*_✍अमर मिश्रा की कलम से....✍_*
*_मड़वा सरपंच व सचिव ने किया जमकर घोटाला_*
*_भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं किये पार लगा दी घोटालो की झड़ी*
रीवा जिले के ग्राम पंचायत मडवा का नया भ्रष्टाचार आया सामने पी सीसी सड़क निर्माण में पैसे का कर लिया गया गमन सरपंच सचिव के द्वारा पीसीसी सड़क का नही कराया गया अब तक निर्माण , प्रधानमंत्री सड़क से संपत लोनिया के घर तक
जिसकी लागत 4,81000 रू. अप्रूवल डेट 14/ 4 /2016 पीसीसी रोड प्रधानमंत्री सड़क से संपत लोनिया के घर तक ग्राम पंचायत मडवा ग्राम मडवा मेजरमेंट 170 मीटर तकनीकी स्वीकृति विवरण स्कीम 22 डिटेल महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एंड विकास योजना टोटल अमाउंट 4,81000 कार्य की स्थिति अभी भी प्रगति पर हैं बिना कुछ कार्य किए ही 3,00000 रुपये पंचायत के खाते से मड़वा सरपंच पुष्पेंद्र पटेल और सचिव शिवेंद्र मिश्रा ने निकाल ली है और सड़क का निर्माण आज दिनांक तक नहीं कराया गया है इन दोनों का भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका सरपंच और सचिव ने पूरे मडवा में व्यापक भ्रष्टाचार किया है अधिकारियों को इसकी तुरंत जांच करके भ्रष्टाचारी सचिव शिवेंद्र मिश्रा व सरपंच पुष्पेंद्र पटेल के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें