों की बलगम जांच एवं कुपोषित बच्चों की नि:शुल्क जांच की जायेगी। टी.बी. एवं डायबिटीज रोगियों को नि:शुल्क औषधियां प्रदान की जायेगी। 
 जिला क्षय अधिकारी डॉ. मिश्रा ने आमजन से स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच एवं परीक्षण किया जायेगा। 


आज स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करेंगे कमिश्नर 


 रीवा 26 दिसंबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में स्वरोजगार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक 27 दिसंबर को दोपरह 12 बजे से आयोजित की गई है। यह बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।
 परिक्षेत्र उद्योग कार्यालय के संयुक्त संचालक यू.बी. तिवारी ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाऐं संचालित की जा रही है। इनकी प्रगति असंतोषजनक है। अत: कमिश्नर डॉ. भार्गव गहन समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले समस्त विभाग प्रमुख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।  

गांधी दर्शन यात्रा दे रही सत्य अहिंसा का संदेश 
रीवा जिले के सिरमौर विकासखण्ड में गांधी दर्शन यात्रा की धूम 


 रीवा 26 दिसंबर 2019. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम 2 अक्टूबर से आरंभ हो गये हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन आगामी एक वर्ष तक चलेगा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुसार गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करने के लिए पूरे प्रदेश में गांधी दर्शन यात्रा जारी है। यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार कर रही है। रीवा जिले में 23 दिसंबर से सिरमौर विकासखंड में गांधी दर्शन यात्रा आरंभ हो गयी है। निर्धारित समय सारणी तथा रूट के अनुसार गांधी दर्शन यात्रा में शामिल तीन प्रचार वाहन ग्राम पंचायतों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। ग्राम पंचायत परिसर, स्कूलों तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रचार वाहनों द्वारा गांधी दर्शन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गांधी दर्शन यात्रा से रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी जी के विचारों का प्रचार प्रसार हो रहा है। 
 गांधी दर्शन यात्रा में शामिल तीन प्रचार वाहनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यात्रा के दौरान गांधी जी के विचारों और कार्यों से जुड़ी लघु फिल्में एलसीडी के माध्यम से दिखाई जाती हैं। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इनका अवलोकन करते हैं। एक अन्य प्रचार वाहन में गांधी जी के विचारों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गयी है। साथ ही 6 लोक कलाकारों का दल गांधी दर्शन यात्रा में शामिल है। इन कलाकारों द्वारा लोक गीतों, लघु नाटिका तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांधी जी के सत्य अहिंसा के विचार, अश्पृस्यता निवारण, नशामुक्त, ग्राम स्वराज व्यवस्था, खादी वस्त्रों के उपयोग, जैविक खेती, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग तथा राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 
 रीवा जिले में गांधी दर्शन यात्रा सिरमौर विकासखंड में जारी है। गांधी दर्शन यात्रा अब तक ग्राम हिनौता-588, सदहना, उमरी, महारी, मराईला, बरौ, अमनौड़िया, सिरमौर, बड़वाह तथा बीरखाम में गांधी जी के विचारों का प्रचार प्रसार कर चुकी है। गांधी दर्शन यात्रा विकासखंड में 29 दिसंबर तक जारी 



संभागीय समीक्षा बैठक 27 दिसंबर को 


 रीवा 26  दिसंबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक 27 दिसंबर को अपरान्ह 2 बजे से आयोजित की गई है। यह बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी। 
क्रमांक-520-4176-मिश्रा


अनुसूचित जाति छात्रावासी विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि


 रीवा 26 दिसंबर 2019. राज्य शासन ने अनुसूचित जाति के छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि की है। वर्ष 2019-20 में छात्रों के लिए 1230 रूपये और छात्राओं के लिए 1270 रूपये की प्रतिमाह शिष्यवृत्ति देय होगी। वर्ष 2018 में छात्रों को 1140 और छात्राओं को 1180 रूपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जा रही थी। शिष्यवृत्ति की नई दर एक जुलाई, 2019 से प्रभावशील हो गयी हैं। 
क्रमांक-521-4177-तिवारी 
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में निर्देश 


 रीवा 26 दिसंबर 2019. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अद्र्ध घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 
 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अद्र्ध घुमक्कड़ जाति के ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में मेनुअल जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवा में डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मेनुअल मूल जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक मूल जाति प्रमाण पत्र की जगह, मूल जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर सकते हैं। 
क्रमांक-522-4178-तिवारी 
मातृ वंदना योजना  गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा 


 रीवा 26 दिसंबर 2019. मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चा उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके। नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलाएं और धात्री माताएं जो एक जनवरी 2017 के पश्चात परिवार में जन्मे पहले बच्चे से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चे संबंधित समस्त गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं इसके लिए पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होंगे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...