*✍दीपक गुप्ता की कलम से-रीवा✍*
*_🛑अधिकारियो के दबाव के कारण चौकी से ससम्मान निकला अपराधी_*
*_➡️आलाधिकरी आरक्षक पर केस वापस लेने का बना रहे दबा परेशान आरक्षक_*
*_➡️अपराधियो के द्वारा आरक्षक के ऊपर पुर्व मे हो चुका है हमला_*
*♦️रीवा- हनुमना*
जिले के शाहपुर थाना अन्तर्गत आने वाली खटखरी चौकी मे पदस्थ आरक्षक पंचम प्रजापति पर पूर्व मे पंकज उर्फ आकाश गुप्ता पिता राधे गुप्ता निवासी खटखरी ने मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे अपराध क्रमांक 202, 19 का अपराधी है जिसमे आरक्षक 510 पंचमलाल प्रजापति ने 25/10/19 रात्रि को अपराध दर्ज करवाया था
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक- खटखरी चौकी प्रभारी एवं एक अन्य आरक्षक ने मिल कर 06/11/19 को बीती रात्रि अपराधी को गिरफ्तार कर चौकी ले गये लेकिन कुछ ही समय बाद नेताओ से लेकर अधिकारियो तक के फोन कॉल आना शुरु हो गये जिस कारण अपराधी को ससम्मान छोड़ दिया गया अपराधी को ऐसे छोड़ना साफ तौर पर पुलिस महकमे को घेरे मे लेता है एवं अपराधी खुलेआम खटखरी बाजार मे घूमते हुये नजर आ रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है अपराधियो के हौसले जब इतने बुलंद होगे तो आये दिन आरक्षक का खून भी होने की सम्भावना है आखिर इसकी जिम्मेदारी फिर किसकी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें