*एसडीएम टीम के साथ पहुंचे धान खरीदी केंद्र*
*फोन करके खाद अधिकारियों को निर्देशित किया की धान की ट्रांसपोर्टिंग तत्काल कराएं*
रीवा धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने मनगवां एसडीएम एके सिंह अपनी टीम के साथ धान क्रय खरीदी केंद्र पहुंचेऔर इस दौरान किसानों से क्रय किए जाने वाले धान की स्थित अवलोकन किया मनगवां गढ़, बेलवा , सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों में जाकर स्थित देखी वही धान खरीदी केंद्र में रजिस्टरो को देखा किसानों से बात कर पूछा गया की किसी तरह की समस्याएं तो नहीं है जिन किसानों द्वारा समस्याएं बताई गई उनके निराकरण के लिए त्वरित निर्देश दिए गए साथ ही आने वाले किसानों को रहने बैठने में कोई कठिनाइयां ना हो उस पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए एसडीएम एके सिंह के द्वारा खाद् अधिकारियों को मौके में ही फोन करके निर्देशित किया गया कि धान खरीदी केंद्र में बढ़ रहे भंडारण कि ट्रांसपोर्टिंग करें जिससे कि धान खरीदी केंद्र में जगह की कमी ना रहे एसडीएम टीम के द्वारा माप तौल कांटे तभी निरीक्षण किया गया नापतोल कांटे की चेकिंग वजन रखकर किया गया वहीं सार्वजनिक रूप से किसानों से एसडीएम की टीम ने कहा कि यदि धान खरीदी केंद्र में किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह किसान सीधे बात कर सकता है उनके मसलों पर निराकरण तत्काल किया जाएगा इस दौरान एसडीएम टीम में तहसीलदार दीपिका पाव राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह राजस्व कर्मचारी कमलाकांत पटेल सहित अन्य राजस्व अमला टीम में शामिल है
*दलाल दिखे तो खैर नहीं: एसडीएम*
एसडीएम मनगवां एके सिंह जब अपने अमले के साथ मनगवां कृषि उपज मंडी में स्थित धान क्रय खरीदी केंद्र पहुंचे तो वहां कुछ ऐसा लगा कि कहीं खरीदी केंद्र में दलाल किस्म के लोग तो नहीं है ऐसी स्थिति में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक को एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि खरीदी केंद्र के आसपास दलालों की इंट्री हरगिस ना होना चाहिए यदि दलाल मिले या की किसानों के द्वारा इस तरह की शिकायतें मिली तो संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की खैर नहीं होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें