खुशियों की दास्तां
नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस पाकर खुश हुई छात्राऐं..
आयोजित शिविर में जिले की 700 से अधिक छात्राओं को मिला ड्रायविंग लायसेंस
मध्यप्रदेश शासन जहाँ अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजनों को लाभांवित कर रहा है । सरकार द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में ही वचन पत्र में दिए अपने वचनों के अनुरूप योजनाऐं बनाकर उसे मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया है। इसी तारतम्य में महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राऐं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, उनके नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने हेतु19 नवंबर को शिविर का आयोजन नेता जी सुभाषचंद्र बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी में किया गया । जिसमें प्राप्त 710 आवेदनों में से 389 छात्राओं को आज आयोजित शिविर में लायसेंस बनाकर वितरित कर दिया गया तथा शेष का 20 नवम्बर को वितरण किया जाएगा।
ऐसी ही महाविद्यालय में बी.एस.सी. फाईनल ईयर में अध्ययनरत छात्रा भैरोगंज निवासी कु. भारती बघेल का भी नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस आयोजित शिविर में बना । जिससे वह अत्यंत प्रसन्न है। भारती बताती हैं कि नि:शुल्क लायसेंस हेतु सभी छात्राओं की भांति मेरे द्वारा भी परिवहन विभाग की वेवसाईट www.mptransport.org पर जाकर आनलाईन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र अपने विद्यालय में जमा किया गया । जिस पर मंगलवार 19 नवम्बर को महाविद्यालय में आयोजित लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस शिविर कार्यक्रम लायसेंस अथॉरिटी श्री शशि शुक्ला द्वारा मुझे मेरा लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस सौंपा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें