*_कनौजा पंचायत में है माफ़िया का खौफ भ्रष्टाचार के मामले में कनौजा पंचाय है अव्वल_*
*_जांच करने गए अधिकारियों पर हावी रहता है माफिया_*
*_बिना पुलिस फोर्स के नही हो पाती विभागीय जांच बीते दिनों जांच करने पहुचे जनपद सीईओ से असामाजिक तत्व ने की थी अभद्रता_*
रीवा जिले का ग्राम पंचायत कनौजा में है दबंगों का कब्जा सरपंच व सचिव के इशारों पर असामाजिक तत्व रहते है हावी विभागीय जांच करने के दौरान बाधा उत्पन्न करते हैं।
ग्राम पंचायत कनौजा के पंचायती कार्य दबंगों एवं सरहंगो के हवाले ग्रा. या. से. के कार्यपालन यंत्री के द्वारा दिनांक 31/10/19 को निरीक्षण के दौरान जिस पुलिया को तकनीकी एवं घटिया निर्माण सामग्री के आधार पर जांच होने तक निर्माण कार्य रोकने की बात कही गई । लेकिन इसके बावजूद कनौजा पंचायत के दबंगों द्वारा जिनके ऊपर कई आपराधिक प्रकरण थाने मे दर्ज है । दिनांक ०३/11/19 को रीवा जनपद कार्यलय के अधिकारी से जांच स्थल में सरहंगई करते हुऐ निर्माण कार्य करवाते रहने की बात कही गई । वही ग्राम कनौजा के निवासी ने बताया कि की हम भ्रमित एवं ठगा सा महसूस कर रहें है। विचारणीय बात है कि आज के लोकतांत्रिक शासन मे भी न अधिकारियों की चल रही है और न ही जनता की प्रशासन मूकदर्शक बन जनता के साथ हो रहे छल का आनंद लें रहा है। डर इस बात का है कि सब कुछ जानते हुए भी जब शासन अपराधियों के खिलाफ सहयोगात्मक रवैया अपनाता है तो जनता में आपराधिक पृवित्त बढ़ती है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि सरहंगो का मनोबल न बढ़ाते हुए प्रशासन को त्वरित ठोस कदम उठाए जाएं वरना जनता का आक्रोश विद्रोह बदलते देर न लगेगी और सभी को सरहंग बनना पड़ेगा जिससे आरजकता का वातावरण तैयार होगा जो भयावह है । वही उपसरपंच लक्ष्मण को दबंग जानवी के द्वारा जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं , उपसरपंच ने सरपंच पर लगाया पंचायत की आलमारी को अपने नात रिश्तेदारों को देने का आरोप ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें