*_अधिक्षीका के द्वारा छात्रावास में बटने वाले भोजन में किया जा रहा है गोलमाल_*
रीवा जिला के हनुमना तहसील अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास की अधिक्षीक सुषमा के द्वारा बच्चियों के भोजन में जमकर कमीशन खोरी चल रही है मिली जानकारी के अनुसार बच्चियों को मिल रहे सौंदर्य प्रसाधन एवं भोजन सामाग्री में काफी भ्रष्टाचार मचा हुआ है अधिक्षीका के द्वारा रखे गए सफाई कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही के चलते कैंपस के अंदर भारी भरकम गंदगी का माहौल बना हुआ है।
वही छात्रो के लिये रखे गए ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों से भी कहीं ना कहीं कमीशन खोरी की जाती जिससे साफ साफ नजर पता चल रहा है की पिछले सत्र में कमीशन के ही चक्कर में कुछ शिक्षकों के द्वारा ट्यूशन पढ़ाया गया था जिसके भुगतान का कमिशन न प्राप्त होने के कारण अधिक्षीका के द्वारा नहीं कराया गया मोके पर देखा गया की जहां 14 साल और 18 साल की बच्चियों रहती है वहां पर बाउंड्री के अंदर किसी भी तरह से पुरुष एलाऊ नहीं है कमीशन खोरी के चक्कर में अधीक्षक महोदय छात्रावास कैंपस के अंदर ही एक चपरासी को रखी हुई हैं और एक कर्मचारी जो कि अपने पूरे परिवार सहित रह रहे है स्थिति आसामान्य चल रही है पर पता नहीं कब एक बड़ी घटना सामने आ सकती हैं मगर अभी तक प्रशासनिक अधिकारी नजरअंदाज करते हुए दिख रहे हैं। या यूं कहा जाए कि इंतजार रहे है कोई बड़े हादसे का ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें