*⛔*मऊगंज की बेलगाम पुलिस द्वारा लेन देन कर फरियादियों पर ही जुल्म ढाना जारी **
*⛔*फरियादियों ने कहा ए एस आई द्वारा मारपीट से गाल में लगी चोटएवं कपड़े फटे जिसे रखवा लिया थाना में **
*⛔*एक पक्षीय कार्यवाही पर थाना प्रभारी मऊगंज ने कहा कहने के बाद बाद भी निर्देशों की अनसुनी किया ए एस आई पाण्डेय **
मऊगंज- रीवा पुलिस अपनी गुंडई के लिए काफी पहले से ही ख्याति लब्ध है वरिष्ठ अधिकारीयों की संबेदनहीनता के चलते इस गम्भीर मर्ज से मऊगंज थाना भी सदैव प्रभावित रहा बेगुनाहों को प्रताड़ना अपराधियों को पुलिस बरदहस्त से अराजकता को बढ़ावा मिला वही लगातार चोरी की बारदात होती रही एक भी धरपकड़ नही होना बीट प्रभारियों का चोरों से सांठगांठ को दर्शाती है।
आज उसी तरह का पुलिस प्रताड़ना का एक मामला मऊगंज थानांतर्गत दुवगवां दुवान गांव का है जिस का पहले भी पुलिस थाना में मामला पहुंच चुका है। इस जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में भी विचाराधीन होने की खबर है।
आज फिर मारपीट की इस घटना के बाद थाना मऊगंज में रिपोर्ट लिखाने गये दो युवक अभय द्विवेदी पिता ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं प्रवीण द्विवेदी पिता जनार्दन द्विवेदी के साथ पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते अवनीश द्विवेदी अजय द्विवेदी के साथ 04 और लोग मारपीट करने घर पहुंचे जिससे युवकों को हल्की चोटे भी आई लेकिन इसी बीच हल्ला गुहार के बाद लोग इकठ्ठे हुए और बड़ा बिबाद टल गया लेकिन जब अपने साथ घटिया इस घटना की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे दोनो नवयुवको की ए एस आई पाण्डेय से मिले तो पाण्डेय जो की पहले से दूसरे पक्ष से मिले हुए हैं उन्होंने दोनो की धुनाई कर दी जिसमे इनके कपड़े भी फट गये है। और इन्ही के खिलाफ 151 का प्रकरण दर्ज कर दिया।।
थाना प्रभारी अनूप सिंह से जब इस मसले में पूंछा गया तो उन्होंने कहा की जानकारी मिलने पर हमने दोनो पक्षों के बिरुद्ध प्रकरण दर्ज करने को ए एस आई पाण्डेय से कहा था लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया है।
अपनी रिपोर्ट पर कार्यवाही नही होने और प्रताड़ना के इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष एस डी ओ पी मऊगंज के पास पहुंचा।
लेकिन उन्होंने भी इसको गम्भीरता से नही लिया है।
जिससे पीड़ित पक्ष हताश व भयग्रस्त है।
लम्बे अर्से से हो रहे इस तरह बिबाद के बाद पुलिस को चाहिए दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनी चाहिए थी।
लेकिन जिस तरह से मऊगंज पुलिस में कानून व्यवस्था बिगाड़ने में पुलिस कर्मी जुटे हैं।
उससे अपराधीयों को बल मिलेगा।
मऊगंज में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतें मिलने पर भी कार्यवाही नही होने से आये दिन बेगुनाहों को सजा भुगतनी पड़ रही है।
लेकिन लोगों में आशा की किरण उस वक्त जागृति हुई थी जब पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा आते हुए पुलिस की कार्यशैली में सुधार कि कवायद शुरु की गई लेकिन उसका असर मऊगंज पुलिस में नही दिख रहा है। क्योंकि जब अपने थाना प्रभारी की ही बातों को उनके अधीनस्थ अनसुना कर रहे हो तो सबकुछ बखूबी समझा जा सकता है।
इस तरह की बढ़ रही घटना से लोगों में आक्रोश कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि अब्दुल कयूम सिद्दीकी
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी पूर्व विधायक प्रतिनिधि शेखमुखतार सिद्दीकी ने एस पी मऊगंज से दोषी ए एस आई के खिलाफ कार्यवाही की मांग ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें