♦ *उज्वला योजना के नाम पर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी गौरी में मची लूट*
♦ *(म, प्र,) रीवा जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम गौरी मैं स्थित इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी में सेल्स ऑफीसर और एजेंसी मालिक के मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला*
♦ *दो वर्ष पहले हुआ उज्वला योजना का रजिस्ट्रेशन आज तक नहीं मिला लगभग 800 हितग्राहियो को सिलेंडर और चूल्हा*
♦ *उज्वला योजना के हितग्राहियों से 18 सौ रुपय नगद लिए और 1600सौ रुपये का कर दिए खाते में लोन
🔥 *सासन प्रशासन को गुमराह कर गरीब ग्रामीण महिलाओं को लगा चूना हुआ भारी भरकम भ्रष्टाचार*
✍ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के हनुमाना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरी में इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी के संचालक पूजा पटेल एवं सेल्स ऑफीसर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आलम चरम सीमा को पार कर चुका है
बता दें कि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीणों को उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का प्रावधान चल रहा था जिसका भरपूर अराजकता के साथ ग्राम गौरी के इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी के संचालक पूजा पटेल एवं सेल्स ऑफिसर की सह से 2017 से मनमाफिक भ्रष्टाचार चल रहा है जब जानकारी ली गई तो पता चला की गौरी एजेंसी के अंतर्गत लगभग 12,000 बारह हजार के आसपास उज्वला योजना के हितग्राही है जिसमें सभी हितग्राहियों से 17 सौ से 26 सौ रुपए प्रति कनेक्शन नगद लिया गया था और उसके बाद करीब 95 परसेन्ट लोगों के खाते में लोन भी कर दिया गया, जिसमें हितग्राहियों के सब्सिडी से पैसा कटता चला जाए पर जब हितग्राहियों के खाते में सब्सिडी नहीं जा रही थी तो इसकी पहल जोरो से हुई और करीब एक से डेढ़ वर्ष के बाद जब हितग्राहियों को यश वी की कॉपी दी गई तो पता चला कि 16 सौ रुपए सभी हितग्राहियों के खाते में लोन किया गया है
*1 वर्ष पूर्व से ऑनलाइन दिख रहा उज्ज्वला योजना का रजिस्ट्रेशन हितग्राही लगा रहे एजेंसी का चक्कर*
इसी पीरियड में जानकारी मिली कि करीब 2017 से कुछ उज्जवला योजना के हितग्राही एजेंसी के चक्कर लगा रहे हैं जब देखा गया तो पता चलता है कि लोगों का सालों पुराना रजिस्ट्रेशन हो चुका है पर एजेंसी मालिक के द्वारा वह गैस चूल्हा और सिलेंडर कहीं और बेच दिया गया और अगर ऐसा नहीं हुआ तो करीब आठ नौ सौ हितग्राहियों का सिलेंडर और चूल्हा एजेंसी मालिक एवं सेल्स ऑफिसर के बीच में गायब है जो कि हितग्राहियों को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ था कुछ लोगों ने 181 पर शिकायत भी की तो कुछ दिनों के बाद लोगों के के मोबाइल पर मैसेज आता है की आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है और इसके बाद भी लोगों को चूल्हा और सिलेंडर नहीं मिलता यह ग्राम गौरी इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी का कारनामा सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच का विषय है जांच होने पर क्षेत्रीय ग्रामीण हितग्राहियों का भला होगा और एजेंसी के मालिक के द्वारा जिस तरह क्षेत्रीय दलाल लगाकर उज्जवला योजना के हितग्राहियों को ठगा गया है तो करोड़ों का भ्रष्टाचार भी उजागर हो जाएगा शेष जानकारी हम आपको आगे उपलब्ध कराएंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें