♦सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों से भगवान भरोसे है मरीजो की जान--
👉डॉक्टर के इंतजार में खड़े रहे मरीज डॉक्टर रहे नदारत ++++++++++×++++++++
🔺मऊगंज(रीवा)- एक बार फिर मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नही मौजूद होने का मामला सामने आया है। इन दो दिनो में ओपीडी के वक्त एक दिन दो आयुष चिकित्सक श्री शुक्ला व डॉक्टर बन्दना मिश्रा व कल सिर्फ आयुष चिकित्सक बन्दना मिश्र के हबाले मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र रहा जहाँ पर काफी संख्या में मरीज डाक्टर के इंतजार में बैठे रहे। जिसमे मासूम बच्चे व बृद्ध घबराहट में दिखाई पड़े।
वैसे भी दशकों से चिकित्सको व आवश्यक सुबिधा के अभाव में इलाज के लिये आने बाले मरीजो की जान भगवान भरोसे है।
इस चिकित्सालय की उपेक्षा की बजह सेअभी कुछ दिनों पूर्व लेबर रूम गिरने का मामला सामने आया लेकिन समय अच्छा था कि उस दौरान वहां कोई भी मौजूद नही था।
इन सबके बीच मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र की एक बार फिर बदहाली की तस्वीर उभरकर सामने आई है जो कि यहां के लिए बेहद चिंताजनक है।
इस समय वायरल बुखार मलेरिया, हैजा के शिकार लोगों की काफी भीड़ है तब इस स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया कि यहाँ पदस्थ डॉक्टर आर एन शर्मा खुद गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं इस बजह से उनकी मरीजों को जितनी सेवा मिल जाय उसे काफी कह सकते है।
लेकिन सारी हदें तो तब पार हो जाती है जब बी एम ओ बाहर होते हैं और ओ पी डी के वक्त पर डॉक्टर धडल्ले से शासकीय आवास पर औषधालय चलाते देखे जा सकते हैं।
इससे शासन प्रशासन के स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर सुधार के प्रयासों को भलीभांति समझा जा सकता है।
इन हालातों के बीच गरीव बेबस मरीजो का यहां पर कैसे होगा इलाज जब यह स्वास्थ्य केंद्र ही हो गया हो लाइलाज।।*प्रेस पत्रकार संघ अध्यक्ष उमेश मिश्रा*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें