*विजय तिवारी*
*साहब, जानवरो को भी दर्द होता है गाय का कटा मिला दो पैर*
*रीवा*
शाहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत माजनमनिकराम के मुनवा तलाब के निकटतम बनी आंगनवाड़ी केंद्र के पास आज 1/6/2019 सुबह 8:10 मिनट पर एक गाय विषम पारिस्थित मे मिली जिसके दोनो पैर कटे हुए थे और बेजुबान गाय की आवाज सुनने के लिये कोई नही था वहा से गुजर रहे *संवाददाता विजय तिवारी* की नजर जब गाय पर पड़ी तो उन्होँने वहा के ग्रामीणों से सहायता मागी वहा पर मौजूद (राजू द्विवेदी निवासी बैरिहा) ने पूरी सहायता की और गाय का प्राथमिक उपचार किया गया जब गौसेवा सांस्थान के ट्रोल फ़्री नम्बर पर कॉल किया गया तो नम्बर बंन्द बताने के कारण कॉल नही लगा पाया रीवा के गौसेवक के पास कॉल करके इस बारे मे बताया गया तो उनके द्वारा जबाब मे बोला गया की ठीक है ग्रामीणो को बोल दिजीये की वो उपचार करे लेकिन वहा पर कोई आलाआधिकरी सहायता के लिये नही पहुँचे गौसेवा के नाम पर एक मात्र भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है जब पर आस पास के ग्रामीणो को सूचीत किया गया तो ग्रामीण इकठ्ठा होने लगे जब ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक निलेश शुक्ला को कॉल किये तो उन्होने बोला की हम दो बजे के बाद ही आ पायेगे आप जाकर हॉस्पिटल से दवाई ले लिजिये तकरीबन बारह बजे जब अक्रोशित ग्रामीण हॉस्पिटल पहुचे तो हॉस्पिटल बन्द पाया गया ग्रामीणो का अक्रोश बढ़ता गया फिर डायल 100 को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस आई भी तो तीन घन्टे लेट इन सब के बारे मे जब शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिह को सुचित किया गया तो वो किसी सिपाही के पास कॉल करके वहा पर डॉक्टर को लेकर जाने को कहा लेकिन घटना स्थल पर मौके पर कोई नही पहुचा जिससे ग्रामीणो मे अक्रोस बना रहा फिर ग्रामीण खुद उपचार किये और ट्रैक्टर की ट्रली से लेकर उपचार के लिये वहा से रवाना हो गये पैर काटने वालो का अभी तक कोई पता नही चला ।।
*जब सही मौके पर सहायता नही प्राप्त होती तो फिर गौसेवा के नाम पर सरकार द्वार करोड़ों रुपये खर्च क्यूँ किये जाते है*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें