छापामार कार्यवाही में चौकी प्रभारी पीएसआई तरुण बेडियाँ व मुंशी बाबूलाल वर्मा जो फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गये हैं, लोकायुक्त टीम की अग्रिम कार्यवाही अभी जारी है।
गिरफ्तार_ ,*
सीधी- जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोडी मे आज रीवा लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर 4 हजार कि रिश्वत लेते चौकी प्रभारी व मुंशी को दबोच लिया गयाहै,
रीवा लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार- उक्त कार्यवाही बब्लू पठारी निवासी डुहुकुरिया के शिकायत पर की गई है,
छापामार कार्यवाही में चौकी प्रभारी पीएसआई तरुण बेडियाँ व मुंशी बाबूलाल वर्मा जो फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गये हैं, लोकायुक्त टीम की अग्रिम कार्यवाही अभी जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें