1 वर्षों से ग्रामीणों को बिजली का बिल वितरित नहीं किया गया जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने बिजली का बिल नहीं जमा किए
*_रीवा गोविंदगढ़ जेई की दबंगई चलते ग्राम छिरेहटा की जनता अंधेरे में रहने को है मजबूर_*
*गोविंद गढ़ जेई ने 11000 लाइन से कटवा दी गाव की लाइट पूरा गांव अंधेरे में रहने को है मजबूर*
*जेई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो की एक झटके में ही उड़ा दी धज्जियां*
रीवा शहर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम छिरेहटा में गोविंद गढ़ बिजली विभाग के जेई की घोर लापरवाही आई है सामने बिजली कार्यालय गोविंदगढ़ के जेई ने अपने दबंगई के चलते ग्राम छिरेहटा की ओर जाने वाली 11000 लाइन का जंपर कटवा दिया जिसके चलते विगत 1 हफ्ते से पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विगत 1 वर्षों से ग्रामीणों को बिजली का बिल वितरित नहीं किया गया जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने बिजली का बिल नहीं जमा किएबिजली विभाग के जेई अपनी गलती को छिपाने के लिए 11000 की लाइन का जंपर काटकर ग्राम पंचायत छिरेहटा की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे कार्य में लापरवाही करने बाले जेई के ऊपर गाज गिरानी चाहिए जो कांग्रेस की सत्ता में अपना शासन दिखा रहे हैं और ग्रामीण जनता के साथ दुराचार कर रहे हैं ऐसे लापरवाह जेई की वजह से ही प्रदेश के मुखिया कमलनाथ सरकार का नाम खराब हो रहा है।
*ग्राम छिरेहता में विगत 1 वर्षों से नहीं बांटा गया बिजली का बिल*
बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्राम छिरेहता में बीते एक साल से ग्रामीणो को बिल वितरित नही किया गया है मगर बिल न मिलने के बाद भी लगभग आधे उपभोक्ता ने अपना बिल जमा
कर दिया इसके बाद भी पूरे गाँव की बिजली बीते एक सप्ताह से काट दी गई हैं । वही ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द लाइट नही चालू की जाती है तो रीवा कलेक्टर कार्यालय का पूरा गांव घेराव करने को मजबूर हो जायेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें