सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*नया साल नई उम्मीद नया विचार नई शुरुआत 2020 के साथ*

 मध्य प्रदेश के जिला  दमोह से *सभी जिला एवं नगरवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं* *नया साल नई उम्मीद नया विचार नई शुरुआत 2020 के साथ* *विशाल रजक जिला ब्यूरो* दमोह  *(विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें 9630278207)* --------------------------------------- *जगदीश सेन जेकी केवट दीपक केवट*

कलेक्टर बसंत कुर्रे पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा

*जिला स्तरीय पोषण कन्वर्जेंस की बैठक कल*    *रीवा  दिसंबर 2019.*  पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आज 31 दिसंबर को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की की गयी थी। बैठक में कलेक्टर बसंत कुर्रे पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्ष करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।   *सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक कल*    कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज 31 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में शाम 5 बजे से आयोजित की गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचार की समीक्षा की जायेगी।

गर्ल्स डिग्री कॉलेज रीवा की छात्राओं ने मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए

 पत्रकारिता क्षेत्र में  रुचि रखने वाले संपर्क करें 9424 9928  46 आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ब्यूरो चीफ की नियुक्ति हेतू एवं हर तहसील पर रिपोर्टरों की प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर - गर्ल्स डिग्री कॉलेज रीवा की छात्राओं ने मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगा हैं जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, दरअसल छात्राओं का आरोप है कि मंत्री पटवारी के द्वारा उनसे गलत लहजे में बात की गई है.. तथा इधर आ,  उधर जा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है.. जोकि निंदनीय है... आपको बता दें बीते कल मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा रीवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बने नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया था तथा छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया था.. इस दौरान उनके लहजे में परिवर्तन आया और इस परिवर्तन से दुखी छात्राओं ने आज अपना विरोध जाहिर किया

मॉडल स्कूल के प्राचार्य केएल चौकसे ने सभी तेन्दूखेड़ा नगरवासियों को नववर्ष 2020 के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

*मॉडल स्कूल के प्राचार्य ने दी नववर्ष की नगरवासियों को शुभकामनाएं* ---------------------------------------- *तेन्दूखेड़ा संवाददाता!* तेन्दूखेड़ा नगर के मॉडल स्कूल के प्राचार्य केएल चौकसे ने सभी तेन्दूखेड़ा नगरवासियों को नववर्ष 2020 के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीहै शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के लिए नई उमंग उत्साह और नई सफलताएं लेकर आये उन्होंने नगर वासियों के सुखमय और समृद्ध जीवन की मंगल कामना की है उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष नगर के प्रत्येक नागरिक के लिए अपार सफलताएं लेकर आएं नगर का हर नागरिक सुखी एवं सपन्न रहे

नगरवासियों एवं क्षेत्र के लोगों को नववर्ष 2020 के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

*अपराधों पर अंकुश लगाना होगी पहली प्राथमिकता एसडीओपी चौरसिया * ---------------------------------------- *तेन्दूखेड़ा!* दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया ने तेन्दूखेड़ा नगरवासियों एवं क्षेत्र के लोगों को नववर्ष 2020 के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी है शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी पुलिस के कार्यों में जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और पुलिस महकमा की ओर से मेरा प्रयास रहेगा कि आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई कोताही ना हो जनता भी पुलिस को अपना मित्र समझे और उनके कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें ऐसी आशा है और सभी नगरवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं

*नए साल में कुछ खास जो रहे हमेशा याद दूसरों को भी दे कुछ बनने का हौसला* 

*वर्दी की चाहत शुरू से थी और बन गई थानेदार पहले मास्टर फिर पटवारी* ---------------------------------------- *पढ़ाई का ऐसा जुनून की 2किमी पदैल चलकर जाती थी स्कूल और कॉलेज* ---------------------------------------- *नए साल में कुछ खास जो रहे हमेशा याद दूसरों को भी दे कुछ बनने का हौसला* ---------------------------------------- * (विशाल रजक दमोह/भोपाल विशेष कवरेज-9630278207)* ---------------------------------------- एक युवती ने पुलिस की नौकरी पाने की लालसा स्कूल के ही दौरान जगा ली थी यह ललक इतनी तेज थी कि अपने घर से 2 किमी दूर स्कूल फिर कॉलेज पदैल ही गई पढ़ाई के बाद शिक्षक बन गई इसके बाद पटवारी बन गई लेकिन वर्दी की चाहत शुरू से थी और पुलिस मे जाने लालसा बनी रही आखिरकार पुलिस की वर्दी पहनकर ही मानी सविता रजक हम यह बात कर रहे हैं दमोह जिले की रनेह थाना प्रभारी सविता रजक की जिनका जीवन और उनके स्वयं के संकल्प हताशा व निराशा लोगों के जीवन में नई आशा की किरण जगा सकते हैं मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली निवासी सविता रजक का शिक्षाकाल संघर्षपूर्ण रहा पिता की नौकरी चली गई  एक भाई था जिसकी तालाब में...

नायब तहसीलदार के मुख्यालय में नही रहने व जिला मुख्यालय से आवागमन

*कोटर(सतना)* -  धारा 144 के बीच लॉयन ऑर्डर की स्थिति में भी कोटर तहसील के विहरा बृत्त के नायब तहसीलदार के मुख्यालय में नही रहने व जिला मुख्यालय से आवागमनकरने से     चितगढ़ और लखनवाह में सक्रिय खनिज माफिया  नायब तहसीलदार के मुख्यालय से शाम को जिला मुख्यालय रवाना होने व दूसरे दिन लगभग 11 बजे वापस तहसील मुख्यालय आने के बीच चितगढ़ व लखनवाह में व्यापक पैमाने पर चलता है लेटराइट का अवैध खनन।

विक्षिप्त महिला सभापुर थाना पुलिस को मिली

*बिरसिंहपुर*  कल देर रात एक विक्षिप्त महिला सभापुर थाना पुलिस को मिल है जो अपना नाम सोनिया साहू w/o सूरज प्रसाद साहू निवासी सिंधी कैंप सतना बता रही है जिसे तेज बुखार होने से बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है  यह महिला जिस किन्ही व्यक्तियों के परिवार से या कोई व्यक्ति जो इस महिला के जान पहचान के हो तो बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सभापुर थाना पुलिस से संपर्क करें।

पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने  अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया

*रचनात्मक कार्यों में पुलिस का हर संभव सहयोग मिलेगा - श्री वी.के. सिंह* *पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया*   *भोपाल, 29 दिसंबर 2019/ शासकीय सेवा  से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने  अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किय है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को  पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को  शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।*             *रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप...

पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर

*रचनात्मक कार्यों में पुलिस का हर संभव सहयोग मिलेगा - श्री वी.के. सिंह* *पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह में डीजीपी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया*   भोपाल, दिसंबर 2019/ शासकीय सेवा  से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की एक नई पारी शुरू होती है। खुशी की बात है पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों ने  अपनी नई पारी में रचनात्मक गतिविधियों को प्रमुखता से शामिल किया है। यह बात पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कही।श्री सिंह मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयरएसोसिएशन के वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्हेंने पुलिस कर्मचारियों के एक दर्जन मेधावी बच्चों को  पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10-10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि के चैक सौंपे। साथ ही सेवानिवृत्त बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों को  शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।             रविवार को यहां वृन्दावन गार्डन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने मध्यप्रदेश ...

संभागीय टीएल बैठक आयोजित की गई है। टीएल बैठक में समस्त संभागीय अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

   *संभागीय टीएल बैठक कल*      *रीवा दिसंबर 2019.* कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से संभागीय टीएल बैठक आयोजित की गई है। टीएल बैठक में समस्त संभागीय अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं बैठक कमिश्नर कार्यालय में आयोजित होगी।   *कलेक्टर  करेंगे टीएल पत्रों की समीक्षा*   कलेक्ट्रेट सभागार में 30 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे से टीएल बैठक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर बसंत कुर्रे बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जन सुनवाई, जनाधिकार के बिन्दुओं तथा टीएल पत्रों की समीक्षा करेंगे । अपर कलेक्टर इला तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से 30 दिसम्बर को आयोजित टीएल बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

श्री पटवारी अपरान्ह 2 बजे से राजनिवास में पत्रकारों से चर्चा करेंगेे

*खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  रीवा आयेंगे*    *विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल*    *रीवा  दिसंबर 2019* .  प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी  30 दिसंबर को पूर्वान्ह 10 बजे रीवा मे । मंत्री श्री पटवारी पूर्वान्ह 10.30 बजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आडिटोरियम एवं कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। वे पूर्वान्ह 11 बजे टीआरएस कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।   मंत्री श्री पटवारी अपरान्ह एक बजे संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, पीआईयू के अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ावर्ग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। श्री पटवारी अपरान्ह 2 बजे से राजनिवास में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। वे अपरान्ह 3 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यालय में आमजन से भेंट करेंगे। श्री पटवारी रात्रि 8 बजे रेवांचल ट्रेन से भोपाल रवाना होंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 30 दिसम्बर को रीवा आयेंगे

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 30 दिसम्बर को रीवा आयेंगे । मंत्री श्री पटेल सर्किट हाउस (राजनिवास) में 9 बजे से 10 बजे तक आमजनों से मुलाकात करेंगे। तदुपरांत प्रात: 10 बजे रीवा से सीधी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निरोगी काया अभियान में रीवा संभाग प्रदेश में पहले स्थान पर

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किए गए निरोगी काया अभियान में रीवा संभाग 75 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पहले स्थान पर रहा। इंदौर संभाग 70 प्रतिशत उपलब्धि के साथ दूसरे और भोपाल संभाग 69 प्रतिशत उपलब्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा। रीवा संभाग को प्रथम स्थान पर लाने में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संभाग में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कम होने के बावजूद चुनौतीपूर्ण, विपरीत और विषम परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल की गई है। गौरतलब है कि निरोगी काया अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं और उपचार उपलब्ध कराया गया। अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बीमार व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में उपचार कर नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गईं।   रीवा संभाग में निरोगी काया अभियान का शुभारंभ कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा सतना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माधवगढ़ से किया गय...

अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है

प्रदेश की कमलनाथ सरकार के फरमान के बाद अबैध शराब के खिलाफ एस पी आबिद खान  ए एस पी गोपाल खांडेल के निर्देश एस डी ओपी एस के निगम के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के इस अभियान को उस वक्त सफलता मिली जब उप निरीक्षक विकास सिंगौर ने स्टाप के साथ दविश देकर अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया ह। मऊगंज थाना अंतर्गत निवासी अरुण गुप्ता पिता रामसुन्दर गुप्ता व समर बहादुर सिंह पिता रावेन्द्र  सिंह को अवैध शराब की बिक्री में लिप्त पाया गया जिन्हें पास से लगभग 105 लीटर शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।

धान खरीदी केंद्र में किसी भी व्यापारी के द्वारा धान यदि बेचा जाता हो तो तुरंत किसान इसकी शिकायत एसडीएम से करें

* अमरपाटन  ओपन धान खरीदी समिति गौरसरी भीष्मपुर किरहाई केंद किसानों की समस्याओं को जानने के लिए मौके में कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुनकर समिति प्रबंधक को निर्देशित किए की यहां पर किसानों के लिए पानी एवं ठंड से बचने के लिए अलाओ की व्यवस्था किया जाए एव यदि ओपन धान खरीदी केंद्र में किसी भी व्यापारी के द्वारा धान यदि बेचा जाता हो तो तुरंत किसान इसकी शिकायत एसडीएम  से करें जहां व्यापारी के ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी*

श्वेता विजय जैन को नियुक्ति दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

खुलासा : सूत्र बताते हैं कि हनी ट्रेप मामले में फंसे महिला बाल विकास विभाग के उप संचालक हरीश खरे ने जेजे बोर्ड (किशोर न्यायालय बोर्ड ) में सदस्य के रूप में श्वेता विजय जैन को नियुक्ति दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री के oDo के रूप में अरुण निगम ने श्वेता विजय जैन के कार्यकाल को दुबारा बढ़वाया था। खरे पर पोषण आहार वितरण मामले में भारी घोटाले का आरोप है । सूत्रों का दावा है कि खरे और निगम ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की काली कमाई की है। यदि इसकी जांच की जाए तो इन दोनों अधिकारियों द्वारा अर्जित काली कमाई, भारी भ्र्ष्टाचार के खुलासे हो सकते हैं। इन अधिकारियों का एक संगठित गिरोह है,जो ट्रांसफर,पोस्टिंग से लेकर अफसरों के लिए हवाला का कारोबार करता है। मंत्री से लेकर विभागीय अफसरों से सांठगांठ कर उप संचालक हरीश खरे हनी और मनी के कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है।

बीती रात्रि मिला अज्ञात शव*  जिले के हनुमना थाना अंतर्गत

*पिपराही मे बीती रात्रि मिला अज्ञात शव*  जिले के हनुमना थाना अंतर्गत आने वाली पिपराही चौकी के क्षेत्र में बीती रात्रि पुलिस को तकरीबन नौ बजे एक सव बरामद हुआ जिसकी खोजबीन करने पर आज दिनांक को मृतक के परिजनों का पता लग पाया है बताया जाता है कि मृतक विमलेश सिंह पिता रामचंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष गांव उदयपुर पोस्ट कमर्जी जिला सीधी है जो कि अपने मामा लालबहादुर सिंह के घर पिपराही में रहता था लेकिन कल शाम 7:00 बजे मृतक अपने मामा के घर से उदयपुर के लिए जा रहा था जिस पर कुछ संदिग्धों ने पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे जिसे रास्ते में ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया जिस पर पुलिस अभी तक चुप्पी साधी हुई है और सव को पोस्टमार्टम के लिए हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जबकि परिजनों का कहना है कि किसी की सोची समझी साजिश है जिसके तहत मर्डर जैसी घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस इस पर कुछ बोलने से  कतरा रही है

। आज सुबह नईगढी का सबसे कम 4:2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जिसके कारण लोग जगह जगह अलाव जला कर तापते नजर आये।

  नईगढ़ी जंक्शन में पड़ रही कड़ाके की ठंड  आज सुबह सबसे कम 4:2  डिग्री सेल्सियस रहा तापमान का रिकॉर्ड।  जगह-जगह अलाव ताप्ती नजर आए लोग।   नगर परिषद नईगढी मे नही हुआ अलाव का बितरण।*  *************************** @ नईगढी अंचल मे इन दिनों सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ रही है । आज सुबह नईगढी का सबसे कम 4:2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जिसके कारण लोग जगह जगह अलाव जला कर तापते नजर आये वही नगर वासियो ने बताया की नगर परिषद नईगढी दारा आज तक अलाव का बितरण नहीं किया गया जिसके कारण लोग स्वयं अलाव खरीद कर तापने को मजबूर हैं ।

फुटबॉल महोत्सव में आज चौथे दिन पहला मैच राजमहल मैरिज गार्डन की टीम गोरखपुर उत्तर प्रदेश

Rewa mauganj✍ *🛑*फुटबॉल महोत्सव के चौथे दिन के खेल में महाराष्ट्र अमरावती गोरखपुर और उत्तरप्रदेश के बीच बराबरी पर छूटा ** * 🛑*दूसरा मैच भी अकोला महाराष्ट्र और रतलाम मध्यप्रदेश के बीच भी मुकाबला 01-01 से बराबरी पर रहा* मऊगंज- पंडित रजनीश त्रिपाठी स्मृति फुटबॉल महोत्सव में आज चौथे दिन पहला मैच राजमहल मैरिज गार्डन की टीम गोरखपुर उत्तर प्रदेशप्रयोजक राजेश सिंह राजू मांडा और व्यापारी संघ मऊगंज की टीम राजेश गुप्ता आलमारी प्रायोजक के बीच खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि पंकज गहरवार बी एम ओ सिविल अस्पताल मऊगंज और विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेख मुख्तार सिद्दीकी रहे। मैच शुरू होने से पहले अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर मैच का शुभारंभ हुआ। यह मैच काफी कश्मकश से भरा रहा है दोनो टीमों ने 01-01 गोल दागे इस तरह से यह मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। आज का दूसरा मैच अभी तक खेले गये मुकाबले में सबसे जोरदार खेल दर्शकों को देखने को मिला। जो कि राजकुमार फौजी क्लब प्रायोजक अभिषेक सोनी चिंकू ,आरजू सोनी की टीम अकोला महाराष्ट्र और इंटरनेशनल एशियन स्कूल मऊगंज प्रयोजक आशुतोष तिवारी के बीच...

एसडीएम एके सिंह अपनी टीम के साथ धान क्रय खरीदी केंद्र पहुंचे

  *एसडीएम टीम के साथ पहुंचे धान खरीदी केंद्र* *फोन करके खाद अधिकारियों को निर्देशित किया की धान की ट्रांसपोर्टिंग तत्काल करा एं* रीवा धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने मनगवां एसडीएम एके सिंह अपनी टीम के साथ धान क्रय खरीदी केंद्र पहुंचेऔर इस दौरान किसानों से क्रय किए जाने वाले धान की स्थित अवलोकन किया मनगवां गढ़, बेलवा , सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों में जाकर स्थित देखी वही धान खरीदी केंद्र में रजिस्टरो को देखा किसानों से बात कर पूछा गया की किसी तरह की समस्याएं तो नहीं है जिन किसानों द्वा रा समस्याएं बताई गई उनके निराकरण के लिए त्वरित निर्देश दिए गए साथ ही आने वाले किसानों को रहने बैठने में कोई कठिनाइयां ना हो उस पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए एसडीएम एके सिंह के द्वारा खाद् अधिकारियों को मौके में ही फोन करके निर्देशित किया गया कि धान खरीदी केंद्र में बढ़ रहे भंडारण कि ट्रांसपोर्टिंग करें जिससे कि धान खरीदी केंद्र में जगह की कमी ना रहे एसडीएम टीम के द्वारा माप तौल कांटे तभी निरीक्षण किया गया नापतोल कांटे की चेकिंग वजन रखकर किया गया वहीं सार्वजनिक रूप से किसानों से एसडीएम की ...

*मृतक लड़की के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पाई गई ||*

*फांसी के फंदे मे झूलती मिली युवती हत्या या आत्महत्या जाँच का विषय ||* *मृतक लड़की के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पाई गई || * पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||* *ग्रामीण आवाज़ व निर्भीक जनमत ||* *रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||* *रामपुर नैकिन सीधी ||*            *मालुम हो कि थाना अन्तर्गत ग्राम झाझ पंचायत निवासी कन्हैया लाल पटेल की पुत्री सरिता पटेल जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष बताई जा रही है जो आज दिनांक 27/12/19 की सुबह भोर में अपने घर से समय 4 से 5 बजे के आसपास हाथ में टार्च लेकर बाहर निकलने की जानकारी सुनने मे आ रही है जो घर से दूर यहा गड्डी मार्ग सड़क किनारे बने आधे - अधूरे बड़खड़ा निवासी पुष्पेन्द्र सोनी के मकान मे अंदर लगे लोहे की सरिया में सरिता पटेल झाझ की लास लटकती हुई देखी गई हो हल्ला के साथ डायल 100 नंबर पर सूचना दी गई उपरान्त घटना स्थल पर टीआई साहब रामपुर अपने पुलिस बल के साथ बिना देर लगाये सूचना पाकर घटना की जगह पहुंच अवलोकन किया गया इसके तुरंत बाद युवती को फांसी के फंदे से बाहर निकालकर स्थल पंचनामा तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राम...

1 वर्षों से ग्रामीणों को बिजली का बिल वितरित नहीं किया गया जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने बिजली का बिल नहीं जमा किए

  * _रीवा गोविंदगढ़ जेई की दबंगई चलते ग्राम छिरेहटा की जनता अंधेरे में रहने को है मजबूर_*  *गोविंद गढ़ जेई ने 11000 लाइन से कटवा दी गाव की लाइट पूरा गांव अंधेरे में रहने को है मजबूर* *जेई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो की एक झटके में ही उड़ा दी धज्जियां* रीवा शहर से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम छिरेहटा में गोविंद गढ़ बिजली विभाग के जेई की घोर लापरवाही आई है सामने बिजली कार्यालय गोविंदगढ़ के जेई ने अपने दबंगई के चलते ग्राम छिरेहटा की ओर जाने वाली 11000 लाइन का जंपर कटवा दिया जिसके चलते विगत 1 हफ्ते से पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विगत 1 वर्षों से ग्रामीणों को बिजली का बिल वितरित नहीं किया गया जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने बिजली का बिल नहीं जमा किएबिजली विभाग के जेई अपनी गलती को छिपाने के लिए 11000 की लाइन का जंपर काटकर ग्राम पंचायत  छिरेहटा की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे कार्य में लापरवाही करने बाले जेई के ऊपर गाज गिरानी चाहिए जो  कांग्रेस की सत्ता में अपना शासन दिखा रहे हैं...

टाइगर फैमिली देखने का दावा तत्कालीन एसडीओ पीके त्रिपाठी के बाद अब एसडीओ एसके प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है

*नौरादेही अभ्यारण्य में बाघ बाघिन सहित शावकों को देखने का दावा* ---------------------------------------- *अब एसडीओ प्रजापति कर रहे टाइगर फैमिली देखने की पुष्टि* ----------------------------------------   *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/दमोह-9630278207 ! * मध्यप्रदेश के तीन जिलों में फैला हुआ नौरादेही वन्य अभ्यारण्य में 9 मई 2019 को बाघिन द्वारा जिन 3 शावकों को जन्म दिया गया है उन्हें देखने का दावा नौरादेही वन मंडल वरमान एसडीओ के द्वारा किया जा रहा है इतना ही नहीं वे तो यह कहकर भी नहीं थक रहे हैं कि उनके द्वारा अकेले 3 शावकों को नहीं बल्कि बाघ बाघिन को भी देखा है उनकी बात में कितना दम है यह तो आने वाला समय ही बताएगा टाइगर फैमिली देखने का दावा तत्कालीन एसडीओ पीके त्रिपाठी के बाद अब एसडीओ एसके प्रजापति के द्वारा किया जा रहा ह  इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है दरअसल एसडीओ प्रजापति के द्वारा जिन 3 शावकों और बाघ बाघिन को देखने की बात कही जा रही है वहीं फोटोग्राफ भी उनके पास उपलब्ध नहीं है जब उनसे टाइगर फैमिली के देखे जाने की फोटों वीडियो मांगी गई तो उन्होंने बताया कि वह क्लीयर नहीं है...

सुप्रीमो मायावती ने किया निलंबित ,caa का समर्थन करने पर गिरी गाज

विधायक  रामबाई बसपा से  निलंबित  ,बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया निलंबित ,caa का समर्थन करने पर गिरी गा, पथरिया विधानसभा से  विधायक  है रामबाई,विधायकी को लेकर अभी कोई खतरा नही

बदलाव शैल यादव को फिलहाल बनाया गया डीआईजी स्काट प्रभारी

रीवा अगले 24 घण्टे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हो सकती है जिले कुछ थाना प्रभारियों के नवीन पदस्थापना की सूची वर्तमान सिरमौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल हों सकते है नवीन अमहिया थाने के पहले प्रभारी अन्य प्रभारियों मे भी हो सकता है बदलाव शैल यादव को फिलहाल बनाया गया डीआईजी स्काट प्रभारीजगदीश ठाकुर गए एक माह की ट्रेनिंग में।

चाकघाट थाना में पहुँचकर थाना प्रभारी शेरअली खान को शिकायत पत्र सौंपा हैं

*चाकघाट मार्केट से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु थाना प्रभारी को सौंपा पत्र* चाकघाट मार्केट से होकर दिनभर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाए जाने हुते बीते बुधवार को चाकघाट नगर के कांग्रेस अध्यक्ष मनोनित पार्षद धीरज केशरवानी द्वारा चाकघाट थाना में पहुँचकर थाना प्रभारी शेरअली खान को शिकायत पत्र सौंपा है। वहीं शिकायत पत्र के माध्यम से स्कूली बच्चों सहित बाजार के लोगों को होने वाले समस्याओं को अवगत कराया है। धीरज केशरवानी द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया हैं की दिनभर ओवरलोड गिट्टी से लदे ट्रक चाकघाट मार्केट से होकर चाकघाट थाने के सामने से ही गुजरते हुए प्रयागराज की ओर जाती हैं परन्तु इन पर कोई कार्यवाहीं नहीं होती हैं वहीं मार्केट की ट्राफिफ व्यवस्था बिगड़ने से घंटो जाम जैसी स्थिति निर्मित होती हैं वहीं दुर्घटनाओं की संभावना व सड़कों के खराब होने की बात कहीं हैं उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की इन ओवरलोड ट्रकों के पास रवन्ना, सेलटेक्स, माईनिंग जैसे कोई कागजात नहीं रहते हैं यह सब अवैध तरीके से परिवाहन करते हैं जिनकी जाँच पड़ताल सहित ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही...

शहर के 7 वे थाने की अमहिया थाना के रूप में शौगात उप निरीक्षक स्तर के प्रभारी सहित करीब 30 कर्मचारियों का होगा स्टाप

रीवा नए साल के पहले दिन जिले वासियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जाएगी शहर के 7 वे थाने की अमहिया थाना के रूप में शौगात उप निरीक्षक स्तर के प्रभारी सहित करीब 30 कर्मचारियों का होगा स्टा, बन कर तैयार हुआ नवीन थाने का पुराना भवन शहरी क्षेत्र के कानून व्यवस्था में कसावट लाने की एक ओर पहल सिविल लाइन थाना क्षेत्र का अलग होगा हिस्सा शिल्पी प्लाजा, ललपा तलाव, कालेज चौराहा, सिरमौर चौराहा, पीटीएस चौराहा से अलग होगा अमहिया थाना,

2 साल से चोरी का आरोपी था और पुलिस को लंबे समय से चकमा देकर फरार चल रहा था

पुलिस अधीक्षक आबिद  खान के निर्देश पर गढ़ थाना टीआई के मार्गदर्शन पर गढ़ थाना पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी शोभित उपाध्याय 2 साल से चोरी का आरोपी था और पुलिस को लंबे समय से चकमा देकर फरार चल रहा थ उसके नाम से स्थाई वारंटी भी जारी किया गया था और आज घुचियारी बहेरा गांव में  पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस टीम में शामिल s.i. बालकेश सिंह आरक्षक आशुतोष मिश्रा मनीष पांडे नितेश ।

47 करोड़ का हेरा फेरी लोकायुक्त ने पंजीबद्ध किया प्रकरण

*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व सीईओ ज्ञानेंद्र पांडेय के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किया मामला* वित्तीय अनियमितता व कूटरचित तवादले करने को लेकर शिकायत पर दर्ज किया गया मामला, 47 करोड़ के घोटाले के बाद दूसरी मर्तवा दर्ज किया गया मामला, पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय सतना जिले मे पदस्थ थे, उस दौरान उनके खिलाफ 47 करोड़ की हेराफेरी करने के मामले मे अमरपाटन थाने मे रिपोर्ट दर्ज है, अब दूसरी बार लोक आयुक्त पुलिस के द्वारा मामला पंजीवद्ध की है।

पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है

आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)*                            मध्यप्रदेश  *_✍दीपक गुप्ता की कलम से रीवा_*  ♦भोपाल से बड़ी खबर  *➡पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई ह.* *_▶अब एक साथ होंगे नगरीय व पंचायती चुनाव_*  ▶ *_एमपी में मार्च-अप्रैल में सभी नगरीय निकायों के एक साथ होंगे चुनाव। अधिनियम में संशोधन का नोटिफिकेशन जारी।_*

कॉलेज के पीछे पुत्र व बहू ने पिता को बनाया बंधक

  *बेटे व बहु ने मिलकर पिता को बनाया बंधक और कि मारपीट*   रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एमबीए कॉलेज के पीछे पुत्र व बहू ने पिता को बनाया बंधक ग्राम जामू थाना बैकुंठपुर निवा सी रामचरण गौतम उम्र 75 वर्ष जो कि ग्राम जामू से आज सुबह तकरीब 10 बजे के आस पास बस में बैठकर ग्राम जामू से रीवा की आ रहे थे जैसे पीड़ित बृद्ध रामचरण गौतम सगरा के समीप पहुचते है कि बहु और घर के अन्य सदस्यों ने सगरा में ही बस को खड़ा करबा कर पीड़ित बृद्ध को बस से उतार लिए  और रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एमबीए कॉलेज के पीछे अपने घर में बंधक बना लिए और मारपीट करने लगे वहीं मुखबिर की सूचना पर रीवा विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सूचना दी गई कि बहू और बेटे के द्वारा पिता को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है वहीं घटनास्थल पर विश्वविद्यालय की पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित रामचरण गौतम को विश्वविद्यालय थाने ले गए और थाने में पीड़ित की शिकायत दर्ज करके मेडिकल करवाया गया है पीड़ित रामचरण गौतम के पैर में मारपीट करने की वजह से चोट लगी है वहीं आरोपी बेटे के ऊपर पुलिस ने मारप...

प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर इस कड़ाके की ठंड में इन लोगों को बेघर किया गया

*कड़ाके की ठंड में हुए बेघर कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर*  ---------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/दमोह!* प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक कार्यवाही की गई. जिसमें शासकीय कालेज के पीछे अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों को बेघर कर दिया गया. प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर इस कड़ाके की ठंड में इन लोगों को बेघर किया गय है. ऐसे हालात में अब अतिक्रमणकारियों के लिए रहने के लिए भी कोई जगह शेष नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इसके पहले भी कई बार इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस आदि देकर अपना अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत दी गई थी. इसके बावजूद भी उनके द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया. यही कारण रहा कि निर्धारित समय के बावजूद नहीं चेतने पर बुलडोजर चलाकर यह कार्रवाई की गई है. प्रशासनिक अमले ने शनिवार को तेंदूखेड़ा कॉलेज के पीछे पड़ी शासकीय भूमि पर पहुंचकर लोगों के अतिक्रमण हटाने शुरू किए. जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप के हालात भी निर्मित हो गए. अतिक्रमण कारी जहां इस अतिक्रमण को नहीं हटाने की मांग करते रहे. वहीं ...

आखिर क्यों आत्महत्या करने पर मजबूर है किसान इसके पीछे I' प्रशासन की रहती है लापरवाही

    *गेहू खरीदी केंद्र कोड 2325 208 सेवा सहकारी समिति गौरी मे भारी भ्रष्टाचार व्याप्त शासन प्रशासन मौन* *वर्ष 2019 में किसान के द्वारा बेचे गए गेहूं का समर्थन मूल्य आज अभी तक नहीं है मिला* *♦हनुमना से आ रही बड़ी खबर*   जिला कॉपरेटिव महाप्रबंधक कार्यों पर लगातार प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं इसके बाद भी सहकारिता विभाग बिलुप्त क्या कर रहे हैं ज्वाइंट कमिश्नर क्यों नहीं दिख रहा उनको पहाड़ी बहुती का भ्रष्टाचार क्यों नहीं कर रहे समिति प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही कहां विलुप्त हो गई ईमानदारी पैसे के लिए भटकता हुआ किसान किसान का नहीं सुन रहा शासन-प्रशासन परेशान होकर किसान ने आत्मदाह करने की दि धमकी   हम आपको बता दें की जिले की हनुमना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरी में भारी भ्रष्टाचार पीड़ित किसान मौत के मुंह में जा रहा लेकिन शासन प्रशासन मूकदर्शक दर्शक बन तमाशा देख रहा परेशान हो रहा किसान    वैसे भी सहकारी समिति गौरी का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है गांव से लेकर जिला तक भ्रष्टाचार का हल्ला हो रहा है फिर भी अधिकारी मौन कारण अज्ञात  जबकि पीड़ित किसान ने कई बार...

किसानों के खेतों में लगेंगे 2 लाख सोलर पम्प 

किसानों के खेतों में लगेंगे 2 लाख सोलर पम्प  --------------------------------------------------------- नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने प्रदेश में करीब 19 हजार किसानों के खेत पर सोलर पम्प लगवाने में सफलता प्राप्त की है। आगामी पाँच वर्षों में किसानों के लिए दो लाख सोलर पम्प स्थापित किए जायेंगे। सोलर पम्पों की स्थापना पर किसानों को तीन एचपी क्षमता तक 90 प्रतिशत और 3 से 5 एचपी क्षमता तक 85 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है। सोलर पम्प को लोकप्रिय बनाने में वन, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। सोलर पम्प से कृषि के क्षेत्र में बिजली की बचत के साथ वित्तीय भार कम हो जाता है।   इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषक के पास स्वयं का जल स्त्रोत जैसे बोरवेल, कुआँ, नदी, स्टॉप डेम इत्यादि होना आवश्यक है। योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर पम्प संयंत्र में पाँच वर्षो की वारंटी के साथ 5 वर्षों का रख-रखाव भी सम्मिलित हैं। सोलर पम्पों के सोलर पैनलों से वर्ष के लगभग 330 दिन व औसतन 8 घंटे प्रतिदिन ऊर्जा का उत्पादन होता है, जबकि कृषि पÏम...

15 जनवरी तक पूरा करें स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य – कमिश्नर डॉ. भार्गव

15 जनवरी तक पूरा करें स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य – कमिश्नर डॉ. भार्गव कमिश्नर ने अधिकारियों को निलंबित करने एवं शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश ---------------------------------------------------- कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कमिश्नर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि संभाग में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति ठीक नहीं है। कई योजनाओं में प्रगति शून्य है। कई योजनाओं में लक्ष्य कम होने के बावजूद भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। शासन के निर्देश हैं कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए। दिसंबर तक कम से कम 70 से 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए था। अत: 15 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करें। योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धि हर संभव परिस्थितियों में पूरा करें।   कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि बैंकों के अधिकारी समय-सीमा को ध्यान में रखकर प्रकरणों को स्वीकृत करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारतीय स्...

प्रशासन द्वारा आधार केंद्र को बनाया गया लूट का अखाड़ा

✍✍ *प्रमोद कुमार* ✍✍ *आधार केंद्रों में मची है जनता से लूट,*  200 रुपये तक लिया जा रहा आधार कार्ड बनाने  मे दुकान संचालको द्वारा प्रति आधार कार्ड बनाने 200 रु. तक लिया जा रहा है ,   * ये मामला सामने आया है*  रीवा शहर के  साथ-साथ नईगढ़ी ,हनुमना, मऊगंज , मनगवां  आधार कार्ड केंद्रों में 200 ₹. लिए जा रहे हैं अगर शासन की गाइड लाइन व शुल्क की बात की जाय तो ये सेवा निशुल्क है, लेकिन नेट चार्ज 30 रु. तक ही लेना निर्धारित है, लेकिन दुकानदार जो जनता को मजबूर कर 200 रुपये तक ले रहे हैं,  जो केंद्र अब प्रशासन द्वारा जांच का विषय बन गया है, 

उत्तरप्रदेश और गोंदिया महाराष्ट्र के बीच मुकाबला बराबरी में रहा

Rewa mauganj✍ *🛑*फुटबॉल महोत्सव के दूसरे दिन के खेल में देखने को मिला रोमांचक मुकाबला* * *🛑*महाराष्ट्र अमरावती ने कोरवा छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया, उत्तरप्रदेश और गोंदिया महाराष्ट्र के बीच मुकाबला बराबरी में रह * मऊगंज- पंडित रजनीश त्रिपाठी स्मृति फुटबॉल महोत्सव में आज खेले गये पहले मैच में व्यापारी संघ मऊगंज की अमरावती महाराष्ट्र प्रायोजक राजेश आलमारी और गुगली मेडिकल स्टोर मऊगंज की कोरवा छत्तीसगढ़ प्रयोजक अजय मिश्र रज्जू भाई की टीम के बीच खेला गया जिसमें अमरावती महाराष्ट्र 2-0 से विजयी रही। मैच के आरंभ होने से पहले मुख्य अतिथि अमर बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि उपयंत्री कमलेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का शुभारंभ किया। तो अपरान्ह 02. बजे शुरू हुए दूसरे मैच में राजमहल मैरिज गार्डन मऊगंज की टीम गोरखपुर उत्तर प्रदेश प्रयोजक राजेश सिंह राजू मांडा और देवाशीष मेडिकल स्टोर मऊगंज की टीम गोंदिया महाराष्ट्र के बीच खेला गया।  जिसमें मुख्य अतिथि मऊगंज एडिशनल एस पी गोपाल खाण्डेल विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,समाजसेवी,वेणीमाधव मिश्रा डाक्टर सलामत खा...

ड्यूटी रत अंत व्यवसायी निगम के प्यून की हार्ट अटैक की वजह से मौत

*आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में व्यवसायी निगम के कर्मचारी की अटैक से सांसे थमी* ---------------------------------------- *मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान में अटैक से मौत* ---------------------------------------- *विशाल रजक दमोह ब्यूरो! * कड़ाके की ठंड के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दमोह जिले के तेजगढ़ में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ड्यूटी रत अंत व्यवसायी निगम के प्यून की हार्ट अटैक की वजह से मौ हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ में शुक्रवार को दमोह कलेक्टर तरुण राठी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही थी इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अंत व्यवसायी निगम के प्यून धनीराम भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे इस दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े मौके पर मौजूद डॉक्टर द्वारा चेकअप किए जाने के साथ मारुति वैन से दमोह जिला...

पशुचिकित्सा विभाग गंगेव नहीं उपलब्ध हो पा रही उपयुक्त दवाइयां...

पशुचिकित्सा विभाग गंगेव नहीं उपलब्ध हो पा रही उपयुक्त दवाइयां... पशुओं को विधिवत चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं नए उन्नत किस्म के जातक को तैयार करने के लिए जहां मध्यप्रदेश सरकार की  वर्षों पहले से चल रही पशुधन संजीवनी हेल्पलाइन नंबर 1962 से हर व्यक्ति अपने पशु की चिकित्सा पद्धति पर बेहतर ध्यान दे सकता है तो वहीं वर्षों से चल रही फ्री सेवा को वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुल्क बद्ध कर दिया गया है। आपको बता दें की आज ऐसा ही मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरी में संतोष शुक्ला के घर में देखने को मिला पशुधन संजीवनी में शिकायत दर्ज करने पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी पशुधन संजीवनी 1962 टोल फ्री नम्बर पर सुबह फ़ोन करने पर गंगेव चिकित्सा अधिकारी राजेश प्रसाद का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया तथा मिली जानकारी के तहत भैंस का प्राकृतिक गर्भाधान उन्नत किस्म के भैंसे से कराया गया, बाद में काफ़ी मसक्कत के बाद गंगेव पशुचिकित्सा विभाग के चिकित्सा अधिकारी राजेश प्रशाद अपनी टीम के साथ भैंस को प्राथमिक दवाई उपलब्ध कराने पहुंचे लेकिन विभागीय अधिकारी के द्वारा बताया गया कि #Durapr...

जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट द्वारा किया खुलासा

कांग्रेस पार्टी के महा भ्रष्ट आचार का खुलासा आज जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट द्वारा किय ,,, रीवा शहर के व्यस्तम मार्ग बड़ी पुल से कब्रिस्तान होते हुए बिंद विहार कॉलोनी मार्ग का निर्माण डामरीकरण से किया जा रहा है जिसमें वृद्ध मात्रा में गुणवत्ताहीन कार्य नजर आ रही है,,, जिसको लेकर आम जनता में काफी आक्रोश उत्पन्न है इसी कड़ी में आज कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही गई वही जनता दल सेकुलर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आम जनता ने घटिया निर्माण को उजागर करते हुए नवनिर्मित सड़क से गिट्टी एकत्रित कर पन्नी में भरी जिसे कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आईपीएस: एडिशनल डीजी,आईजी, डीआईजी पदों की डीपीसी 28 को, पदोन्नति के बाद पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की संभावना भोपाल मध्य प्रदेश में पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति का तोहफा इसी साल के अंत होने के पहले मिलने की पूरी संभावना दिख रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडिशनल डीजी, आईजी और डीआईजी  स्तर की डीपीसी 28 दिसंबर को भोपाल में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में हो रही है। इसमें पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार 1995 बैच के अधिकारी रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर और बालाघाट जोन के आईजी केपी वेंकटेश्वर राव एडिशनल डीजी बन सकते हैं । इसी प्रकार 2002 बेच के पांच डीआईजी, आईजी पद पर पदोन्नत होंगे। यह है अनिल शर्मा, बी बी एस चौहान, अविनाश शर्मा, मनोज शर्मा और अभय सिंह । अभय सिंह वर्तमान में केंद्र सरकार में पदस्थ होने से उनकी प्रोफार्मा पदोन्नति होगी, बाकी चारों अधिकारी मध्यप्रदेश में ही पदोन्नत होकर अन्यत्र पदस्थ किए जा सकते हैं क्योंकि इन चारों अधिकारियों की फिलहाल फील्ड पोस्टिंग है। इसके साथ ही 2006 बैच के अधिकारियों के डीआईजी बनने ...

डकैती की योजना बनाते पुलिस ने 5 आरोपियो को मय धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

                        मध्यप्रदेश रीवा 🔥 *रीवा- बिग क्राईम खुलाशा* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार रीवा चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम को अपराध पर बडी सफलता हासिल हुई है, चोरहटा थाना क्षेत्र मे डकैती की योजना बनाते पुलिस ने 5 आरोपियो को मय धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लियाहै, जिसका पुलिस ने आज  खुलाशा कर दिया है।

कानून व्यवस्था एवं महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई

🔥 *रीवा- खास समाचार* आईजी कार्यालय स्थित पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर की अध्यक्षता में रीवा संभाग अंतर्गत सभी जिलों के  पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था एवं महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली ग ,  इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ आईजी आरके अरोसिया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अविनाश शर्मा एडिशनल आईजी सूर्यकांत शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

4 हजार कि रिश्वत लेते चौकी प्रभारी व मुंशी को दबोच लिया गया

छापामार कार्यवाही में चौकी प्रभारी पीएसआई तरुण बेडियाँ व मुंशी बाबूलाल वर्मा जो फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गये हैं, लोकायुक्त टीम की अग्रिम कार्यवाही अभी जारी है। गिरफ्तार_ ,* सीधी-  जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोडी मे आज रीवा लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर 4 हजार कि रिश्वत लेते चौकी प्रभारी व मुंशी को दबोच लिया गयाहै, रीवा लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार-  उक्त कार्यवाही बब्लू पठारी निवासी डुहुकुरिया के शिकायत पर की गई है,  छापामार कार्यवाही में चौकी प्रभारी पीएसआई तरुण बेडियाँ व मुंशी बाबूलाल वर्मा जो फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गये हैं, लोकायुक्त टीम की अग्रिम कार्यवाही अभी जारी है।

*सीधी- पुलिस और नशा का खेल

*सीधी- पुलिस और नशा का खे* पोड़ी मे तीन दिन पूर्व पुलिस ने पकड़ी थी कच्ची शराब की खेप , कार्यवाही नही करने के एवज में मांगी थी चौकी प्रभारी ने 5 हजार की रिश्वत की राशि, रीवा लोकायुक्त एस पी  राजेन्द्र वर्मा ने बताया चौकी प्रभारी ने रिश्वत के रूपए मुंशी को रख लेने के लिए कहा था, दोनो पर फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी।

ऑडीशन  रॉयल फिटनेस जिम पे होगा

फैशन इंडिया फेस्ट वीक इंदौर पे आयोजित किया जा रहा है जिसमे टीवी चैनल के कई कलाकार भी शामिल होंगे  ये शो एक्टर्स विला इंस्टिट्यूट के धौरा कराया जा रहा है   जहा सारे सहर से मॉडल्स हिस्सा लेंगे   इंदौर ,सागर ,मुम्बई ,पुणे,नासिक,जबलपुर,लुक्खनऊ ,अहमदाबाद ,देहरादून,नागपुर,ग्वालियर, उज्जैन ये सारे सहर पे ऑडीशन होने है  ऑडीशन सभी मॉडल्स के लिए फ्री है  29/12/2019 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रेवा पे ऑडीशन चलेगा    ऑडीशन  रॉयल फिटनेस जिम पे होग  पता>  सिरमौर चौक  बाल भारती स्कूल पे पास है   जिसे जज करने सागर  से मॉडल & एक्टर  शशांक त्रिपाठी  या रहे है और काढिनेटर रेवा के मॉडल सौरभ नामदेव करेंगे

हुकुलगंज के सर्राफा व्यवसाय की हत्या के आरोपितों को परिजनों ने किया पुलिस के हवाल*

हुकुलगंज के सर्राफा व्यवसाय की हत्या के आरोपितों को परिजनों ने किया पुलिस के हवाल* वाराणसी के हुकुलगंज के सर्राफा व्यवसाई सतीश चंद्र सेठ की हत्या और लूटपाट के दो आरोपियों को शुक्रवार को उनके परिजनों ने जौनपुर जिले की केराकत थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम जौनपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गई है। खजुरी निवासी सर्राफा व्यवसाई सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज स्थित उनकी दुकान में मंगलवार रात हत्या कर बदमाश नकदी और जेवर लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, केराकत निवासी राजेश सेठ अपने भांजे प्रयागराज निवासी संदीप कुमार और दो अन्य साथियों के साथ सतीश चंद्र की दुकान में आया था। पहले से परिचित होने के कारण सतीश सभी को दुकान के भीतर ले गए। इस बीच जेवर देख सभी के मन में लालच आ गया। चारों ने मिलकर दुकान के पिछले कमरे में सतीश चंद्र के सिर पर धारदार औजार से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद लाखों रुपये मूल्य के जेवर लेकर चारों भाग निकले। पुलिस टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान

*पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी एफ आई आर मिलेगी सजा और देना होगा जुर्माना* *# हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलानआया है सामने पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत सीएम का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा । *बदसुलूकी करने वाले* *पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR ,नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही* _पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे...। _किसी स्थान पर ह...

बुजुर्ग महिला को फटे शॉल पहने देखकर चौकी प्रभारी ने तुरन्त स्वेटर का प्रबंध किया

  *चौकी प्रभारी पढुआ हनुमन्त लाल तिवारी का नेक कार्य* *बुजुर्ग महिला को फटे शॉल पहने देखकर चौकी प्रभारी ने तुरन्त स्वेटर का प्रबंध किया* आपको बताते चलें कि इस समय जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन की *पढुवा चौकी* में  एक ऐसा दारोगा तैनात है जो हर तरह से लोगों की हर संभव मदद के लिए हर वक्त तैनात रहता है ।आज दिनांक 27-12-2019 को तेलियार निवासी 55 वर्षीय मेंहरुन्निशा नाम की एक बुजुर्ग महिला चौकी पढुवा में प्रार्थना पत्र लेकर आयी जो कि ठंड से कांप रही थी और फटी शॉल पहने हुई थी।यह देखकर चौकी प्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी का हृदय दुःख से विह्वल हो गया और उस बुजुर्ग महिला के लिए तुरन्त स्वेटर  मंगवाकर उसको दिया और कहा कि आपकी मदद की जायेगी।पुलिस की इस दरियादली को देखकर उस महिला ने चौकी प्रभारी को आशीर्वाद दिया।इस नेक कार्य को सुनकर क्षेत्र के लोगों ने चौकी प्रभारी की खूब तारीफ की। चौकी प्रभारी द्वारा यह नेक कार्य आज पहली बार ही नहीं अपितु ऐसे कई प्रशंसनीय कार्य पहले भी किये जा चुके हैं जिससे कि हनुमन्त लाल तिवारी का नाम अखबार की सुर्खियों में बना रहता है

पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में बिनोर पुल के पास

पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में बिनोर पुल के पास कल भी बाघ देखा गया था और आज भी दोपहर के समय देखे गए बाघ और बाघिन लगातार आबादी के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक गजरौला नरेश कुमार कश्यप को आबादी के क्षेत्र में बाघ आने की सूचना प्राप्त होने पर मैं फोर्स के मौके पर पहुंचे और अपनी सरकारी गाड़ी से हूटर बजाकर एवं अपने स्टाफ की सहायता से बाघ को जंगल की तरफ काफी मशक्कत के बाद भेजने में सफल  रहे। तथा मौके पर मौजूद जनता के व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया। गाड़ी के शोरगुल से बाघ आबादी क्षेत्र से जंगल की ओर चला गया जिससे वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रभारी  निरीक्षक गजरौला द्वारा किये इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब सराहना की। तथा प्रभारी निरीक्षक ने माला रेंज के रेंजर साहब से टेलीफोन पर बात की और कहां की हाईवे पर आबादी वाले क्षेत्र में जाल लगाएं  जिससे कि आम जनता सुरक्षित रहे रिपोर्ट ज़ाहिद अली ब्यू

जब ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत करना शुरू कर दी इसके बाद

✍✍✍  *💥सड़क नहीं बनी सरपंच सचिव ने डकारे सात लाख 35हजार रुप ये*    *♦️ग्राम पंचायत मोहरवा 481( कोठार) (कोठार) पंचायत में जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई*   *♦️♦️सरपंच,रोजगार सहायक ,सचिव, पंचायत का कर दिया सत्यानाश*  *♦️♦️ग्राम पंचायत मे अधिकारी जांच करके चले गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं*  *♦️रीवा-  सिरमौर जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम ग्राम पंचायत मोहरवा 481( कोठार)  में लाखों का घोटाला होने के बाद जब ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत करना शुरू कर दी इसके बादकिसी तरह से  सिरमौर जनपद के आलाअधिकारी जांच के लिए ग्राम पंचायत गए लेकिन उनकी जांच पूरी भी ना हो पाई इससे पहले ही सरपंच प्रतिनिधि द्वारा सोची समझी साजिश का वह शिकार हो गए और वह जांच पूरी ना करके ग्राम पंचायत से वापस आ गए वापस आने के बाद महीना पुरा होने को चल दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ एवं कार्यवाही ना करके साफ-साफ यह पता चल रहा है कि सरपंच एवं जनपद के आला अधिकारियों की मिलीभगत तथा जिले के अधिकारियों की मेहरबानी सरपंच एवं सचिव पर खूब बरस रही है जिससे ...

तरह - तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है

*वेवस व लाचार गरीब महिला इंसाफ़ की लगा रही गुहार ||* *पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||* *रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||* *रामपुर नैकिन सीधी ||*          *मालुम हो कि बीते कल दिनांक से सोसलमीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, पोर्टल ग्रुपो मे एक गरीब व लाचार  महिला की वीडियो जमकर वायरल की जा रही है जिसमे उक्त वीडियो में गरीब महिला अशीष तिवारी का बार - बार नाम लेकर तरह - तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा ह एवं पुलिस महकमा के ऊपर भी कार्यवाही न करने का आक्षेप वीडियो में बोलती नज़र आ रही है पीड़ित गरीब महिला रामकली के नाम से जानी जाती है उस वीडियो में गुहार लगा - लगाकर आप बीती दुखड़ा सुनाया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत खड्डी चौकी सोन उस पार ग्राम कनकटी निवासी रामकली ने ग्राम के ही अशीष तिवारी का नाम लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है सच जो भी हो किन्तु गरीब महिला के साथ हुए अन्याय के खिलाफ जाँच स्पष्ट तौर पर होनी चाहिए जाँच उपरांत दोषी पाये जाने के ऊपर कानूनी कार्यवाही जो नियमन बनती है की जानी चाहिए यदि गरीब महिल...

रीवा प्रधान डाकघर लोगो को एक काम के लिए पूरे दिन भर लग जाते है काम मे

रीवा मप्र - भारतीय डाक विभाग रीवा प्रधान कार्यालय में यदि आपको IPO खरीदना है अथवा रजिस्ट्री करनी है तो शुबह 10:30 से लाइन में लगना पड़ेगा। यद्यपि पोस्ट से सम्बंधित अन्य सुविधाएं जैसे बीमा, बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट आदि भी जुड़ी हुई हैं लेकिन पोस्ट आफिस में पोस्ट करने से संबधित सुविधा सबसे आम है और रीवा के प्रधान डाकघर जैसी महत्वपूर्ण जगह पर मात्र एक क्लर्क को ड्यूटी में लगाया हुआ है जबकि अन्य खिड़कियां खाली पड़ी हुई हैं।   संलग्न फ़ोटो दिनांक 27 दिसंबर 2019.....

विद्युत विभाग का बढ़ता भ्रष्टाचार चरम सीमा पार

 आवश्यकता है  मध्य प्रदेश के  सभी  जिलों में= ब्यूरो चीफ  ,विज्ञापन प्रभारी , एवं रिपोर्टरों ,की  संपर्क करें  9424 9928 46 मध्य प्रदेश के  रीवा जिले के मऊगंज से 🌏📰आस्था की शक्ति समाचार📰🌏                   ▶मऊगंज विद्युत विभाग से बड़ी ख़बर  ▶भस्ट अधिकारियों की वजह से आम जनता परेशान  ✍ आजकल मऊगंज विद्युत विभाग के डी ई  ,बी पी शुक्ला टाइम पर ऑफिस में नहीं आते है मन मर्जी विभाग के लाइन मैन लोगो को परेशान करते है जब अधिकारियों के पास लोग अपनी व्यथा लेके पहुंचते है तो पता चलता है कि। अधिकारी अपने दफ्तर में 2 बजे एंट्री मारते और 4बजे के बाद उनका पता नहीं चलता है  मऊगंज के ए ई ,की तो बात ही अलग अगर उनके पास लोग अपनी समस्या सुनाने जाते है तो बो फोन में बात करते निकल जाते है और जाकर लाइन मैन प्रमोद मिश्रा के घर में चाय पानी करते नजर आते है और प्रमोद मिश्रा लोगो को अपनी गुंडई बताते है कि मै मऊगंज का डी ई से लेकर सब कुछ मै हूं लोगो की बिल मनमाना भेजी जाती है विद्युत विभाग मऊगंज 1 में...

युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाऐं संचालित की जा रही है

.. ✍ आवश्यकता है सभी जिलों में ब्यूरो चीफ एवं विज्ञापन प्रभारी तथा हर तहसील में रिपोर्टरों की संपर्क करें मोबाइल नंबर 9424 9946 पर   स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करेंगे कमिश्नर*    कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में स्वरोजगार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक 27 दिसंबर को दोपरह 12 बजे से आयोजित की गई है । यह बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।  परिक्षेत्र उद्योग कार्यालय के संयुक्त संचालक यू.बी. तिवारी ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाऐं संचालित की जा रही ह। इनकी प्रगति असंतोषजनक है। अत: कमिश्नर डॉ. भार्गव गहन समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले समस्त विभाग प्रमुख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिले में माफिया की पहचान कर उनका सूचीकरण किया जाय और उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय

  *माफिया के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें - कलेक्टर*     रीवा 26 दिसंबर 2019. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले के समस्त माफिया का तत्काल  सूचीकरण कर इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में माफिया की पहचान कर उनका सूचीकरण किया जाय और उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित होकर अपराध करने वाले, बदमाश एवं दबंग लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट में तुरंत शिकायत पेटी लगाकर आमजन से माफिया के विरूद्ध शिकायतें आमंत्रित की जाय। कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत पेटी में माफिया का नाम की सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे एवं नालों पर ग्रीन बेल्ट में निर्मित किये जा रहे भवनों एवं मल्टीस्टोरी का निर्माण करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाय।    बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, समस्त एसडीएम सहित जिला अधिकारी ...

गांधी स्मृति चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा बृद्धा मरीज के परिजनों के साथ बदतमीजी

💥 *संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में चल रही सरेआम जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी* रीवा,  ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा बृद्धा मरीज के परिजनों के साथ बदतमीज💥 *संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में चल रही सरेआम जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी* रीवा,  ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा बृद्धा मरीज के परिजनों के साथ बदतमीजी ना की गई हो यहां तक कि कई बार मरीजों के परिजनों को डॉक्टरों से मार भी खानी पड़ी पर मरीजों  के इलाज में कोई गड़बड़ी ना हो जाए इस भय से परिजन कभी शिकायत नहीं करते,इंसान के रूप में भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर,समाज सेवा करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के बजाय देखिए कैसे बदतमीजी कर रहे हैं हुआ यह कि जब युवा एकता परिषद के सदस्य विपिन सिंह व संजय सोनी सिलपरा निवासी नाजुक हालत में पड़ी एक असहाय महिला को लेकर उनके परिजनों के साथ संजय गांधी अस्पताल पहुंचे तब उन्हें शाबाशी की जगह डॉक्टरों ने उनसे तू तड़ाक में बात करते हुए गाली भी दी वही विपिन सिंह का कहना है कि ऐसा उनके साथ पहली...

यूपी का बदमाश जो चोरहटा थाना क्षेत्र में शराब पैकारी कर काट रहा फरारी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर आवश्यकता है सभी जिलों में विज्ञापन प्रभारी एवं ब्यूरो चीफ तथा रिपोर्टरों की संपर्क करें 9424 9928 46 पर आपको बता दें की रीवा में।चोरहटा थाना पुलिस के संरक्षण में पल रहे शराब पैकारो ने 3 दिन पूर्व  युवक की बाइक को किया था आग के हवाले अभी भी मौके पर पड़ी है बाइक लेकिन चोरहटा पुलिस ने नही लिया शिकायती आवेदन तक जिससे शराब पैकारो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह अब पीड़ित वाहन मालिक को गाली गलौज देते हुए घर मे घुसकर कर रहे हत्या करने का प्रयास पीड़ित शिकायती आवेदन लेकर लगा रहा वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर लेकिन नही हो रही कोई सुनवाई सूत्रों की मानें तो घटना में शामिल एक आरोपी है यूपी का हिस्ट्री सीटर बदमाश जो चोरहटा थाना क्षेत्र में शराब पैकारी कर काट रहा फरार  दिन भर आरोपी का थाने में बिना रोकटोक  आना जाना लगा रहता है फिर भी पुलिस आरोपी के बिरुद्ध नही कर रही कार्यबाही

मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति

   *_मातृ वंदना योजना  गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा_*  रीवा  मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्त   के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चा उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके। नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलाएं और धात्री माताएं जो एक जनवरी 2017 के पश्चात परिवार में जन्मे पहले बच्चे से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चे संबंधित समस्त गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं इसके लिए पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होंगे।

*सीएम - मंत्री साहब....सवाल तो पुछेगे जवाब देना होगा....कितनो की आवाज दबाओगे*

  भोपाल संस्करण...... ----------------------------  *नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार मे कर्मचारीयो की गुंडागर्दी,छात्र को छोटी सी बात पर पीटा ,...सवाल सरकारी विभाग मे इस तरह गुंडागर्दी छात्र की पिटाई क्या संदेश देती है...* *सीएम - मंत्री साहब....सवाल तो पुछेगे जवाब देना होगा....कितनो की आवाज दबाओगे मध्यप्रदेश के जिलो से संस्करण के प्रकाशन व खबरो,विज्ञापन,प्रतियों व...समाचार पत्र से जुडने के साथ ही ब्यूरो ,संवाददाता बनने के लिये , संपर्क करे*          *संपादक - उमेश मिश्रा आवश्यकता है सभी जिलों में ब्यूरो चीफ एवं रिपोर्टरों की संपर्क करें                    मो - 0 9424 99546

समय रहते सीएम कमलनाथ को पीसी शर्मा से सावधान रहना होगा।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनों को बांटी करोडों की रेवड़ी पीसी शर्मा से कमलनाथ को रहना होगा सावधान पिछले महिनों में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के कहने पर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नये बने   एनजीओ और छोटे-मोटे पत्र-पत्रिकाओं में सरकार की उपलब्धियों को लेकर फीचर्स का प्रकाशन किया गया। इन प्रकाशनों में करोड़ों रूपये का फजीवाड़ा किया गया। प्रकाशन एजेंसियों को लाखों रूपये का भुगतान जनसंपर्क विभाग से हुआ। इस खेल में सबसे दिलचस्प बात रही कि प्रकाशनकर्ताओं में लगभग 90 प्रतिशत लोग जनसंपर्क मंत्री के क्षेत्र के लोग थे। जबकि 25-30 बरसो से संचालित समाचार पत्र पत्रिकाओं को ना तो पिछला भुगतान हुआ और ना ही कोई बिज्ञापन जारी हो रहे सारा बजट कमीशन खोरी की भेट चढ़ पी. सी शर्मा और उनके गुर्गो की जेबे गर्म कर   रही और एक बड़ा पत्रकार समुदाय पैसे पैसे को मोहताज हो गए  मतलब साफ है कि पीसी शर्मा ने अपने क्षेत्र को लोगों को, कार्यकर्ताओं को ओवलाईज करने के लिए सरकार का करोड़ों रूपया बांटा। प्रकाशन करने वाले ये लोग न तो पत्रकार थे और न ही इनके एनजीओ थे। पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा कार्यकर्ताओं...

- पूर्व सैनिक के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर

*🛑*पूर्व सैनिक दलबहादुर सिंह के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग* *🛑*कांग्रेस नेताओं ने ए एस पी मऊगंज को सौंपा मांग पत्र**  *🛑* पूर्व में कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ मऊगंज एवं पेंशनर्स यूनियन मऊगंज का मिला था प्रतिनिधि मंडल* *🛑*देवतालाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध मामले को रखा ठंडे बस्ते में हत्या में पूर्व सैनिक की पत्नी और उसके प्रेमी पर परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप ** मऊगंज- पूर्व सैनिक के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही को लेक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा,जिला कांग्रेस महामंत्री यदुवंश मिश्रा ने ए एस पी मऊगंज गोपाल खांडेल को मांग पत्र सौंपा है। बता दें कि सेना से सेवानिवृत्त के बाद छठवें दिन  पूर्व सैनिक दल बहादुर सिंह निवासी ग्राम बिछरहटा थाना शाहपुर का शव देवतालाब में  सड़क पर पड़ा मिला था। जबकि ह्त्या करने के बाद हत्यारों ने योजनाबद्ध पूर्ण तरीके से बड़ी चालाकी से सड़क दुर्घटना साबित करने के लिए मोटर साईकिल के साथ शव को सड़क के किनारे फेंक कर चले गये थे। जिसका खुलासा पी एम रिपोर्ट  भी कर रही है। इस हत्या के बाद से मृतक पूर्व सैनिक के परिजन...

पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश , मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन

पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन भोपाल :   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ आज मिंटो हॉल में शासकीय तौर पर प्रदेश में पहली बार राजसी घरानों में प्रचलित उत्कृष्ट व्यंजनों पर केन्द्रित रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम एवं सांसद श्री नकुल नाथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिए प्रदेश में पर्यटन के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना राज्य शासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि मध्यप्रदेश की प्रोफाईल में बदलाव लाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में अपार संभावनाएँ है, पर उसके अनुरूप अपेक्षित विकास न होने के कारण हम अपनी उपलब्ध सम्पदा का यहाँ के नागरिकों और प्रदेश को लाभ नहीं दिला पाए। श्री कमल नाथ ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसस...

मध्यप्रदेश : बाघ विहीन पन्ना टाइगर रिजर्व अब है 55 बाघों का घर ,कई देश अब पन्ना मॉडल का अध्यन कर अपने देशों में बाघ पुनर्स्थापना का कर रहे हैं प्रयास..

भोपाल / पन्ना  :  मध्यप्रदेश में पन्ना-हीरा के लिये विख्यात पन्ना जिले ने बाघ पुन: स्थापना के सफल 10 वर्ष पूरे कर बाघ संरक्षण के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाई है। पिछले कुछ वर्षों में बाघविहीन हो चुका पन्ना टाइगर रिजर्व आज छोटे-बड़े मिलाकर कुल 55 बाघों का घर है। बाघ की अकेले रहने की प्रवृत्ति के कारण अब यह क्षेत्र भी बाघों के लिये छोटा पड़ने लगा है। कई देश अब पन्ना मॉडल का अध्ययन कर अपने देश में बाघ पुन: स्थापना का प्रयास कर रहे हैं। पन्ना के जंगलों में बाघ हुआ करते थे। इस वजह से वर्ष 1994 में टाइगर रिजर्व का दर्जा भी मिला था। फिर एक समय ऐसा भी आया, जब वर्ष 2009 में इस टाइगर रिजर्व में एक भी बाघ नहीं बचा। वन्य-प्राणी विशेषज्ञ और पन्ना के नागरिक यह स्थिति देख आश्चर्य चकित रह गए। मार्च-2009 में बाँधवगढ़ और कान्हा टाइगर रिजर्व से 2 बाघिन को पन्ना लाया गया। इन्हें टी-1 और टी-2 नाम दिया गया। इसके बाद 6 दिसम्बर को पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ लाया गया, जिसका नामकरण टी-3 किया गया। इस बाघ का पन्ना टाइगर रिजर्व में मन नहीं लगा और वह वापस दक्षिण दिशा की ओर चल पड़ा। हर वक्त सतर्क पार्क प्र...

मतदाता जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताएँ 5 जनवरी तक होगी आयोजित  

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय रीवा मध्यप्रदेश शासन समाचार -------- मतदाता जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताएँ 5 जनवरी तक होगी आयोजित  रीवा 26 दिसंबर 2019. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जायेगा। इस क्रम में सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के संबंध प्रतियोगिताएं महाविद्यालय स्तर तथा विद्यालय स्तर पर 5 जनवरी तक आयोजित की जा रही हैं। इनमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरूकता नारा लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं। सभी प्राचार्य 5 जनवरी तक अपने शिक्षण संस्थान में प्रतियोगिता आयोजित करके प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालें विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत करें। इन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।   उप जिला निर...