धान खरीदी केंद्र में किसी भी व्यापारी के द्वारा धान यदि बेचा जाता हो तो तुरंत किसान इसकी शिकायत एसडीएम से करें
*अमरपाटन ओपन धान खरीदी समिति गौरसरी भीष्मपुर किरहाई केंद किसानों की समस्याओं को जानने के लिए मौके में कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुनकर समिति प्रबंधक को निर्देशित किए की यहां पर किसानों के लिए पानी एवं ठंड से बचने के लिए अलाओ की व्यवस्था किया जाए एव यदि ओपन धान खरीदी केंद्र में किसी भी व्यापारी के द्वारा धान यदि बेचा जाता हो तो तुरंत किसान इसकी शिकायत एसडीएम से करें जहां व्यापारी के ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें