*बेटे व बहु ने मिलकर पिता को बनाया बंधक और कि मारपीट*
रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एमबीए कॉलेज के पीछे पुत्र व बहू ने पिता को बनाया बंधकग्राम जामू थाना बैकुंठपुर निवासी रामचरण गौतम उम्र 75 वर्ष जो कि ग्राम जामू से आज सुबह तकरीब 10 बजे के आस पास बस में बैठकर ग्राम जामू से रीवा की आ रहे थे जैसे पीड़ित बृद्ध रामचरण गौतम सगरा के समीप पहुचते है कि बहु और घर के अन्य सदस्यों ने सगरा में ही बस को खड़ा करबा कर पीड़ित बृद्ध को बस से उतार लिए और रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एमबीए कॉलेज के पीछे अपने घर में बंधक बना लिए और मारपीट करने लगे वहीं मुखबिर की सूचना पर रीवा विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सूचना दी गई कि बहू और बेटे के द्वारा पिता को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है वहीं घटनास्थल पर विश्वविद्यालय की पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित रामचरण गौतम को विश्वविद्यालय थाने ले गए और थाने में पीड़ित की शिकायत दर्ज करके मेडिकल करवाया गया है पीड़ित रामचरण गौतम के पैर में मारपीट करने की वजह से चोट लगी है वहीं आरोपी बेटे के ऊपर पुलिस ने मारपीट के मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है । वही पिता के द्वारा आरोप लगाया गया कि मुझे बहू और बेटे के द्वारा खाना नहीं दिया जाता है जिसको लेकर मैं रीवा शहर के एक होटल में चौकीदारी करता हूं और वही अपना जीवन यापन कर रहा हूं मगर बहू बेटों के द्वारा लगातार हमें प्रताड़ित किया जा रहा है लगातार बंधक बनाने का प्रयास किया जाता है और मारपीट भी की जाती है ।
जब इस मामले में पीड़ित के पुत्र श्री धर गौतम से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि मेरे पिता के द्वारा गांव की पूरी प्रॉपर्टी बेच दिए है और गांव वालों के बहकावे में आकर साथ में रहना ही नहीं चाहते हैं और गांव में खड़ी गेहूं की फसल को जोतवा दिए हैं । मामले को जानबूझकर गंभीर बताते हैं जैसा इन्होंने बताया ऐसा कुछ भी नहीं है मैं तो अभी मैहर से आ रहा हूं प्लांट में काम करता हूं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें