*चाकघाट मार्केट से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु थाना प्रभारी को सौंपा पत्र*
चाकघाट मार्केट से होकर दिनभर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाए जाने हुते बीते बुधवार को चाकघाट नगर के कांग्रेस अध्यक्ष मनोनित पार्षद धीरज केशरवानी द्वारा चाकघाट थाना में पहुँचकर थाना प्रभारी शेरअली खान को शिकायत पत्र सौंपा है। वहीं शिकायत पत्र के माध्यम से स्कूली बच्चों सहित बाजार के लोगों को होने वाले समस्याओं को अवगत कराया है। धीरज केशरवानी द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया हैं की दिनभर ओवरलोड गिट्टी से लदे ट्रक चाकघाट मार्केट से होकर चाकघाट थाने के सामने से ही गुजरते हुए प्रयागराज की ओर जाती हैं परन्तु इन पर कोई कार्यवाहीं नहीं होती हैं वहीं मार्केट की ट्राफिफ व्यवस्था बिगड़ने से घंटो जाम जैसी स्थिति निर्मित होती हैं वहीं दुर्घटनाओं की संभावना व सड़कों के खराब होने की बात कहीं हैं उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की इन ओवरलोड ट्रकों के पास रवन्ना, सेलटेक्स, माईनिंग जैसे कोई कागजात नहीं रहते हैं यह सब अवैध तरीके से परिवाहन करते हैं जिनकी जाँच पड़ताल सहित ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाहीं करने की उच्च अधिकारियों से अग्रह किया हैं। धीरज केशरवानी जी का कहना हैं की पूर्व में इस विषय को लेकर त्योंथर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाहीं की मांग कर चूकें परन्तु उसका कोई असर नहीं दिखा हैं पुनः चाकघाट थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर रीवा कलेक्टर महोदय सहित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए ओवरलोड ट्रकों पर कड़ी कार्यवाहीं की मांग करीं हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें