✍✍✍
*💥सड़क नहीं बनी सरपंच सचिव ने डकारे सात लाख 35हजार रुपये*
*♦️ग्राम पंचायत मोहरवा 481( कोठार) (कोठार) पंचायत में जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई*
*♦️♦️सरपंच,रोजगार सहायक ,सचिव, पंचायत का कर दिया सत्यानाश*
*♦️♦️ग्राम पंचायत मे अधिकारी जांच करके चले गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं*
*♦️रीवा- सिरमौर
जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम ग्राम पंचायत मोहरवा 481( कोठार) में लाखों का घोटाला होने के बाद जब ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत करना शुरू कर दी इसके बादकिसी तरह से सिरमौर जनपद के आलाअधिकारी जांच के लिए ग्राम पंचायत गए लेकिन उनकी जांच पूरी भी ना हो पाई इससे पहले ही सरपंच प्रतिनिधि द्वारा सोची समझी साजिश का वह शिकार हो गए और वह जांच पूरी ना करके ग्राम पंचायत से वापस आ गए वापस आने के बाद महीना पुरा होने को चल दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ एवं कार्यवाही ना करके साफ-साफ यह पता चल रहा है कि सरपंच एवं जनपद के आला अधिकारियों की मिलीभगत तथा जिले के अधिकारियों की मेहरबानी सरपंच एवं सचिव पर खूब बरस रही है जिससे की सरपंच के हौसले बुलंद है और किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे जिस कारण ग्रामीणो को आये दिन समस्याओ का सामन करना पड़ रहा है और सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पंचायत मे घोटालो की व्योछर करने से पीछे नही हट रहे। जिसमें कार्य का नाम बृजेश के घर से लखऊ पीसीसी सड़क निर्माण की राशि 510000 स्वीकृत की गई है एवं लखऊ से राजेंद्र त्रिपाठी की हरि तक 6 लाख 37 हजार और नंदनी त्रिपाठी के घर से अंजना त्रिपाठी के घर तक 7 लाख 65 हजार का विवरण है
आज ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मोहरवा 481( कोठार) में सरपंच के काले कारनामे एवं करोड़ो के भ्रष्टाचार की जांच चल ही रही थी जैसे ही ग्रामीण एवं जांच अधिकारी सरपंच के घर के पास बनी pccरोड को देखने पहुंचे ,उसी समय पहले से प्लानिंग के जिसकी लिखित शिकायत पहले ही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें