सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुखबिर की सूचना पर सतना पुलिस ने डकैत सरगना साधना पटेल को

*ANS NEWS-दस्यु साधना पटेल गिरफ्तार*


सतना (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर (एएनएस) मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने 20,000 रुपये की इनामी दस्यु साधना पटेल (21) को रविवार को गिरफ्तार किया। उसका गिरोह मध्य प्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में सक्रिय था और लूट, डकैती एवं अपहरण के कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।


सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''मुखबिर की सूचना पर सतना पुलिस ने डकैत सरगना साधना पटेल क सतना जिले के चित्रकूट इलाके के कडियन के जंगलों से आज पकड़ लिया।''


उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की पुलिस की ओर से उसपर कुल 20,000 रुपये का इनाम घोषित था। इसमें मध्य प्रदेश की सतना पुलिस द्वारा घोषित 10,000 रुपये का इनाम और उत्तरप्रदेश की पुलिस द्वारा घोषित 10,000 रुपये का इनाम शामिल है।


इकबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साधना पटेल अपने गिरोह के साथ कडियन मोड के जंगलों में पुलिया के पास देखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने टीमें तैयार कर इलाके की घेराबंदी की। दबाव में आकर वह जंगल की तरफ भागने लगी लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।


उन्होंने कहा कि उसके कब्जे से एक 315 बोर की देशी रायफल, एक बिनडोरिया, चार जिन्दा कारतूस व 21 खाली खोखे के साथ-साथ दैनिक उपयोग की सामग्री से भरा एक झोला बरामद हुआ है।


इकबाल ने बताया कि उसके खिलाफ थाना मझगवां में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई।


उन्होंने कहा कि इस तरह से दस्यु साधना पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही मध्य प्रदेश के तराई क्षेत्र में सक्रिय एकमात्र महिला डकैत गिरोह का अंत हो गया।


इकबाल ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जनपद के रामपुर पालदेव की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के नयागांव थाने एवं मझगवां थाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी उसके खिलाफ डकैती, लूट, अपहरण जैसे कई संगीन अपराध एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।


उन्होंने कहा कि विगत एक माह में सतना पुलिस द्वारा साधना पटेल सहित कुल छह ईनामी बदमाशों को पकड़ने में सफल रही है। इनमें साधना पटेल गैंग के दो शार्प शूटर 10,000 रुपये का इनामी रवि उर्फ रिंकू शिवहरे तथा दीपक शिवहरे भी शामिल हैं। इन दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और इन्हें सतना जिले की नयागांव पुलिस ने पकड़ा था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...