*_🛑प्राईवेट स्कूल मिसिरगमा का भ्रष्टाचार तेजी से बढता हुआ प्रशसान मौन_*
*_➡️शासन प्रशसान की आँखो मे धूल झोक रहा प्राईवेट स्कूल संचालक_
*_➡️प्राईवेट स्कूल संचालक छात्र- छात्राओ के साथ फीस के नाम पर कर रहा धोखाधडी_*
*♦️रीवा- हनुमना*
जिले के हनुमना अंतर्गत मिसिरगमा में संचालित प्राइवेट सरस्वती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में मिसिरगमा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है ज्ञात हो कि स्कूल संचालक एवं व्यवस्थापक आनंद मिश्रा पिता ब्रह्मदत्त मिश्रा निवासी मिसिरगमा के द्वारा बच्चों से भारी भरकम फीस के नाम पर रुपया लूटा जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में उनके खिलाफ शिकायत पत्र शिक्षा विभाग को दिया जा चुका है की स्कूल गलत तरीके से चलाया जा रहा है एवं बच्चों को लाने और ले जाने के लिए स्कूल वाहन में डाग्गा का प्रयोग किया जाता है जिसमें बच्चों को ठोस- ठोस के भरा जा रहा है विद्यालय हायर सेकेंडरी की मान्यता अनुसार कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है विद्यालय में देखा जाए तो ना ही पुस्तकालय है और ना ही योग्य शिक्षक तथा बताया जा रहा है की 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं में नियमित रुप से संचालित करने के लिये योग्य शिक्षक नहीं है बायो लैब फिजिक्स केमिस्ट्री लैब भी नहीं है विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की मैपिंग कर बीपीएल के तहत योजना का पैसा फीस के नाम पर लिया जा रहा है और शासन के साथ स्कूल संचालक के द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है तथा स्कूल संचालक के द्वारा ई जी एस स्कूल भगतपुरा एवं ए जी एस स्कूल मिसिरगमा में अमित डेयरी स्व सहायता समूह चलाया जाता है जिसमे बच्चों को सही तरीके से भोजन नहीं दिया जा जाता एवं शासकीय राशि का गवन किया जा रहा है तथा स्कूल संचालक के पास दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने के बावजूद भी बीपीएल में नाम है और शासन के खजाने को खाली करने के लिए करोड़पति लोग भी नए-नए तरीके आजमा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें