*_🛑हनुमना पुलिस की सह पर खुलेआम घूम रहा अपराधी_*
*_➡️गिरफ्तार करने से कतरा रही हनुमना पुलिस_
*♦️रीवा- हनुमना*
जिले के हनुमना थाना पुलिस आपराधिक प्रबित्तीयो के लोगो को बढावा देने मे पुरा सहयोग करने से पीछे नही हट रही है ताजा मामला हनुमना थाने का है जहा पर गैरजमानतीय गिरफ्तारी के आरोपी विद्यनिवास मिश्रा पिता भाईलाल मिश्रा निवासी मिसिरगवां थाना हनुमना करने वाला है जो की पुर्व मे वृहताकार सहकारी समिति मे विक्रेता के पद पर पदस्थ था जो की एक वर्ष पुर्व खाद्यान्न वितरण मे 241000 रुपये का घोटाला प्रशसान की नजर मे आया था जिसकी जॉंच पूरी होने के बाबजूद अपराध दर्ज हुआ जिसमे से अपराध क्रमांक 260/18 दिनाक 01/02/18 के बीच अपराध 409 भ.दं.वि. एवं 3/7 ई.सी. एक्ट के तहत दिनाक 10/08/18 को अपराध पंजीबद्ध किया गया था लेकिन आज दिनांक तक अपराधी पुलिस की नजर के सामने आवागमन बना रहता है एवं हनुमना पुलिस गिरफ्तार करने से कतरा रही है और अपराधियो को हनुमना थाना प्रभारी का सहयोग लगातर मिलना इस बात को साफ तौर पर जहीर करता है की थाना प्रभारी के संरक्षण मे अपराधी अपराधो को बढावा देने मे लिन है एवं थाना प्रभारी हनुमना निद्रा मे लिन बैठे है थाना प्रभारी के द्वारा अपराधियो को दिया गया संरक्षण आपराधिक व्यक्तियो के मनोबल को बढावा देने मे कोई कोर कसर बाकी नही है जिस कारण अपराधी विद्यनिवास खुलेआम पुलिस के सामने घूमता हुआ नजर आ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें