हुकुलगंज के सर्राफा व्यवसाय की हत्या के आरोपितों को परिजनों ने किया पुलिस के हवाल*वाराणसी के हुकुलगंज के सर्राफा व्यवसाई सतीश चंद्र सेठ की हत्या और लूटपाट के दो आरोपियों को शुक्रवार को उनके परिजनों ने जौनपुर जिले की केराकत थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम जौनपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गई है।
खजुरी निवासी सर्राफा व्यवसाई सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज स्थित उनकी दुकान में मंगलवार रात हत्या कर बदमाश नकदी और जेवर लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, केराकत निवासी राजेश सेठ अपने भांजे प्रयागराज निवासी संदीप कुमार और दो अन्य साथियों के साथ सतीश चंद्र की दुकान में आया था।
पहले से परिचित होने के कारण सतीश सभी को दुकान के भीतर ले गए। इस बीच जेवर देख सभी के मन में लालच आ गया। चारों ने मिलकर दुकान के पिछले कमरे में सतीश चंद्र के सिर पर धारदार औजार से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद लाखों रुपये मूल्य के जेवर लेकर चारों भाग निकले। पुलिस टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें