*सोनौरी चौकी अंतर्गत दबंगो का आतंक, पुलिस का नही है भय
पीड़ित द्वारका प्रसाद केशरवानी एवं उसकी पत्नी सुनीता केशरवानी द्वारा बताया गया की वह सोहागी थाना के सोनौरी चौकी अंतर्गत ग्रा. नौढ़िया में रहते हैं जहाँ मोनू तिवारी नाम का व्यक्ति गांव में अवैध कट्टे के दम पर आतंक मचा कर रखा हैं और आए दिन किसी ना किसी से मारपीट और विवाद करता रहता हैं जिससे गांव में दहसत का महौल रहता हैं एवं बीते 5 नवम्बर को मोनू तिवारी पिता जयकृष्ण तिवारी निवासी नौढ़िया द्वारा पीड़ित द्वारका प्रसाद केशरवानी और उसकी माँ एवं पत्नी पर लाठी डंडे से हमला कर सभी लोगों को घायल कर दिया हैं आपको बता दे कि द्वारिका प्रसाद केशरवानी ग्रा० नौढ़िया में अपने छोटे से परिवार के साथ रहता है, मामला बिजली के कनेक्शन का हैं, पीड़ित ने बताया कि वह बिजली के पोल से नये कनेक्शन के लिये तार लगा रहा था उसी बीच वहाँ पहुंचे मोनू तिवारी उससे गाली-गलौच और मारने लगा बीच बचाव करने आई उसकी माँ व पत्नी को दौड़ाकर पीटा जिससे पीड़ित के कान व उंगली और पत्नी के पैर पर गंभीर चोटे आई और माँ भी घायल हुई हैं। मोनू तिवारी इसके पहले भी बीते सितम्बर को पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका हैं जिसकी सूचना सोनौरी चौकी में दी जा चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ढीले कार्यवाही किये जाने से उनका दबंगई चरम सीमा पर हैं। मोनू तिवारी से पुलिस प्रशासन डरती है इसलिये कोई कार्यवाही नही की गई ऐसा पीड़ित का मानना हैं। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस प्रशासन से उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आग्रह किया हैं ताकी गांव भय मुक्त हो सकें एवं उसके अवैध कट्टे को जप्त करने का पुलिस के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया हैं। सोनौरी पुलिस द्वारा मामले पर धारा 294, 323, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल जी के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट आने पर धराए बढ़ाई जा सकती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें