*✍संवाददाता प्रद्युम्न शुक्ला रीवा✍*
*खबर है तो दिखेगी ख़बर से कोई समझौता नहीं*
*हनुमना बीआरसीसी एवं बी ई ओ मिलकर प्राथमिक पाठ शालाओं का कर दिए सत्यानाश*
*बीआरसीसी बीईओ की रिश्वत खोरी ने बच्चों का भविष्य हो रहा अंधकार में*
*शिक्षक हो शिक्षिका इनको नहीं पता अपने जिले के कलेक्टर का नाम
*शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्ना जागीर की शिक्षिका सुनीता कोल को नहीं पता राज्यपाल का नाम*
*✍पत्रकार का सवाल बीआरसीसी से✍*
बीआरसीसी महोदय क्या आपको पता है शिक्षिका सुनीता कोल को राज्यपाल का नाम नहीं पता अगर पता है तो आपने अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की क्या एसडीएम को आपने अवगत करवाया
*शिव कुमार शुक्ला बीआरसीसी हनुमना*
जब बीआरसीसी हनुमना को अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा शासकीय स्कूलों के शिक्षक ऐसे ही होते हैं मैं एसडीएम को अवगत नहीं करवाया आप ही एसडीएम को बता दो
*फिर बीआरसीसी का नंबर बंद❌*
शिक्षा का मंदिर माने जाने वाला आज पैसे से खेला जा रहा खेल शिक्षिका सुनीता कोल एम.ए. हिंदी साहित्य से है और राज्यपाल का नाम नहीं पता चीफ मिनिस्टर का नाम नहीं प्राइम मिनिस्टर का नाम नहीं पता बच्चों को क्या शिक्षा देती है यह शिक्षिका को नहीं पता
खासकर बीआरसीसी को अगर हनुमाना से नहीं हटाया जाता तो शिक्षा का स्तर 1 दिन शून्य होगा इसका जिम्मेदार सिर्फ हुआ सिर्फ शासन-प्रशासन होगी।
*सरकारी शिक्षिका आराम से स्कूल मे मेरा कोई कुछ नही कर सकता - बन्ना जागीर शिक्षिका*
*मध्यप्रदेश के राज्यपाल का नाम नही पता सिर्फ सैलरी से मतलब*
हनुमना अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्ना जागीर मे तेरह साल से पदस्थ हेड शिक्षिका सुनीता कोल से जब मध्यप्रदेश के नवीन राज्यपाल का नाम पुछा गया तो वो नही बता पायी जब उनकी योग्यता के बारे मे जानकारी ली गई तो वो बतायी एम.ए. हिन्दी साहित्य से की हुई है लेकिन साहित्य के बारे मे कुछ पता नही है उनसे जब कहा गया की आपकी शिकायत एसडीएम से की जायेगी तो शिक्षिका द्वारा बताया गया की वहा के कुछ शिक्षक बी आर सी सी हनुमना के किरायेदार है कुछ नही होगा शिक्षक और शिक्षिकाओं के हौसले इतने बुलंद है की उन्हे किसी भी आलाधिकरी उनका कुछ नही कर सकते।
*जिस किसी पत्रकार को शिक्षिका की वीडियो चाहिए उपलब्ध है मेरे पास ले सकते हैं*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें