*कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में ली राजस्व संबंधी बैठक, पटवारी को किया बर्खास्त
जिले में राजस्व संबंधी कार्यों को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव तहसील मुख्यालय में जाकर राजस्व अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं। आज उन्होंने तहसील मुख्यालय सिरमौर में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों में जिले में सुधार आए अतः सभी राजस्व अधिकारी तत्परता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यों में लगातार उदासीनता बरतने के आरोप में पटवारी हल्का खैरहन संतलाल निराला को बर्खास्त करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने तथा श्यामलाल कोल के विरूद्घ विभागीय जांच संस्थित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर माह तहसील मुख्यालय में बैठकें होगी तथा गत बैठक में जो लक्ष्य दिए जायेंगे उन्हें पूरा करना आवश्यक होगा। साथ ही कार्य न करने पर संबंधित के विरूद्घ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सिरमौर तहसील में दस हजार तरमीम, शत-प्रतिशत इस्तलाबी, सीमांकन के 100 प्रकरणों का निराकरण किये जाने सहित 11 कुर्की व 20 प्रकरणों में अतिक्रमण हटाये जाने का लक्ष्य एक माह के लिये दिया। कलेक्टर ने कहा कि 10 अतिक्रमणकारियों के विरूद्घ सिविल जेल के प्रकरण बनायें तथा प्रधानमंत्री किसान मैं 80 प्रतिशत लक्ष्य व भू राजस्व की 33% वसूली की कार्यवाही 1 माह में किया जाना सुनिश्चित करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें