*इटार*
*कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाठक के पित्र शौक से कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहीस अग्निहोत्री के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों ने जताया शोक*
*इटार( गुढ) गुढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाठक के पिता जी का आज 3:00 बजे दुखद देहांत हो गया वह 88 वर्ष के थे उनके निधन पर गुढ मंडल अध्यक्ष रहीस, अग्निहोत्री, (दुआरी) सनत शुक्ला, (संवाददाता) शिवेंद्र सिंह, (जरहा) रमेश सोनी, सीमा सिंह, (जरहा) बृजभान प्रसाद पटेल, परम धारी साकेत, विनय जयसवाल, संतोष जयसवाल, प्रदीप शुक्ला, लालमणि त्रिपाठी, बृजेश शर्मा, आदि पूरे क्षेत्र के सैकड़ों आदमियों ने शोक प्रकट किया*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें