*💥*प्रशासन ने लगभग दो दर्जन शासकीय भूमि पर बने अबैध मकानों पर चलाया बुल्डोजर**
*👉*कार्यवाही में मऊगंज एस डी एम अपने अमले के साथ पुलिस व नगर परिषद का अमला रहा शामिल**
*👉*अबैध रूप से भूमि पर कब्जे की मंसा से बनी पंचासो झोपड़ीयों को किया खाक**
*👉*नगर परिषद के आवास में चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर*
मऊगंज(रीवा)- अबैध कब्जों को लेकर मऊगंज व हनुमना में बढ़ रहे तनाव और उससे हो रही काफी किरकिरी के बाद जागा प्रशासन ।
विगत दिनों अतिक्रमण कारियों द्वारा मांच खोहर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसका शिकार एस डी एम कार्यालय का चौकीदार परिवार हुआ था।
इस घटना के बाद राजस्व बिभाग के कान खड़े हुए और आज एस डी एम मऊगंज संस्कृति जैन के नेतृत्व में मऊगंज के मांच खोहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें तहसीलदार विजय सेन,नायब तहसीलदार, मऊगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ शामिल रहे वहीं इस कार्यवाही में नगर परिषद मऊगंज का अमल भी मौजूद रहा।
*👉*लगभग दो दर्जन मकान व झोपड़ीयों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर**
आज अतिक्रमण हटाने की इस प्रशासनिक मुहिम में लगभग 20 से 25 मकान व वहां पर बनी 50 झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया।
*👉*अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन दिखा सख्त**
सूत्रों से पता चला है कि मांच खोहर में लगभग 1 सैकड़े से ज्यादा अतिक्रमण हो चुके है।
जिसमे मऊगंज व उसके बाहर से आकर लोगों ने मकान बनाया वही देखा देखी और प्रशासन की निष्क्रियता की बजह से देखते देखते सैकड़ों अतिक्रमण कारियों ने शासकीय व निजी भूमि पर कब्जा कर लिया था।
लेकिन उसको हटाने को लेकर आज प्रशासन सख्त दिखा।
और अतिक्रमणकारी प्रशासनिक अमले व भारी पुलिस बल को देख दुबके रहे।
*👉*नगर परिषद में चल रहे फर्जीवाड़े की यहां भी दिखी तस्वीर **
आज हटाए गए अतिक्रमण में उस वक्त हड़कम्प मच गया जव लगभग 10 से अधिक अन्य वार्डो के स्वीकृति आवास अतिक्रमण स्थल पर बना लिए गये ।
आश्चर्य जनक पहलू यह है कि अतिक्रमण स्थल पर किसकी मंजूरी से आवासों ले आऊट किया गया और इसमे कौन कौन शामिल हैं ।
मऊगंज नगर परिषद मऊगंज में प्रधानमंत्री आवास में भारी फर्जीवाड़े की शिकायत है लेकिन भ्रस्टाचारियों पर जानकारी के बावजूद कार्यवाही नही करना उच्च अधिकारियों की भूमिका पर सवालिया निशान है।
अब देखना होगा कि इस फर्जीवाड़े व अतिक्रमण पर क्या कार्यवाही करता है।
**हनुमना तहसील में भी अबैध कब्जा नही हो रही कार्यवाही **
पैपखार बरांव फूल हरिचन्द्र सिंह आदि ग्रामों के निस्तार बाले तालाब पर अबैध कब्जा को लेकर वहां तनाव है। साथ ही बहुती ग्राम में भी निजी भूमि पर कब्जा भूमि स्वामियो के सीमांकन आवेदन को भी किया गया नजरंदाज राजस्व अधिकारी मौन किसी भी दिन यहां पर तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ा हादसा हो सकता है।**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें