*🛑*गोपालन पुरस्कार समारोह संपन्न*
*🛑पशु चिकित्सालय मऊगंज में गोपालन पुरस्कार वितरित*
रीवा (मऊगंज )
कृष्ण भगवान की मूर्ति पर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरू हुआ। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपालन पुरुस्कार समारोह पशु चिकित्सालय मऊगंज में संपन्न हुआ। देसी गाय एवं भैंसों के अधिक से अधिक दूध देने वाले जानवरों को पुरस्कृत किया गया जिसमें मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों से गांव एवं भैंस सेवकों को प्रोत्साहित करना एवं ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन करना मुख्य उद्देश्य है भारतीय देसी नस्ल के गोवंश एवं भैंस बंसी जानवरों को अधिक से अधिक दूध की पैदावार करना एवं गोवंश पालकों को आय का साधन बनाना मुख्य लक्ष्य है यह पुरस्कार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर में होता है ।
प्रथम पुरस्कार ₹10000
द्वितीय पुरस्कार ₹7500
तृतीय पुरस्कार ₹5000
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुनिश्चित है जो गोवंश पलकों के खाते में सीधा शासन द्वारा जाएगा
*गौ वंश* प्रथम पुरस्कार
शैलेंद्र त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 07 मऊगंज
द्वितीय पुरस्कार सुभद्रा तिवारी पत्नी राम पुनीत तिवारी ग्राम नंदनपुर
तृतीय पुरस्कार राघवेंद्र प्रसाद गुप्ता वार्ड क्रमांक 05
*भैंस पालन*
में प्रथम पुरस्कार गिरिराज प्रसाद पाण्डेय वार्ड क्रमांक 15 घूरेहटा द्वितीय पुरस्कार पार्वती पाल उमरी श्रीपद
तृतीय पुरस्कार प्रभा पाल उमरी श्रीपद गोवंश पलकों में जानवरों की किस्म देसी मुर्रा भैसो में है गायों में गिरी देसी साहिवाल देसी आदि सम्मिलित है। गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता गोवंश एवं भैंस पर आधारित है इन जानवरों के लिए कुल गोवंश के लिए कम से कम 4 लीटर दूध निर्धारित है एवं भैंसों के लिए 6 लीटर दूध का ही मापदंड बनाया गया है। गोपालक का मुख्य आधार ग्रामीण स्तरों तक पशुपालन एवं भैंस पालन को प्रोत्साहित करना एवं ग्रामीणों स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन करना साथ ही गोपालको की आय का साधन बनाने का मुख्य लक्ष्य ह।ै इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस के मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि राम पुनीत तिवारी पूर्व सरपंच अमो खर एवं कांग्रेस जिला महामंत्री मऊगंज इनके अलावा कृषि विस्तार अधिकारी हरेंद्र सिंह पटेल पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी जेल साकेत मऊगंज अशोक मिश्रा एफ ओ मऊगंज प्रेम लाल साहू ए व्ही ओ मुख्य रूप से रहे उपस्थित इसके अलावा सैकड़ों किसान एवं पशु पालक भी उपस्थित रहे।सभी पशुपालक पुरस्कृत गोवंश पलकों को मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा गोवंश पलकों को एवं विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया ।उक्त कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रविकान्त पाण्डेय पकरा द्वारा किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें