सेवा सहकारी समिति हटवा डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा की मन मानी से किसान परेशान
सेवा सहकारी समिति हटवा के समिति प्रबंधक दिनेश तिवारी और डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा कर रहे किसानों को परेशान
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया इस समिति प्रबंधक और डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा दामाद ससुर हैं दोनों सगे संबंधी है जो मिलकर धांधलेबाजी कर रहे हैं किसानों के रजिस्ट्रेशन मैं धाधले बाजी हो रही है
मिली जानकारी के अनुसार किसान चंद्र मणि तिवारी हटवा चेक नंबर 1 बृजलाल पटेल बाली शेखर मिश्रा कृष्ण दत्त पांडे सच्चे लाल तिवारी बगैहा इनका इनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया और जिसका रजिस्ट्रेशन किया गया उसमें से कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी गेहूं कि खरीददारी तो की गई लेकिन उनके खाते में राशि ना डाल कर उनकी राशि अपने सांठगांठ वाले खाताधारकों के खाते में डाल दी गई और उन्हें गेहूं का भुगतान तो दिया गया लेकिन बोनस राशि से इन किसानों को हाथ धोना पड़ा लगभग 20000 की बोनस राशि का चपोद लगा किसानों का
मिली जानकारी के अनुसार डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा के सगे संबंधी दिनेश तिवारी समित प्रबंधक है जिसका दोज देते हुये आपरेटर पुष्पेन्द मिश्रा महीने महीने समित मे नही जाते और इनकी पेमेंट बनी रहती है इस जानकारी लेने पहूचे पत्रकारो ने अध्यक्ष से पूछा तो देखा कि महीने में 7 दिन कि हाजिरी थी और पेटेंट की माग पूरे माह कि है ग्रामीण लोगों की अपील है सासन से ऐसे ऑपरेटर को जल्द से जल्द हटाया जाए यहीं पर दूसरी बात सामने आ रही है कि इन की नियुक्ति सरकार की मंशा अनुसार भी नहीं है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें