*चौकी प्रभारी पढुआ हनुमन्त लाल तिवारी का नेक कार्य*
*बुजुर्ग महिला को फटे शॉल पहने देखकर चौकी प्रभारी ने तुरन्त स्वेटर का प्रबंध किया*
आपको बताते चलें कि इस समय जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन की *पढुवा चौकी* में एक ऐसा दारोगा तैनात है जो हर तरह से लोगों की हर संभव मदद के लिए हर वक्त तैनात रहता है ।आज दिनांक 27-12-2019 को तेलियार निवासी 55 वर्षीय मेंहरुन्निशा नाम की एक बुजुर्ग महिला चौकी पढुवा में प्रार्थना पत्र लेकर आयी जो कि ठंड से कांप रही थी और फटी शॉल पहने हुई थी।यह देखकर चौकी प्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी का हृदय दुःख से विह्वल हो गया और उस बुजुर्ग महिला के लिए तुरन्त स्वेटर मंगवाकर उसको दिया और कहा कि आपकी मदद की जायेगी।पुलिस की इस दरियादली को देखकर उस महिला ने चौकी प्रभारी को आशीर्वाद दिया।इस नेक कार्य को सुनकर क्षेत्र के लोगों ने चौकी प्रभारी की खूब तारीफ की।
चौकी प्रभारी द्वारा यह नेक कार्य आज पहली बार ही नहीं अपितु ऐसे कई प्रशंसनीय कार्य पहले भी किये जा चुके हैं जिससे कि हनुमन्त लाल तिवारी का नाम अखबार की सुर्खियों में बना रहता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें