♦ *म.प्र.के रीवा जिले से बड़ी खबर*♦
*रीवा जिले के हनुमाना थाना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान मिसिरगंवा*
🔥 *हनुमाना थाने की लाचार कानून व्यवस्था खुलेआम घूम रहा अपराधी*
✍ *गरीबों के खाद्यान्न में भ्रष्टाचार फिर भी प्रशासन मौन
♦👉आपको बता दें कि हनुमाना थाने से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मर्यादित सेवा सहकारी समिति मिसिरगंवा के अधिनस्थ शासकीय उचित मूल्य की दुकान मिसिरगंवा के सेल्समैन रहे विद्यानिवास मिश्रा पिता भाई लाल मिश्रा.विगत 1 वर्ष पूर्व गरीबों के खाद्यान्न में से करीब 3 माह का खाद्यान्न कालाबाजारी करके हजम कर गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारी से की गई एवं उच्च अधिकारी के द्वारा जांच में फूड इंस्पेक्टर आदित्य दहिया के द्वारा कार्यवाही करते हुये जिसमें करीब दो लाख की रिकवरी सेल्समैन के ऊपर डाली गई एवं भारतीय दंड संहिता धारा 409 के तहत f.i.r. कर मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया था
*जोकि एक गैर जमानती धारा के तहत कार्यवाही हुई थी*
पर आपको बता दें कि दिलचस्प बात तो यह है कि अपराधी पूर्व सेल्समैन विद्यानिवास मिश्रा आज भी खुले बाजार में पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर घूम रहा है इसको पुलिस प्रशासन की उदासीनता कहें या लाचार कानून व्यवस्था या कि अपराधी की तानाशाही जिसको देखकर यह प्रतीत होता है की ऐसे अपराधियों के सामने हनुमाना थाना प्रभारी की कानूनी व्यवस्था ठप हो चुकी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें