*आस्था की शक्ति न्यूज📰रीवा*
*✍_दीपक गुप्ता की कलम से-रीवा_✍*
*🔺घटिया निर्माण की सीएम से की जाएगी शिकायत*
*_▶सीतापुर और बदवार मार्ग मे फैला व्यापक भ्रष्टाचार प्रशासन ने साधी चुप्पी_*
♦:- मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एसआर मोहंती के निर्देशानुसार सीतापुर वदवार मार्ग जलदर से तमरा देश की ओर ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहा है जलदर से तमरा देश तक डामरीकरण का कार्य पहले से है बीच-बीच में रोड उखड़ जाने के कारण खराब थी जिसे ठेकेदार द्वारा पूरी रोड को उखाड़ कर घटिया तरीके से गिट्टी डाली जा रही है जिसमें आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है जबकि यह रोड जहां-जहां खराब है डामर का पैच लगाना चाहिए मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहाहै *पत्रकार दीपक गुप्ता* द्वारा सीतापुर जलदर से लेकर गौरा तक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि जहां रोड अच्छी है वहां भी बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल दी गई है एवं जेसीबी से खुदाई की जा रही है ठेकेदार द्वारा अच्छी रोड को भी खराब बनाकर फर्जी तरीके से राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है इसमें पीडब्ल्यूडी के अनुभाग के अधिकारी एवं जिले के अधिकारी मिले हुए हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें