*_संवाददाता विजय तिवारी रीवा की कलम से...._*
*_🛑महीने मे 2 दिन खुल रहा बगैहा राशन की दुकान ग्रामीण परेशान_*
*_➡️बगैहा कोटेदार रावेन्द्र मिश्रा ग्रामीणो के खिलाफ उगल रहा जहर_*
*_➡️सेल्समैन पर मेहरबान आलाधिकर नही हो रही कोई कार्यवाही_*
*_➡️बगैहा सेल्समैन को जातिवाचक गाली गलौज करने मे महारथ हासिल_*
*♦️रीवा- हनुमना*
जिले के हनुमना अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगैहा के पंचायत भवन मे स्थित सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा खुद को कमलनाथ सरकार समझ बैठा है जबकी ग्रामीणो द्वारा बताया गया की आज दिनांक 24/10 को सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा द्वारा सुबह 9 बजे से प्रतिदिन यह कहकर बुलाया जा रहा है की आज राशन मिलेगा जब सभी ग्रामीण इकठ्ठा होकर 9 बजे राशन की दुकान पर आ गये तो 4 बजे तक सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा वहा पर नही आया और दुसरे व्यक्ति से 4 बजे ग्रामीणो के पास ये कहने के लिये भेजता है की आज सर्वर नही है जबकी यह नियम सेल्समैन का प्रतिदिन का है एवं महीने मे सिर्फ 2 से 3 दिन ही दुकान को खोला जाता है और जब कोई ग्रामीण सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा से ये बात पूछने की हिम्मत करता है तो सेल्समैन द्वारा बोला जाता है की मै तुम्हारे बाप का नौकर नही हु जब मर्जी होगी तब दुकान खोलुगा नही तो नही खोलुगा मेरा कोई कुछ नही कर सकता तथा जतिवाचक शब्दो का प्रयोग करके गाली देता है एवं ग्रामीणो द्वारा बताया गया की इलेक्ट्रानिक काँटा का प्रयोग ना करके तराजू का प्रयोग किया जाता है जिसमे से जिसको 10 किलो राशन दिया जाता है तो वह राशन फिर 7 किलो ही निकलता है जबकी ग्रामीणो का कहना है की सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा के खिलाफ पुर्व मे एसडीएम मऊगंज एवं सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचारी सेल्समैन के समाने शासन प्रशासन दोनो ही नतमस्तक नजर आ रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें