*_✍अमर मिश्रा की कलम से...✍_*
*_भ्रष्टाचार में उतारू हुए छिरेहटा सरपं ,उप सरपंच व सचिव प्रभारी blo_*
*_नही है अधिकारियों का खौफ_*
*_दूसरे वार्ड के रहवासियो का अपने वार्ड से नाम काटने में कर रहे हैं आनाकानी_*
रीवा जिले के छिरेहटा सरपंच व सचिव हरि कृष्ण नारायण पांडेय प्रभारी blo के द्वारा नही काटा जा रहा है वार्ड 20 के रहने वाले निवासी रामनिवास कुशवाहा (मिठ्ठू) का नाम जो कि उपसरपंच वीरन कुशवाहा का भाई है रामनिवास कुशवाहा ( मिठ्ठू ) ग्राम नीगा वार्ड 18 से 20 साल पहले जा चुका है वार्ड 20 में और पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहा है वार्ड 20 में पंचायत छिरेहटा ग्राम नीगा वार्ड 18 के ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति लगाने के बाद भी सरपंच संतोष और उनके लड़के अनुपम सिंह , उपसरपंच वीरन कुशवाहा , सचिव हरिकृष्ण नारायण पांडेय प्रभारी blo लगे है जबरजस्ती वार्ड 20 के निवासी यानी अपने भाई परिवार का नाम वार्ड 18 में जोड़ने में । जब इस संबंध में उपसरपंच वीरन कुशवाहा से बात की गई गई तो उपसरपंच का कहना है कि मेरे भाई परिवार रिश्तेदार का नाम वार्ड 18 में जुड़ा है जुड़कर रहेगा चाहे वह किसी भी वार्ड में निवास करता हो , और देखता हूँ कौन रोकता है नाम जोड़ने से । वही सरपंच ,उप सरपंच व सचिव अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है । क्या जिले के अधिकारियों ने सरपँच और उपसरपंच को इतना बड़ा पावर दे दिए हैं कि जिनका नाम जोड़ना हो जोड़ दो और काट दो चाहे वह मतदाता किसी भी वार्ड का निवासी हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें