🔥 *रीवा जिले के हनुमाना जनपद से बड़ी खबर*
🔥*जिला पंचायत सीईओ
की कार्यशैली पर खड़े हुए कई सवाल*
🔥 *आखिर क्या है परिस्थिति जो कि 27 अगस्त 2019 से अब तक जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही मनचले सरपंच और सचिव के प्रति उदासीन रही है*
🔥 *करोड़ों रुपए का घोटाला उपयंत्री की मिलीभगत से किए सरपंच एवं सचिव*
🔥 *जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ के सरपंच व सचिव के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार व फर्जीवाड़े पर कार्यवाही**
हनुमना (रीवा)-✍ आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गये दोषी ग्राम पंचायत हटवा निर्भय ना में हुए भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा पर जनपद पंचायत हनुमना के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने 07 बिंदुओ की शिकायत के पश्चात के पी सिंह खण्ड पंचायत अधिकारी रामदास राय को जांच सौंपी गई थी। जिसमे इन जांच अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच शांति देवी साकेत के विरुद्ध पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 व 92 के तहत प्रकरण चलाए जाने और सचिव सर्फराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं निलंवन की कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें